खबरे छत्तीसगढ़
अतिगम्भीर कुपोषित बच्चों को हरहाल में आंगनबाड़ी में लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश, कहा- ग्रामीणों की फूड हैबिट में बदलाव लाना पहला उद्देश्य

ललित साहू धमतरी 04 जून 2020/ कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आज दोपहर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा लेकर जिले में कुपोषण की स्थिति एवं नौनिहालों को सुपोषित करने नए सिरे से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस समस्या की जड़ तक जाकर ग्रामीणों की फूड हैबिट (खानपान की आदत) में आमूल-चूल बदलाव लाने की बात कहते हुए सबसे पहले कुपोषित बच्चों को फोकस करने पर जोर दिया। साथ ही अतिगम्भीर कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनिवार्य रूप से लाया जाए, इसकी जिम्मेदारी संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की होगी। इसके अलावा तीन से छह साल के बीच के गम्भीर कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें गम्भीर अथवा सामान्य स्तर पर लाने के लिए आवश्यक विटामिन, प्रोटीन, मिनेरल्स सहित अन्य पोषक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वृहत कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों से उनका मैदानी अनुभव पूछा तथा उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुपोषण कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह एक नकारात्मक मानसिकता है जिसके विरूद्ध प्रशासन को परस्पर समन्वय के साथ लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों के मानसिक स्तर में बदलाव लाना है, जो इसे गम्भीरता से नहीं लेते। विशेष तौर पर निरक्षर पालकों को कुपोषण के बारे में बताना और सुपोषण के लिए उन्हें तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की नींव माता-पिता से आती है, जो उनके पारम्परिक खानपान में शामिल है। इसी बात को लक्षित कर कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ने की मुहिम जिला प्रशासन द्वारा चलाई जाएगी।
*फूड हैबिट में बदलाव लाना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य:-* बैठक में कलेक्टर श्री मौर्य ने यह बताया कि छत्तीसगढ़ में फूड हैबिट यानी आहार या भोजन की आदत काफी असंतुलित है जिसकी वजह से बच्चों में कुपोषण हावी है। उन्होंने बताया कि भोजन की थाली में चावल की मात्रा अधिक, दाल की उससे एक-चैथाई और उससे भी कम सब्जी परोसी जाती है, जबकि आहार इसके विपरीत होना चाहिए। सब्जी-दाल की मात्रा ज्यादा और चावल की मात्रा कम होनी चाहिए, जिससे पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, मिनेरल्स, कार्बोहाइड्रेट्स तथा अन्य पोषक तत्व संतुलित स्तर में बच्चों के शरीर में जा सके। कलेक्टर ने जिले के सभी 1103 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुबह बंटने वाले नाश्ते में रेडी टू ईट फूड से बने व्यंजन अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने के निर्देश दिए, साथ ही पोहा जैसे चावल से निर्मित चीजों को खाद्य सामग्री से अलग करने की बात कही। भोजन में सप्ताह में तीन दिन हरी पत्तेदार सब्जियां तथा बाकी के तीन दिन सोयाबीन, मूंगफली, मटर, चना जैसी चीजों को मीनू में शामिल करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बाड़ी विकास काॅन्सेप्ट पर आधारित गतिविधियों पर फोकस करते हुए ग्राम स्तर पर हरी सब्जियों को का उत्पादन करने, मुर्गीपालन, मछलीपालन को बढ़ावा देते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी को कहा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक फल-फूल और सब्जियों में प्रोटीन, विटामिन व मिनेरल्स इतनी पर्याप्त मात्रा में है कि इसका विकल्प तलाशने की आवश्यकता ही नहीं है। कलेक्टर जिले के 2103 गम्भीर कुपोषित बच्चों के भोजन में दूध, दही, पनीर आदि को शामिल कराने शासकीय एवं अशासकीय दानदाताओं के माध्यम से बच्चों को गोद लेकर मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने स्वयं 10 अतिगम्भीर कुपोषित बच्चों को गोद लेने की बात कही। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में चहारदीवारी स्थापित कर मोटरपम्प लगवाने और किचन गार्डन तैयार कर वहां उत्पादित सब्जियों को कुपोषित बच्चों के आहार का अनिवार्य हिस्सा बनाने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने कुपोषण को लेकर जागरूक लाने के लिए पालकों, पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल करने के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए एसडीएम, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत तथा बीएमओ को सतत् दौरा करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा शत-प्रतिशत टीकाकरण, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव और एएनसी चेकअप, गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुर्रे को निर्देश दिए। आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को हाथ धुलाई की आदत डालने, नेल कटर, कंघी आदि चीजें रखने के लिए भी कलेक्टर ने कहा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नायक सहित तीनों अनुविभाग के एसडीएम, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. तथा सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में चावल व गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने चलेगा विशेष कार्यक्रम

रायपुर, 29 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में गेहूं और चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 31.404 करोड़ रूपए की सहायता दी जाएगी। शत-प्रतिशत सहायता से चलने वाले इस कार्यक्रम में चावल और गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ डिजिटल एग्रीकल्चर को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 वर्षों तक संचालित किया जाएगा। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आज राज्य शासन के कृषि विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन के मध्य एमओयू हुआ। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शासन की ओर से संचालक कृषि श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि श्री ताकायूकी हाजीवारा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर श्री प्रशांत कुमार स्वाईं, संयुक्त सचिव कृषि श्री के.सी. पैकरा, अपर संचालक कृषि श्री सी.बी. लोढे कर, श्री आर. एल. धुरंधर, संयुक्त संचालक कृषि श्री कपिलदेव दीपक, श्री अमित सिंह के साथ ही अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश से नॉन बासमती धान के निर्यात, कॉफी एवं चाय उत्पादन की अपार संभावनाओं, प्रदेश के कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराने तथा सामान्य धान के स्थान पर सुगंधित धान एवं अन्य फसल लेनेे वाले किसानों को अतिरिक्त आदान सहायता राशि उपलब्ध कराने की जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि को दी।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सिंह ने प्रदेश में मिलेट फसलों जैसे कोदो-कुटकी, रागी के उत्पादन एवं रकबे में बढ़ोत्तरी के लिए संचालित मिलेट मिशन और गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार वर्मी कम्पोस्ट किसानों को वितरित कर जैविक खेती को बढ़ावा देने के राज्य शासन के अभिनव प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के माध्यम से लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जानकारी देते हुए खाद्य एवं कृषि संगठन की परियोजनाओं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की पूर्ति हेतु उत्प्रेरक के रूप बताया।
खबरे छत्तीसगढ़
यूनिवर्सल हेल्थ केयर की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ : टी.एस. सिंहदेव

रायपुर. 29 सितम्बर 2023 :उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्टेट नोडल एजेंसी एवं सीजीएमएससी के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं संभागीय संयुक्त संचालकों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी,स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री जयप्रकाश मौर्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान भी बैठक में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ यूनिवर्सल हेल्थ केयर की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। यहां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, हमर लैब और हमर क्लिनिक अच्छा काम कर रहे हैं। इनसे लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और दवाईयां मिल रही हैं। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेशवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग का बज़ट लगातार बढ़ाया जा रहा है। आयुष्मान योजना में राज्य शासन का हिस्सा 80 प्रतिशत के करीब पहुंच रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के शुरूआती छह महीनों (अप्रैल से सितम्बर) में ही प्रदेशवासियों को 900 करोड़ रुपए का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा चुका है।
उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने बैठक में कहा कि शासकीय अस्पतालों पर लोगों का भरोसा और मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कठिन हालातों के बीच भी विभाग ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। स्वास्थ्य अमले ने सुनियोजित और त्वरित कार्य कर कोरोना का प्रभावी नियंत्रण, प्रबंधन और रोकथाम किया।
श्री सिंहदेव ने बैठक में अस्पतालों के लिए अलग-अलग मदों से खरीदे जाने वाले मेडिकल उपकरणों की खरीदी को युक्तियुक्तपूर्ण बनाने को कहा, ताकि शासकीय अस्पतालों के बीच जरूरी उपकरणों और मशीनों का वितरण समुचित ढंग से हो सके। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अस्पतालों के क्लेम की राशि के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के शत-प्रतिशत सैंपल की जांच आरटीपीसीआर विधि से ही करने को कहा। श्री सिंहदेव ने सभी जिलों को आगामी तीन महीने का लक्ष्य निर्धारित कर काम करने को कहा। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं और प्रगतिरत कार्यों की हर तीन महीने में समीक्षा के भी निर्देश दिए।
श्री सिंहदेव ने बैठक में राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, बाल स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, सिकलसेल स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, कॉम्प्रिहेन्सिव प्रायमरी हेल्थ केयर, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, हमर लैब, आयुष्मान भारत, छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अंगदान करने की दिलाई शपथ
उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को अंगदान एवं ऊतक दान करने की शपथ दिलाई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
क्राइम
साथियों के साथ पिस्तौल और कट्टे की नोंक पर कोतबा शराब भट्ठी में सेल्समेन एवं स्टाफों को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट करके पैसे एवं मोबाईल आदि के लूट की घटना को अंजाम देने वाले मामले में शामिल एक फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

5 आरोपी पूर्व में हो चुके गिरफ्तार,2 अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,सरगर्मी से पता तलाशी जारी
जशपुर(ब्यूरो दिपेश रोहिला) : साल 2020 के अगस्त महीने में अपने दोस्तों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा दिखाकर कोतबा शराब भट्ठी में सेल्समेन एवं अन्य स्टाॅफ को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट कर उनसे नगदी रकम एवं मोबाईल इत्यादि को लूट की घटना को अंजाम देने वाले डकैती कांड में संलिप्त फरार आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो झारखंड राज्य (आताकोरा भरनो) के निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार करने ने सफलता हासिल की है। वहीं चौकी कोतबा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 75/20 धारा 294, 323, 342, 506(बी), 395, 397, 398, 120(बी), 216क भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण के 5 आरोपीगण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त अन्य 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी पता-तलाश पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है। दरअसल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2 अगस्त 2020 की रात्रि लगभग 9ः30 बजे मुख्य आरोपी बनारसी उरांव अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा से लैस होकर शराब भट्ठी कोतबा पहुंचकर शराब के सेल्समेन एवं उनके साथियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट कर बंधक बनाकर प्रार्थी सच्चिदानंद भगत उर्फ सचिन उम्र 32 साल निवासी पुत्रीचौरा चौकी लोदाम एवं उनके साथियों को बंधक बनाकर मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रू. लूटकर ले जाने की रिपोर्ट करने पर चौकी कोतबा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में विवेचना दौरान पतासाजी कर प्रकरण के 5 आरोपीगण बनारसी उरांव, सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव, देवसिंह यादव एवं मनोज यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे देशी कट्टा, पिस्तौल इत्यादि जप्त कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगण फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि घटना में संलिप्त आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो अपने घर आया हुआ है, इस सूचना पर चौकी कोतबा द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना कबूल किया है। आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो निवासी आताकोरा भरनो (झारखंड) को दिनांक 28 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बाकी फरार आरोपियों की पता तलाश सरगर्मी से जारी है।
उक्त मामले में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सहा उप निरीक्षक नारायण प्रसाद साहू, सहा उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मीरास केरकेट्टा, आरक्षक बूटा सिंह,आरक्षक पुनीत साय का सराहनीय योगदान रहा।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि