खबरे छत्तीसगढ़
कृषि मशीनरी, ट्रक मरम्मत की दुकान सहित अनेक सेवाओं को तालाबंदी के प्रभाव से मिली छूट, जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश

ललित साहू धमतरी, 09 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण के नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने तालाबंदी (लाॅक डाउन) के प्रभाव से कतिपय आवश्यक सेवाओं, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में छूट प्रदान करने का आदेश जारी किया है, जिसमें कृषि मशीनरी एवं उपकरण सहित विभिन्न सेवाओं में शर्तानुसार छूट प्रदान की है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आज आदेश जारी किया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि कृषि मशीनरी तथा कृषि उत्पाद से संबंधित दुकान के साथ कृषि मशीनरी विक्रय, इससे संबंधित स्पेयर पाट्र्स एवं मरम्मत की दुकानों (सप्लाई चेन सहित) को खुला रखा जाएगा। इसके अलावा राज्यमार्गों पर ट्रकों की मरम्मत हेतु दुकानें जो यथासंभव पेट्रोल पम्पों या उसके आसपास स्थित हो। साथ ही अस्पताल, वेटनरी अस्पताल एवं उससे जुड़ीं समस्त स्थापनाएं जिनमें मेडिकल सप्लाई, उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय/अर्द्धशासकीय क्षेत्र की डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी (जनऔषधि केन्द्र सहित), मेडिकल इक्विपमेंट दुकान, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगी। साथ ही चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी प्रकार के चिकित्सीय कार्य में कार्यरत स्टाफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है। जिला दण्डाधिकारी ने आदेश में कहा है कि चिकित्सा आॅक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए चिकित्सा क्षेत्र की संचालित सेवाओं में कतिपय सेवाएं भी जोड़ी गई हैं। इनमें मेडिकल आॅक्सीजन गैस/लिक्विड, मेडिकल आॅक्सीजन सिलेंडर, लिक्विड आॅक्सीजन को स्टोर करने के लिए क्रायोजेनिक ट्रैंक, लिक्विड क्रायोजेनिक सिलेंडर, लिक्विड आॅक्सीजन क्राॅयोजेनिक ट्रांसपोर्ट टैंक, एम्बिएंट वेपोराइजर एवं क्रायोजेनिक वाॅल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण इकाइयां और उपरोक्त वस्तुओं के परिवहन को मुक्त रखा गया है। इन वस्तुओं/सेवाओं का अंतर्राज्यीय सीमापार आवासगमन, उपरोक्त वर्णित इकाइयों में कार्यरत स्टाफ, श्रमिकों के आवागमन की अनुमति, उक्त सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने-जाने के लिए पास प्रदान किए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ये कारखाने अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें। जिला दण्डाधिकारी ने जारी आदेश में यह कहा है कि उक्त सभी प्रतिष्ठानों, सेवाओं के प्रमुखों की यह जिम्मेदारी होगी कि लाॅकडाउन के उपायों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग), स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य शासन, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित किया जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
खबरे छत्तीसगढ़
एएसपी बेमेतरा ने किया पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनाक 06.06.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जप्ती माल रजिस्टर, एवं कैश बुक, माल खाना रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उचित रखरखाव करने एवं अद्यतन रखने हिदायत दिया गया। शास्त्र लाइसेंस, जरायाम, ग्राम अपराध पुस्तिका , गुम इंसान, मर्ग, शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया, स्थाई वारंट के निकाल पर जोर देते हुए लंबित अपराधों व शिकायत के शीघ्र निकाल पर जोर दिया गया, थाना/चौकी में आने वाले पीड़ित से उचित व्यवहार व उनके समस्याओं का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरी. नासिर खान, चौकी प्रभारी कड़रका, निरी. रंजीत प्रताप सिंह, सउनि केवल सिंह नेताम, दीनानाथ सिन्हा , रीडर प्रधान आरक्षक, चंद्रशेखर राजपूत, आर. राजेश नाथ योगी और थाना के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
खबरे छत्तीसगढ़
शिवसेना पार्टी का बैठक 11 जून रविवार को

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान मैं एक आवश्यक बैठक रखा गया आगे चौहान ने बताया कि यह बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार जिला बेमेतरा विश्राम गृह में एक विशेष बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश सचिव एच, एन, सिं ग पाली वार का आगमन हो रहा है जिनमें बेमेतरा जिले की समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है समय दोपहर 12:00 बजे से सम्मानीय सभी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समय पर विशेष ध्यान देवें !
खबरे छत्तीसगढ़
जिले में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा 10 जून 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (ई एवं टी) संवर्ग भर्ती परीक्षा आज शनिवार 10 जून 2023 को जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुई | ज्ञात हों की इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे | प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) हेतु जिले में 3345 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 2692 उपस्थित एवं 653 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए | इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 बजे से 05ः15 तक सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) के लिए 3926 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 3218 उपस्थित एवं 708 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए |
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई