Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

उद्यानिकी किसानों के लिए जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश, नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅकडाउन की स्थिति के मद्देनजर

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी 01 अप्रैल 2020/ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅकडाउन की स्थिति की वजह से उद्यानिकी किसानों को हो रही परेशानी को ध्यान में रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत उद्यानिकी किसान अपने खेत, प्रक्षेत्र अथवा शासकीय रोपणियों में मजदूर और दैनिक दर पर कार्य करने वाले श्रमिकों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी एवं गाईड लाईन का पालन करते हुए कार्य करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मजदूरों में सर्दी, खांसी, बुखार होने के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य केन्द्रों से परीक्षण कराया जाए और श्रमिक/मजदूरों के लिए मास्क, सेनेटाइजर अथवा साबून की व्यवस्था खेत/प्रक्षेत्र मालिक को करनी होगी। साथ ही कार्यरत मजदूर, श्रमिक भीड़ में एकत्र होकर कार्य नहीं करें और एक मीटर की दूरी का अंतर बनाए रखें, यह सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा सब्जी, मसाला एवं अन्य उद्यानिकी फसलों के उत्पाद धमतरी जिले के भीतर एवं जिले से बाहर विक्रय के लिए ले जाने की अनुमति भी एडवाइजरी एवं गाईड लाईन के निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित उत्पादक को दी गई है। गौरतलब है कि सब्जियों और फलों का निष्पादन नहीं किए जाने से उनके सड़ने की स्थिति हो सकती है, जो अनावश्यक अन्य समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसके मद्देनजर यह आदेश लाॅकडाउन की अवधि तक प्रभावशील रहेगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending