Connect with us

देश-विदेश

*संक्रमण के संदेह में सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ 36 साल का व्यक्ति, मुंबई में चौथा मामला*

Published

on

SHARE THIS

मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती करवाया गया है। यह मुंबई में इस तरह का चौथा मामला है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण मुंबई के ताड़देव निवासी व्यक्ति को कस्तूरबा अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की जांच के बाद संभावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए पिछले हफ्ते 3  व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों को 25 जनवरी को एहतियाती तौर पर भर्ती करवाया गया। दरअसल चीन में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं और इसके चलते वहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी के मद्देनजर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 19 जनवरी से 2,700 यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) हो चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक इस तरह के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है। चीन में जिस वायरस से संक्रमित होकर लोगों की जान जा रही है, वह इससे अलग किस्म का है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, हांफना जैसे लक्षण नजर आते हैं।

SHARE THIS

देश-विदेश

1 मई को मजदूर दिवस पर क्या बैंक रहेंगे बंद? यहां चेक करें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

1 मई को मजदूर दिवस है। क्या इस अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि 1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के चलते देश के कई राज्यों में बैंकों बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची में 1 मई को बैंकों की छुट्टी बताई गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की कैलेंडर शेड्यूल के अनुसार, बैंक मई 2024 में 14 दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है।

  1. 1 मई: महाराष्ट्र दिवस और अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस अवसर पर तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, गोवा और बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
  2. 5 मई: रविवार को कारण बंद रहेगा।
  3. 7 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024 (मंगलवार)- गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  4. 8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (बुधवार)- बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
  5. 10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया- कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
  6. 13 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024- (मंगलवार)- श्रीनगर में बंद रहेंगे।
  7. 16 मई: राज्य दिवस- (गुरुवार)- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  8. 20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024- (सोमवार)- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
  9. 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  10. 25 मई: नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024 (चौथा शनिवार)- त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे।

मई में निम्नलिखित दिवस पर बैंक बंद रहेंगे:

महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस, बसव जयंती/अक्षय तृतीया, लोकसभा आम चुनाव 2024, लोकसभा आम चुनाव 2024, रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, राज्य दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और नजरुल जयंती के चतले बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दूं कि बता दें कि सभी राज्य में एक दिन बैंक बंद नहीं रहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब श्रीलंका में माता सीता की प्राण प्रतिष्ठा..

Published

on

SHARE THIS
अयोध्या:- सीता अम्मा मंदिर का अभिषेक समारोह 19 मई को होगा। श्रीलंका के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें धार्मिक समारोहों के लिए सरयू नदी का पानी भेजने का अनुरोध किया था, ताकि मंदिर में माता सीता की मूर्ति का अभिषेक सरयू के जल से हो सके अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन के बाद अब श्रीलंका में माता सीता के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा और भारत ने माता सीता को समर्पित सीता अम्मा मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए पवित्र सरयू नदी का जल श्रीलंका भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीलंका में माता सीता की प्राण प्रतिष्ठा जिसके बाद यूपी सरकार के निर्देश के तहत पर्यटन विभाग को पवित्र सरयू जल को श्रीलंका पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की है। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने कहा, कि “श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के प्रतिनिधि ने यूपी सरकार से सरयू नदी का जल मांगा है और सरयू नदी से एक कलश पवित्र जल प्रदान श्रीलंका भेजा जाएगा। ये अनुष्ठान 19 मई को आयोजित किया जाएगा।”
सीता अम्मा मंदिर में समारोह का उद्देश्य दोनों देशों के दिलों को एकजुट करना है, जो भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक है। इस बीच, महंत शशिकांत दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, कि श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर सभी ‘सनातनियों’ के लिए गर्व का विषय होगा। शशिकांत दास ने कहा, “यह सभी सनातनियों के लिए गर्व की बात है। देवी सीता ने लंका में कई कठिनाइयों का सामना किया है और आज उसी लंका में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।”

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

कांग्रेस के साथ हुआ खेला, उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नमांकन, BJP में हुए शामिल

Published

on

SHARE THIS

लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नमांकन वापस ले लिया है। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर जाकर नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि, अक्षय कांति बम के सामने मैदान में भाजपा के सांसद शंकर लालवानी खड़े है। इस बात की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांती बम के साथ एक सेल्फी ट्वीट करते हुए लिखा- कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट लिखा –इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

ऐसे बना प्लान

सूत्रों के अनुसार, प्लान को एक होटल में बनाया गया। प्रत्याशी अक्षय ने नाम वापसी पर अनहोनी की आशंका जताई थी। कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इसी के चलते मंत्री विजयवर्गीय के साथ मेंदोला की एंट्री कराई गई। फॉर्म वापस उठवाने भी दोनों साथ कलेक्टोरेट गए। खबर है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के अलावा कई और उम्मीदवार मैदान में है। जो अलग-अलग पार्टी के या निर्दलीय हैं। भाजपा का प्लान है कि सूरत की तरह अब बाकी के उम्मीदवारों की भी नाम वापसी कराकर पूरा मैदान खाली कर दिया जाए और पूरे देश में एक बार फिर सूरत की तरह राजनीतिक माहौल दिया जाए। बता दें कि, इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे और नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल का दिन आखिरी दिन था। इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को होगी।

इंदौर सीट से भरे गए नमांकनों की लिस्ट

  1. रमानंद तोलानी (निर्दलीय)
  2. अजीत सिंह पिता निहाल सिंह (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटरऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  3. लविश खंडेलवाल (निर्दलीय)
  4. रवि सिरवैया (निर्दलीय)
  5. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
  6. लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं निर्दलीय)
  7. धर्मेंद्र सिंह झाला (भूतपूर्व वायु सैनिक) (निर्दलीय)
  8. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  9. शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी)
  10. बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी)
  11. नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी)
  12. सुनील कुमार अहिरवार (निर्दलीय)
  13. अयाज अली (निर्दलीय)
  14. अक्षय बम(इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  15. पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
  16. अभय कुमार जैन (निर्दलीय)
  17. अक्षय बम (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  18. मुदित चौरसिया (निर्दलीय)
  19. शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी)
  20. भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस)
  21. दिलीप ठक्कर (निर्दलीय)
  22. अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी)
  23. संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  24. अंकित गुप्ता (निर्दलीय)
  25. विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
  26. मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
  27. रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय)
  28. सुनील तिवारी (निर्दलीय)
  29. पंकज रमेश (निर्दलीय)
  30. जयदेव परमार (निर्दलीय)

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending