देश-विदेश
*ऑटो -बस में हुई टक्कर ,टक्कर के बाद बस कुएं में गिरी 9लोगों की मौत ,19 से ज्यादा घायल*
मालेगांव । एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी। घटना मालेगांव के देवला की है, जहां बस और ऑटो की टक्कर में बस सवार 7 और आटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें बचाने का काम जारी है। बताया जाचा रहा है कि टक्कर के बाद बस पास के कुएं में जा गिरी।
बस मालेगांव से निकली थी, लेकिन देवला के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक बस और ऑटो में टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन कुएं में जा गिरे। बताया जा रहा है कि बस और रिक्शे की सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ही एक कुएं में जा गिरे. बस में कई लोग सवार थे वहीं, रिक्शे में भी कुछ लोग बताए जा रहे हैं. अभी तक ज्यादातर लोगों को निकालने का काम पूरा हो चुका है.
अन्य लोगों को निकालने के लिए रस्सियां बांधकर बस के अंदर जाने की कोशिश चल रही है. नासिक की एसपी आरती सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 9 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. वहीं 18 घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अभी तक लोगों को निकालने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. बस में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.
देश-विदेश
समोसा कांड के बाद हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ फरमान, अनुमति के बिना नहीं शेयर होंगी सीएम सुक्खू की फोटो
हिमाचल प्रदेश में समोसा कांड के बाद अनोखा फरमान जारी किया गया है। अब सीएम सुक्खू की तस्वीरें बिना अनुमति के नहीं शेयर की जा सकेंगी। आदेश के अनुसार सभी सरकारी विभागों और सरकारी एजेंसियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की तस्वीरें जारी करने से पहले सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक से अनुमति लेनी होगी। इस अनुमति के बिना सीएम की कोई भी फोटो नहीं शेयर की जा सकती है।
यह प्रतिबंध विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गई मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर लागू होगा। सचिवों और विभागीय प्रमुखों को लिखे पत्र में डीआईपीआर ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि मुख्यमंत्री की तस्वीरें मीडिया को पूर्व स्वीकृति के बिना जारी की जा रही हैं।
छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं तस्वीरें
पत्र में आशंका जाहिर की गई है कि कुछ मामलों में, ये तस्वीरें अनुचित हाव-भाव दिखाती हैं और संभावित रूप से मुख्यमंत्री की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। पत्र में कहा गया है, “तस्वीरों के इस अनियमित प्रसार के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जो मुख्यमंत्री के साथ-साथ सरकार की छवि और धारणा को प्रभावित कर सकते हैं।”
समोसा कांड के बाद सतर्क हुई सरकार
हाल ही में सीआईडी के एक कार्यक्रम में हुए समोसा कांड के बाद सरकार सावधान हुई है। दरअसल सीएम सुक्खू एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें होटल रेडिसन से समोसे और केक मंगाया गया था। यह केक सीनियर अधिकारियों के लिए था, लेकिन गलतफहमी में सुरक्षाकर्मियों को बांट दिया गया। ऐसे में बवाल मच गया और सीआईडी ने जांच बैठा दी। जांच अधिकारी ने इसे सरकार विरोधी कृत्य बता दिया और जांच रिपोर्ट लीक हो गई। जांच रिपोर्ट बाहर आते ही विपक्ष ने मुद्दा बना लिया और कहा कि सीएम के समोसे कोई और खा गया तो इस पर सीबीआई जांच हो रही है। बाद में सीएम सुक्खू से लेकर सरकारी जनसंपर्क अधिकारी और सीआईडी के अधिकारी ने भी सफाई दी। हालांकि, अभी भी विपक्ष समोसे को लेकर सरकार को घेर रहा है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही यह आदेश जारी किया गया है।
देश-विदेश
Trump 2.0 पिछले कार्यकाल से कितना होगा अलग, दुनिया भर की टिकी निगाहें
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने दूसरे कार्यकाल के लिए तैयारी कर रहे हैं। 20 जनवरी को वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप 2.0 का शासन उनके पिछले कार्यकाल से कितना अलग होगा? रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर इजरायल-गाजा संघर्ष, इजरायल-लेबनान संघर्ष और इजरायल-ईरान संघर्ष समेत मध्य-पूर्व और पश्चिम एशिया में छिड़े जंगी हालात के बीच क्या वह क्या रणनीति अपनाएंगे। यूक्रेन को हथियार सप्लाई और अन्य मदद को लेकर क्या अमेरिका की पॉलिसी बदलेगी, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों पर क्या ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की तरह अक्रामक रवैया जारी रखेंगे?… इत्यादि तमाम मुद्दों पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं।
देश से लेकर विदेश तक के मामले में ट्रंप क्या बड़े बदलाव करने वाले हैं, इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने से पहले ही अपने देश में पहला बड़ा बदलाव करते हुए अपने अभियान की सह-प्रबंधक सुसान समरॉल विल्स को व्हाइट हाउस का नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। ट्रंप का यह फैसला नारी शक्ति को सम्मान देने के साथ उनके लंबे प्रशासनिक अनुभवों का फायदा भी उठाना है। “67 वर्षीय सुसान विल्स 2015 के रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी के दौरान विल्स ट्रम्प से मिलीं और फ्लोरिडा अभियान की सह-अध्यक्ष बनी। वह 2 राष्ट्रपतियों की जीत की रणनीति बनाने का अनुभव रखती हैं।
भ्रष्ट अफसरों को बाहर का रास्ता दिखाने का ऐलान
ट्रंप ने ह्वाइट हाउस से लेकर प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के सभी भ्रष्ट अफसरों को निकालने का ऐलान अभी से कर दिया है। इससे जाहिर है कि वह एक सख्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन चलाएं।
आव्रजन पॉलिसी
ट्रंप अपनी नई आव्रजन पॉलिसी के तहत बाहरियों को देश से बाहर निकालने का सबसे बड़ा अभियान चला सकते हैं। इससे अमेरिका में रहना, वहां का वीजा पाना और नौकरी करना या नागरिकता हासिल करना मुश्किल हो सकता है। ट्रंप की इस चपेट में 20 लाख से अधिक विदेशी आ सकते हैं। वह अवैध प्रवासियों के खिलाफ भी सख्ती से निपटेंगे। साथ ही अधिक कर वसूलने वाले देशों से व्यापार सीमित कर सकते हैं। इस चपेट में भारत भी आ सकता है।
आतंक और युद्ध के खिलाफ
ट्रंप की रणनीति आतंकवाद और युद्ध के खिलाफ है। वह आतंकवाद को पोषित करने वाले देशों पर चाबुक चलाएंगे। साथ ही युद्धग्रस्त देशों के बीच शांति का रास्ता निकाल सकते हैं। ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध समेत अन्य युद्धों को खत्म करवाने की प्रतिज्ञा ली है। इससे जाहिर है कि वह वैश्विक शांति, सुरक्षा और आतंकवाद मुक्त रणनीति पर फोकस करेंगे।
4 साल राष्ट्रपति पद संभालने का अनुभव
ट्रंप के लिए 2024 का कार्यकाल इसलिए भी अधिक प्रभावशाली हो सकता है कि अब उनके पास राष्ट्रपति का एक कार्यकाल पूरा करने का अनुभव है। जबकि 2016 में वह पहली बार राष्ट्रपति बने थे। अब दूसरी बार राष्ट्रपति बनने और पिछले 4 वर्षों तक मुख्य विपक्ष की भूमिका में रहने से उनका अनुभव हर क्षेत्र में कई गुना बढ़ गया है। अब वह अधिक खुले और सख्त फैसले लेने में सक्षम होंगे।
देश-विदेश
झारखंड चुनाव: पीएम मोदी का आना मतलब विकास के सूर्य का उदय होना, शिवराज सिंह चौहान ने दिया बयान
झारखंड विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। राज्य में दो चरणों में मतदान किया जाएगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इस बीच झारखंड में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुई हैं। अलग-अलग योजनाओं को लाने की बात की जा रही है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पीएम मोदी झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं। राज्य की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। रांची और झारखंड उनके आने का इंतजार कर रहा है। वह आज दो जनसभाएं करेंगे और एक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का आना मतलब विकास के सूरज का उदय होना है। झारखंड में विकास का सूरज उगेगा। भाजपा-एनडीए यहां चुनाव जीतेगी।
‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर घमासान
बता दें कि झारखंड और महाराष्ट्र में एक ही समय पर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में सीएम योगी द्वारा एक नारा दिया गया, ‘बंटोगे तो कटोगे’। इस बयान के बाद से दोनों ही राज्यों की राजनीति गरमा चुकी है। जगह-जगह इसी नारे के आधार पर पार्टियों द्वारा नारे लाए गए हैं। इस बीच बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर सीएम हेमंत सोरेन ने तीखा हमला किया है। उन्होंने शनिवार को रांची में स्थिति अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस धरती की रोटी, बेटी, माटी को बचाने के लिए झारखंड की जनता संकल्पबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि इसी संतान परगना में आदिवासी भाई-बहनों की आबादी सिर्फ 28 फीसदी है। कभी यह 44 फीसदी थी। शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं ने जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका डाला है साथ ही उनके सपनों पर छापा डाला है।
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खेल6 days ago
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति
- आस्था6 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे