Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस के चलते दर्रा स्कूल के शिक्षकों ने किया सेवा कार्य ,मनोज देवांगन जिला उपाध्यक्ष संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ द्वारा दिया गया किराना समान

Published

on

SHARE THIS

कृष्णा मेश्राम गोबरा नयापारा राजिम।कुरूद दर्रा-विगत 13 मार्च से सभी विद्यालयों में अवकाश होने के बाद भी शिक्षक गांव में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी हेतु सर्वे कार्य एवम मानिटरिंग में सतत् लगे हैं।इसी कडी़ में ग्राम दर्रा के शिक्षकों ने अपने कार्यरत ग्राम दर्रा में सेवा कार्य करने की योजना बनाया।शासकीय माध्यमिक शाला,शासकीय प्राथमिक शाला,नवीन प्राथमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के 10 शिक्षकों ने मिलकर ग्राम दर्रा के शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम दर्रा के सरपंच से विचार विमर्श एवं सलाह लेते हुए ऐसे परिवारों को चिन्हित किये जो कोरोना संक्रमण की इस अवधि में जीविकोपार्जन हेतु राशन ,खाद्य सामग्री जुटा पाने में असमर्थ हैं।ग्राम दर्रा के शिक्षक एवं संकुल फुसेरा के समन्वयक मनोज कुमार साहू द्वारा रू. 5001, पोखराज ध्रुव सहायक शिक्षक,नवीन प्राथमिक शाला दर्रा द्वारा रू.4001, मनोज कुमार देवांगन सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला दर्रा द्वारा रू.3001 , लोकनाथ साहू शिक्षक,शासकीय माध्यमिक शाला दर्रा द्वारा रू. 1501 , कन्हैया लाल गुरु शिक्षक,शासकीय माध्यमिक शाला दर्रा द्वारा रु.1001 डेहरुराम साहू,व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दर्रा द्वारा रु.1011, नागेश्वर साहू शिक्षक ,शासकीय प्राथमिक शाला दर्रा द्वारा रु.1001 ,श्रीमति लक्ष्मी गायकवाड़ शिक्षिका, शासकीय प्राथमिक शाला दर्रा द्वारा रू.1501 सहयोग राशि एकत्रित करते हुए 10 परिवार क्रमशः अशोक रात्रे,संजय रात्रे,टीकाराम साहू,लुकेश साहू,खेदू दास,मनोज साहू, अनिंद्र साहू,सुरेन्द्र साहू, तुलेन्द्र साहू,श्रीमति सोना बाई यादव को एक सप्ताह की खाद्य सामग्री( आटा,तेल ,मसाला, आलू, प्याज,दाल,चना,साबुन) का एक पैकेट बनाकर सहयोग किया गया।साथ ही साथ पूरे गांव में400 मास्क का वितरण करते हुए घर घर जाकर उपरोक्त शिक्षकों ने गांव के सभी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने, समय समय पर हाथ धुलाई करने,साफ सफाई की विशेष ध्यान रखने हेतु जागरूक किया।उपरोक्त सेवा कार्य के बारे में बताते हुए शासकीय माध्यमिक शाला दर्रा के शिक्षक एवं संकुल केंद्र फुसेरा समन्वयक मनोज कुमार साहू ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण काल से गुजर रहा है।पूरे समाज को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की आवश्यकता है।हम सभी नागरिक लाकडाउन,सामाजिक दूरी एवं शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का धैर्यपूर्वक पालन करेंगे तो यह कार्य अवश्य ही सफल हो जाएगा।गांव के पालकों को आग्रह किया कि बच्चों के अवकाश के इस समय में आनलाइन पढ़ाई के लिए सभी पालक प्रेरित करें।शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री लोकनाथ साहू ने सेवा कार्य का उद्देश्य बताया और कहा कि शिक्षक केवल अध्यापन कार्य तक ही सीमित नहीं रहते अपितु जब जब संकट की स्थिति आती है समाज में जागरूकता लाने के लिए आगे बढ़ कर सहयोग भी करते हैं।शासकीय माध्यमिक शाला दर्रा के शिक्षक मनोज कुमार देवांगन ने बताया कि सोसल डिस्टेंसिंग एवं लाकडाउन का पूर्ण पालन करना है।डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।निश्चित तौर पर अपना भारत देश विश्व पटल पर कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए मिसाल के तौर पर गौरव प्राप्त करेगा और यह भी कहा कि ग्राम दर्रा में अध्यापन करने वाले सभी शिक्षक मिलकर ग्राम दर्रा को गोद लेना चाहते हैं।इसी संस्था के शिक्षक कन्हैया लाल गुरू ने गांव वालो को कोरोना के लक्षण बताते हुए एहतियात बरतने की अपील किया। नवीन प्राथमिक विद्यालय दर्रा के शिक्षक पोखराज ध्रुव ने गांववासियों को शासन प्रशासन के निर्देशो का पूर्णतः पालन करने पर बल दिया जिससे कि हम महमारी से बच सके। प्राथमिक विद्यालय दर्रा के शिक्षिका लक्ष्मी गायकवाड़ ने महिलाओं और लड़कियो मे कोरोना वायरस के संबंध मे जागरूकता के लिए विभिन्न एहतियान उपाय बताए साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय खर्रा के शिक्षक नागेश्वर साहु ने भी कोरोना संकट को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रयास किया।
उपरोक्त सेवा कार्य को देखकर ग्राम दर्रा के जनपद सदस्य धर्मपाल साहू, ग्राम पंचायत सरपंच त्रिलोचन साहू ,उपसरपंच गिरिश ध्रुव, शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक शाला दर्रा के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू,वरिष्ठ सदस्य टीका राम साहू, गिरिवर साहू, जनकराम साहू , प्राथमिक शाला के अध्यक्ष झलेश साहू,उपाध्यक्ष अगेश्वर साहू, नवीन प्राथमिक शाला के अध्यक्ष जनक साहू, उपाध्यक्ष श्रीमति उषा साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष शैलेश साहू,पूर्व सरपंच मन्नू लाल साहू ,गांव के गणमान्य नागरिक दिलीप साहू, राजेन्द्र साहू, धरमचंद साहू,ग्राम पंचायत के सचिव. श्रीमति शीला साहू,ग्राम पंचायत कोटवार सियाराम बघेल ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमति टामिन बाई साहू, श्रीमति विशाखा साहू,श्रीमति दिव्या साहू, गोदावरी साहू, श्रीमति सीमा साहू के अतिरिक्त विद्यालय सफाई कर्मचारी अरुण सेन ,सुशील साहू, भरद्वाज साहू,संजय साहू, यशवंत साहू,ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समस्त शिक्षक समुदाय को भी ऐसा ही अनुकरणीय पहल एवम सेवा कार्य करना चाहिए।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख़ 31 जुलाई

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा 27 जुलाई 2024  : छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने हेतु 31 जुलाई 2024 तक का समय तय किया गया है। उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को अधिसूचित क्षेत्र के आधार पर 1. तापमान (कम, अधिक) 2. वर्षा (कम, अधिक बेमौसम वर्षा) 3. वायु गति 4. कीट एवं व्याधि प्रकोप के अनुकूल मौसम एवं स्थानीय आपदा एवं फसल विशेष के आधार पर 1. ओलावृष्टि खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें मिर्च, केला एवं पपीता 2. चक्रवाती हवाएँ खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें केला एवं पपीता को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है।खरीफ वर्ष 2024 में जिले के अंतर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित कुल बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम हो राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करने होंगे।

अऋणी कृषक फसल लगाने का स्व घोषित प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, अपने बैंक पासबुक छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड इत्यादि का उल्लेख हो, जमा कर बीमा करा सकते है।योजना के अंतर्गत ऋणी कृषकों के लिये विकल्प चयन के आधार पर कियान्वित होगी। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथी के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।  निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिये स्वीकृति व नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। इस मामले में किसी भी प्रकार की त्रुटि संबंधित बैंक किसानों के स्वीकार दावों के भुगतान के लिये उत्तरदायी होगा।

बीमा के दायरे में आयेंगी ये फसलें

टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद की फसलें अधिग्रहित की गई है। खरीफ मौसम हेतु फसल बीमा के लिये बीमा कराने हेतु अधिकृत संस्थाएँ हैं च्वाइस सेंटर, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र,  बैंक शाखा, सहकारी समिति तथा विकासखण्ड में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी कमशः शासकीय उद्यान रोपणी, पड़कीडीह, बेमेतरा (मोबा. नं. +91-78282-81733) शासकीय उद्यान रोपणी, मोहगांव, साजा (मोबा. नं. +91-98935-02037) शासकीय उद्यान रोपणी, नेवनारा, बेरला (मोबा. नं. +91-99771-36115) शासकीय उद्यान रोपणी, झिलगा, नवागढ़ (मोबा. नं. +91-78287-24673) से भी संपर्क किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी पहल

Published

on

SHARE THIS
  • प्रसिद्व पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैम्प स्वदेश दर्शन योजना में शामिल
  • विकास के लिए दस करोड़ रूपये की मिली स्वीकृति

जशपुरनगर, 27 जुलाई 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से जिले के प्रसिद्व प्राकृतिक व धार्मिक पर्यटन स्थल मयाली को पर्यटन विभाग ने स्वदेश दर्शन योजना के दूसरे चरण में शामिल कर लिया है। इस योजना में शामिल हो जाने से पर्यटन स्थल में बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो सकेगा। साथ ही इसके प्रचार प्रसार होने से यहां पर्यटकों की हलचल बढ़ने की संभावना भी है।

उल्लेखनीय है कि मयाली नेचर केैम्प,जिले के कुनकुरी ब्लाक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे में स्थित है। बेलसोंगा डेम और एशिया की सबसे उंचा शिवलिंग माना जाने वाला मधेश्वर पहाड़ का विहंगम मनमोहक दृश्य पर्यटकों को घंटों समय व्यतीत करने का अवसर देता है। वनविभाग ने इस स्थल पर पर्यटकों की सुविधा के लिए टेंट की व्यवस्था भी की है। इन टेंट हाउस में डेम के किनारे,हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर रात्रि विश्राम का परिवार के साथ आनंद उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक जुटते हैं। विशेष कर विकेंड के दिनों में यहां पर्यटकों की हलचल अधिक रहती है। पर्यटकों को मयाली नेचर कैंप में बोटिंग का आनंद उठाने की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए गाइड के साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं। राज्य सरकार के सहयोग से मयाली नेचर कैम्प में कैकट्स गार्डन का विकास भी किया जा रहा है। इस विशेष गार्डन में देश भर में पाएं जाने वाले कैक्ट्स की प्रजातियों को समेटा गया है ताकि युवा पीढ़ी कैम्टस से भली भांति परिचित हो सके। इसका एक उद्देश्य लोगों को बायोडायर्वसिटी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी है।

विकास के लिए दस करोड़ की स्वीकृति –
स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन करते हुए,विकास के लिए एक्शन प्लान और डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : गैस रिसाव, कुएं में उतरे युवक की हुई मौत

Published

on

SHARE THIS

सूरजपुर :  जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हर्रा टिकरा गांव में कुएं से पंप निकालने उतरे युवक की गैस रिसाव होने से मौत हो गई. घटना से गांव में सनसनी फैल गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने डीडीआरएफ की टीम को सूचना दी. जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकला गया.

यह मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है. डीडीआरएफ टीम (DDRF) से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे जयनगर थाना से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हर्रा टिकरा चीटकी पारा में एक व्यक्ति कुएं में डूब गया है. जिसकी सूचना पर डीडीआरएफ टीम सूरजपुर घटना स्थल पर पहुंची और गैस डिटेक्टर से कुएं की जांच की. जिसमें पता चला कि कुएं में गैस का रिसाव था. इस दौरान जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर 4 घंटे कड़ी मुस्क्कत के बाद मृतक रामलाल उर्फ बाने (उम्र 30 वर्ष) का शव कुएं से निकाला गया.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending