Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने चांपा रेल्वे स्टेशन का किया निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

*तीन जिले के मजदूर पहुंचेंगे चांपा *

तपेश शर्मा  सक्ती – 10 मई 2020। जिला कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने संयुक्त रूप से चांपा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों में लाकडाउन में फंसे जिले के श्रमिकों को लेकर ट्रेन  12 मई की सुबह चांपा पहुंचेगी। कलेक्टर ने आने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सैनिटाइजर की व्यवस्था, हाथ धोने की व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य संपादित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को  निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रेलवे स्टेशन के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी।  जिससे भी एक साइड वाहनों का दबाव न हो। पठानकोट से आने वाली ट्रेन में  जांजगीर ,कोरबा और रायगढ़ जिले के भी श्रमिक होंगे, रेल्वे स्टेशन से उनके निकासी के लिए अलग गेट की व्यवस्था रहेगी। श्रमिकों के पहुंचते ही सोशल डिस्टेंस  के साथ उन्हें व्यवस्थित कर सभी का नाम, पता मोबाईल नंबर सहित अन्य जानकारी पंजी में संधारित की जाएगी।  पंजी संधारण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि रेल्वे स्टेशन के बाहर निर्धारित स्थल पर वाहनों को विकासखंडवार व्यवस्थित पार्किंग कराई जाएगी। उन्होंने पी डब्ल्यू डी के ईई से कहा कि वाहनों तक श्रमिको के  पहुंचने के लिए बेरीकेटिंग की व्यवस्था करें। आने वाले लोगो की सुविधा के लिए विकासखंडवार एवं रायगढ़ व कोरबा जिले के लिए निर्धारित स्थानों पर फ्लेक्स भी चस्पा किया जाए।   कलेक्टर ने कहा कि रेलवे स्टेशन में सूखा नाश्ता और पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अनाउंसमेंट एवं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। हाथ धोने के लिए पानी और साबुन, सेनेटाईजर आदि के लिए भी निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन में अनावश्यक लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। रेलवे स्टेशन में तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश की अनुमति नही रहेगी। अधिकारी कर्मचारी मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपना कार्य करेंगे। जिला पुलिस बल के साथ आरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे।  सभी अधिकारियों व पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं। ट्रेन आने के एक दिन पूर्व रिहर्सल भी करवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, सीएमएचओ, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, चांपा स्टेशन प्रबंधक, राजस्व विभाग पुलिस विभाग, आरटीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भव्य झांकी प्रतियोगिता आज नवापारा मंडल भाजयुमो का सराहनीय प्रयास

Published

on

SHARE THIS

 

लोकप्रयाग कलामंच की होंगी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम :  नवापारा मंडल भाजयुमो के नेतृत्व में भव्य गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे नगर के सभी बड़े गणेश पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमाये झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने निकलेगी। उक्त अवसर पर अंचल की सुप्रसिद्ध लोक प्रयाग लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति भी होंगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नवापारा भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा व मुकुंद मेश्राम ने सभी नगर सहित अंचलवासियो से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में जुटने की अपील की हैं। ज्ञात होकि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इन पदों में निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

Published

on

SHARE THIS

 गरियाबंद, 28 सितम्बर 2023 :  भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि केन्द्र संचालन के लिए मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक जैसे पदों में संविदा भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रसूकदार सोसायटी संचालक के सामने खाद्य विभाग नरमस्तक

Published

on

SHARE THIS

 

  • शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक ही बने खरीदार
  • दुकान के अंदर ही दुकान संचालक 22रु.के हिसाब से खरीद रहा चावल

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो  रायगढ़  :  गरीबों को एक रुपए किलो की दर से प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल देने वाली योजना बिचौलियों के जाल में फंस रही है। हालात यह है कि कई सोसायटी के आसपास जमे बिचौलिए दुकान से चावल लेकर निकले गरीब को वहीं घेर लेते हैं लेकिन बिडंबना ये है कि अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक कामता पटेल विक्रेता ही बने खरीददार बन कर 22 रुपए प्रति किलो की दर से हितग्राहियो का पूरा चावल खरीद रहे हैं। और हितग्राहियो को ये भी कहते है चावल यही ही बेचना है आप चावल यहा नहीं बेच कर बाहर बेचेगे तो मुझे पता चल जायेगा और मेरा आप का सम्बन्ध खराब हो जायेगा.

जब हमने सोसायटी पहुंच कर कई हितग्राहियो से बात की तो हितग्राहियो ने नाम ना बताने के शर्त मे बताया की हम लोग चावल लेकर सोसायटी संचालक को ही 22 रु. प्रति किलो के हिसाब से चावल को बेच देते है. इसे बाद में बाजार में दुगने दाम में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। गरीब भी इस चावल के बदले नगद पैसों के लालच में फंस रहे हैं। आज रविवार क़ो हमारे संवाददाता ने रायगढ़ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकानों की ग्राउंड रिपोर्ट की तो चौंकाने वाले हालात मिले वार्ड न. 24 व 25 के अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान जो कि आईटीआई कॉलोनी में संचालित है यह सोसाइटी के संचालक कामता पटेल है जहां देखा गया कि विक्रेता के द्वारा ही हितग्राहियों से 22 रुपए प्रति किलो की दर से पूरा चावल खरीद रहे है । कल रविवार को समय सुबह 10 से 11बजे के बीच हमारी टीम शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकान पहुंची तो विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को दिया हुआ चावल को हितग्राहियों के द्वारा राशन दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों का चावल खरीदा जा रहा है जब हमने संचालक से जानकारी ले चाही तो संचालक का जवाब हाँ चावल लेता हु आप को जो कर सकते हो कर लो

कई वार्ड. होने के कारण पर चावल की बिक्री सर्वाधिक होती है। दो-तीन खरीदार यहां पर नियमित रूप से सुबह से खड़े रहते है। चावल कार्डधारी से लेकर वे वाहनों में रखते हैं और ढोते रहते हैं।

योजना की एक हकीकत:1 रु. किलो चावल लेकर निकले गरीब दुकान की चौखट के अंदर ही 22रु.के हिसाब से बेच रहे, अफसर कहते हैं-उनकी संपत्ति है कुछ भी करें

इस सोसायटी संचालक को खादय विभाग का आशीर्वाद प्राप्त व नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण आज तक इस सोसायटी संचालक पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती. कुछ महीनों पहले भी इस सोसायटी की खरीद बिक्री की खबर चलाई गई थी और आज वर्तमान मे भी वही हालत देखी गई रसूकदार व उची पहुंच होने के कारण इस सोसायटी संचालक के हौसले सातो आसमान मे है इसी कारण खादय विभाग के अधिकारीयों इन संचालको पर कार्यवाही करने मे कतराते है

पीडीएस का चावल बेचना और खरीदना दोनों अपराध, विक्रेता व ग्राहक दोनों पर हो सकती है कार्रवाई
सस्ता राशन जिन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है वे उसे यदि बेच रहे हैं तो यह अपराध है। वहीं पीडीएस के राशन को खरीदने वाला खरीदार भी अपराधी होगा। क्योंकि इस प्रकार राशन को खरीद कर बेचना सरकार के उद्देश्य व उसके नियम का उल्लंघन ही है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिले में सरकार द्वारा बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को राशनकार्ड जारी किये गये है

इन कार्डधारकों द्वारा पीडीएस की दुकान से चावल लेने के बाद बिचौलियों को बेच दिया जाता है। ऐसे बिचौलिए दुकानों के आसपास ही सक्रिय रहते हैं पर दुकान संचालक व खद्य विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं। दुकानदार तो कार्ड में जिनका नाम होता है उनकी तस्वीर लेने के बाद ही राशन देते हैं, इसलिए वे बच जाते हैं कि बाहर वह अपने सामान का कुछ भी करे। लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों पर जो सस्ता राशन लेकर बेचते हैं व जो खरीदते हैं उन पर कार्रवाई कर सकते हैं।

क्या कहते है सोसायटी संचालक कामता पटेल = जब हमने जानकारी लेनी चाही तो कामता पटेल का कहना मै कुछ भी करू आप को क्या आप लोग जाओ यहाँ से और जो भी कर सकते है कर सकते कर लीजिये.

क्या कहते है खाद्य अधिकारी= जब हमने खाद्य अधिकारी से संपर्क किया तो खाद्य अधिकारी को खरीद बिक्री की जानकारी दी गई तो खाद्य अधिकारी ने कहाँ की मै जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending