Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कुर्दा के 9 मजदूर भूखे प्यासे जंगल में रहने मजबूर , सुध लेने वाला कोई नहीं

Published

on

SHARE THIS

तपेश शर्मा सक्ती । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आज 9 मजदूर दाने- दाने के लिए मोहताज हो गए है। हम बात कर रहे है सक्ती विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुर्दा की।बता दें कि कुर्दा के 9 मजदूर झारसुगड़ा स्थित वेदांत पावर प्लांट में ठेकेदार के अंडर मजदूरी का काम कर रहे थे, लॉक डाउन के बाद से काम बंद हो गया और इन दिहाड़ी मजदूरों को झारसुगड़ा में परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद वे 25 मार्च को झारसुगड़ा से अपने गांव के लिए पैदल निकले और 28 मार्च को बड़ी मुश्किल से भूखे प्यासे अपने ग्राम कुर्दा पहुंचे, जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांव के सरपंच ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जिसके बाद से सभी 9 मजदूर गांव के बाहर जंगल में भूखे प्यासे रह रहे है। गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भी है और उन्हें मामले की जानकारी होने के बाद भी अब तक उन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कल उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के पास सभी 9 मजदूर गए थे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें यह कहते हुए इलाज नहीं कि तुम्हारा इलाज यहां नहीं होगा ,और वापस भेज दिया जिसके बाद से ही उन सभी मजदूरों को लेकर गांव के लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर कुछ दिन और उन्हें खाने -पीने का सामान नहीं मिला तो वे सभी की भूखे मरने की नौबत जरूर आ जाएंगी। लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों की कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। शहरों पर तो पूरी मुस्तैदी है लेकिन इन ग्रामीणों की सुनने और देखने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कल से प्रभात फेरी सबद कीर्तन में सुमिरन किए जाएंगे गुरुनानक देव जी

Published

on

SHARE THIS

 

अभिलाष जायसवाल लोरमी: गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में सिख समाज की ओर से शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें सिख समाज के महिला-पुरुष भजन-कीर्तन करते हुए समाजबंधु के घर जाते है और वहां भजन कीर्तन के बाद वापस गुरुद्वारा पहुंचते है।बता दें कि गुरुनानक जयंती इस बार 15 नवंबर को है। उसके उपलक्ष्य में सिख समाज की ओर से 11 नवम्बर से शहर में रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही है। सभी लोग गुरुद्वारे एकत्रित होते हैं, वहां से होकर सिख समाज के जिस व्यक्ति ने प्रभात फेरी को आमंत्रित किया। उसके घर जाते है। वहां भजन कीर्तन के बाद वापस गुरुद्वारा पहुंचते है और प्रभात फेरी का समापन होता है। गुरु नानक जयंती तक यह प्रभात फेरी शहर में चलेगी। जो सुबह चार बजे निकलती है और सुबह सात बजे वापस आती है। सिख समाज गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी लोरमी ने बैठक किया और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्सव धूम धाम से मनाने रूपरेखा बनाई।प्रभात फेरी कार्यक्रम के सबंध में जानकारी प्रबंधन कमेटी के मिडिया प्रभारी सरदार देवेन्द्र पाल सिंग उबेजा ने दी है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

हर घर जल से बदलती गांवों की तस्वीर

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 10 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित जल जीवन मिशन ने न केवल गांव के लोगों को पानी के स्रोत से जोड़ा है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर को भी सुधारा है। ग्रामीण अब शुद्ध पानी का सेवन कर रहे हैं, जिससे जलजनित बीमारियों में भी कमी आई है। इसके अलावा, बच्चों और महिलाओं को अब पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती। वह समय का उपयोग अन्य कार्यों में करने लगे हैं। यह मिशन केवल पानी की उपलब्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण ग्रामीण समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है।

जल जीवन मिशन के माध्यम से बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत मोहतरा (ख) में सफलता की एक प्रेरणादायक कहानी लिखी गई है, जहां हर घर जल का सपना अब हकीकत बन गया है। हाल ही में इस गांव में ‘हर घर जल उत्सव’ का आयोजन हुआ। यह उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि उन सभी ग्रामीणों के लिए गर्व का क्षण था, जिन्होंने जल जीवन मिशन के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनकर अपने गांव में एक नया अध्याय लिखा।

गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 260 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे अब हर घर में शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। इस काम को अंजाम देने के लिए 3305 मीटर की पाइप लाइन बिछाई गई है, जो गांव के हर कोने तक पानी पहुंचाने का काम करती है। इसके साथ ही, गांव में एक पानी की टंकी का निर्माण भी किया गया है जो जल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है। यह टंकी न केवल गांव के सभी घरों में पानी पहुंचाती है बल्कि यह जल संग्रहण का भी एक बड़ा साधन है, जिससे जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।

गांव की महिलाएं, विशेष रूप से श्रीमति धन्ना बाई मानिकपुरी और श्रीमति पुष्पा साहू, अत्यंत प्रसन्न हैं। पहले उन्हें पानी के लिए गांव के कुओं या हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उन्हें न केवल मेहनत करनी पड़ती थी बल्कि अधिक समय भी खर्च करना पड़ता था। घर के अन्य कामकाज में उनकी यह व्यस्तता एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन अब, जब उनके घर के आंगन में ही नल से पानी उपलब्ध है, तो यह उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आया है। अब उन्हें पानी भरने के लिए समय और ऊर्जा की चिंता नहीं करनी पड़ती। उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया ।

ग्राम पंचायत मोहतरा (ख) का यह कदम अन्य गांवों के लिए भी एक उदाहरण है। जल जीवन मिशन की यह सफलता बताती है कि जब सामूहिक प्रयास और सरकार की योजनाओं का समन्वय होता है, तो किसी भी समस्या का हल संभव है। इस गांव के लोगों ने दिखा दिया कि छोटी-छोटी मुश्किलों को पार करके एक बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हर घर जल उत्सव के आयोजन के साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि जल संरक्षण की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आईआरसी की 83वीं वार्षिक बैठक : सड़क अनुसंधान और गुणवत्ता नियंत्रण पर प्रस्तुतियां एवं चर्चाएं

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 10 नवंबर 2024 : राजधानी रायपुर स्थित सांईस कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन के तीसरे दिन विभिन्न सत्रों के माध्यम से सड़क निर्माण, अनुसंधान और गुणवत्ता नियंत्रण पर चर्चा की गई है।

आज के तकनीकी सत्र में प्रधान सचिव, सचिव और मुख्य अभियंता की बैठक का आयोजन हुआ, जिसके साथ ही सत्र 13 में ‘भारत में किए गए सड़क अनुसंधान कार्य’ पर विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके बाद, सत्र 14 में राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी, स्थानीय निकाय और पीएसयू के अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित नवीनतम कार्यों पर चर्चा की गई।

द्वितीय तकनीकी सत्र में आईआरसी जर्नल में प्रकाशित शोध पत्रों पर प्रस्तुतियाँ (समानांतर सत्र) और ‘हाईवे परियोजनाओं में गुणवत्ता आश्वासन और गुणवत्ता नियंत्रण’ पर एक पैनल चर्चा आयोजित हुई। इसके पश्चात राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें उन्होंने अपनी परियोजनाओं और अनुभवों को साझा किया। व्यावसायिक बैठक में वार्षिक कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending