खबरे छत्तीसगढ़
उचित मूल्य पर आवश्यक सामग्री बेचने प्रशासन का सहयोग करें कलेक्टर ने नगर के व्यापारियों की बैठक लेकर लाॅकडाउन के दौरान मानव सेवा हेतु आगे आने की अपील

ललित साहू धमतरी, 01 अप्रैल 2020/ वैश्विक आपदा का पर्याय बन चुका नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 24 अप्रैल तक लाॅकडाउन (तालाबंदी) का आदेश जारी किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल ने मंगलवार 31 मार्च को दोपहर नगर के थोक किराना व्यापारियों को आहूत कर बैठक ली तथा उनसे आवश्यक सामग्रियों को उचित मूल्य पर बेचने तथा प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने की बात कही। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संकट के आसन्न दौर में सर्वाधिक प्रभाव निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। जिनकी आय प्रतिदिन की मजदूरी पर निर्भर करती है। ऐसे लोगों तथा परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है कि कोई भूखा न रहे अथवा जरूरत के सामान आसानी से उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने आगे कहा कि ऐसे दौर में जिला प्रशासन की यह अपेक्षा है कि किसी भी व्यापारी के द्वारा आवश्यक सामग्रियों के दाम अनावश्यक रूप से न बढ़ाते हुए उचित मूल्य पर ही विक्रय करें। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं और सामान परिवहन वाले वाहनों को लाॅक डाउन के दौरान प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। इसके बाद भी यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो संबंधित अधिकारी से तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में नगरवासियों ने निचले तबकों का बढ़-चढ़कर सहयोग किया, यह काफी प्रशंसनीय बात है। उन्होंने पुनः दोहराया कि आमजनता की परेशानियों को देखते किसी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी को हतोत्साहित करने प्रशासन का सहयोग करें और यदि कोई ऐसा करता है तो उनकी जानकारी प्रशासन को अवश्य दें, जिससे उन पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके। इसके पहले, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल तथा नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा ने व्यवसायियों की समस्याएं सुनीं तथा परस्पर एवं अंतर्विभागीय समन्वय से उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया। इस दौरान मौजूद व्यापारियों ने जिला प्रशासन को यथासंभव मदद करने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही आवश्यक सामग्री विक्रय करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ए.एस.पी. श्रीमती मनीषा ठाकुर, खाद्य अधिकारी बी.के. कोरम सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
दुर्ग को मिलेगी संगीत महाविद्यालय की सौगात

दुर्ग। दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक को महाविद्यालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है। संभवत: यह कॉलेज अपने शुरुआत साल में किसी शासकीय स्कूल में भी संचालित किया जा सकता है, क्योंकि अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय स्कूल के भवन की मांग की गई है।
खबरे छत्तीसगढ़
सीएनएम कमांडर समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने ‘अमानवीय’ और ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया.पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है. राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘पूना नार्कोम’ (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से भी प्रभावित थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
खबरे छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल
-
देश-विदेश5 days ago
अयोध्या में राम जन्मभूमि के नजदीक हुआ धमाका, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस मौजूद