खबरे छत्तीसगढ़
*कोरोना वायरस (कोविड-19) को कड़ी टक्कर दे रहे प्रदेश के सभी नगरीय निकाय ,9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदियाँ ऐसी परिस्थितियों में भी प्रतिदिन घर-घर से उठा रहीं 16 लाख किलो कचरा*

एस एच अजहर दंतेवाड़ा , 24 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस वैश्विक महामारी में जहां चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला 24’7 जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में एक अदृश्य फौज भी कार्य कर रही है। जी हाँ, ये अदृश्य फौज है आपके नगरीय निकायों के उन सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयां, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की को जो दिन-रात, आपके शहर, आपके कस्बे, आपके मोहल्ले को साफ करने, डिसिन्फेक्ट करने एवं आपको निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल प्रदान करने में लगे हुए हैं।प्रदेश में 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदियाँ, ऐसी परिस्थितियों में भी प्रतिदिन, प्रदेश के घर-घर से 16 लाख किलो कचरा उठा रही हैं। 15 हजार से अधिक सफाई मित्र भोर के साथ ही आपके आस पास के क्षेत्र को साफ करने एवं डिसिंफेक्ट करने हेतु लगातार कार्यरत हैं। ये योद्धा न केवल अपने कर्तव्यों को रोज की भाँति निभा रहे हैं, अपितु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर दो से तीन पालियों में बिना रुके जनता की सेवा में जुटे हुए है।
ज्ञातव्य है कि आज पूरे विश्व में कोविड-19 से सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र प्रभावित हैं, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नागरिकों को बुनियादी सुविधा प्रदान करने कमर कस ली है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जहां प्रतिदिन प्रदेश के समस्त 166 नगरीय निकायों में प्रतिदिन किए जा रहे छिड़काव, साफ-सफाई, डिसिन्फेक्शन आदि के कार्यों की पल-पल की जानकारी एकत्रित की जा रही है। विभाग का टोल फ्री नम्बर निदान-1100 नागरिकों की शिकायतों हेतु सदैव उपलब्ध है तथा विगत दो दिनों में इस माध्यम से 20 हजार से अधिक शिकायतों का त्वरित निपटान भी नगरीय निकायों द्वारा किया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश की जनता की समस्त शिकायतों का उसी दिन उचित समाधान किया जाए।राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नगरीय निकायों में किसी भी परिस्थिति में सफाई सामग्री, क्लोरीन, ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपोक्लोराइड, फॉगिंग केमिकल, डिसिन्फेक्टंट की कमी न हो। इन सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक सभी निकायों में उपलब्ध है। आपात परिस्थिति हेतु विभाग ने इन सामग्रियों के सप्लाइअर्स से अग्रिम अनुबंध कर लिया है ताकि प्रदेश में कहीं भी इन सामग्रियों की कमी न हो।इसके साथ ही विभाग द्वारा स्व-सहायता समूहों के माध्यम से युद्ध स्तर पर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। सभी सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चैबंद है। इन सभी शौचालयों में निशुल्क हाथ धोने की व्यवस्था भी की गयी है। कोविड-19 से बचाव का सबसे कारगर तरीका समय-समय पर हाथ धोना है इसीलिए प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में निशुल्क सार्वजनिक हैंड-वाश स्पेस बनाई गयी हैं। प्रदेश के नगरीय निकाय इस पूरे संकट में प्रदेश की जनता के साथ पूरी मुस्तैदी से खड़े हैं और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे है।
खबरे छत्तीसगढ़
टॉपर्स की जॉय राइड : रायगढ़ की 6 टॉपर बेटियों ने हेलीकॉप्टर में भरी सफलता की उड़ान

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 10 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।
रायगढ़ से कक्षा 12 वीं की स्टेट टॉपर कु.विधि भोसले के साथ मेरिट में 9 वें स्थान में आने वाली दीपिका पटेल और रानी महाना ने जॉयराइड का आनंद लिया। वहीं कक्षा दसवीं से चौथे स्थान पर रही अदिति भगत, 7 वें स्थान पर रही श्रद्धांशी अग्रवाल और 8 वें स्थान प्राप्त करने वाली खुशी पटेल ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। बच्चियों ने जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि यह अनुभव ताउम्र नही भूल सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इतना खास सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी टॉपर बच्चियों को पुन: उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बच्चियों पालकों और शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। ज्ञान और शिक्षा के बदौलत आदमी जीवन में सफलता के उन शिखर पर पहुंच सकता है जो कल्पना और शब्दों से परे हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं। उन्होंने इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि ये टॉपर छात्राएं हमारे आस-पास से ही हैं। जिन्होंने अपने समर्पण और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। अगर आप भी सच्ची लगन से मेहनत करेंगे तो आपको भी ऐसी ही उपलब्धियां जरूर मिलेंगी।
खबरे छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल सरकार से नाराजगी को विधायको की नाराजगी से जोड़:गोमती साय

मुख्यमंत्री द्वारा विधायको के खिलाफ नाराजगी पर टिकट काटने के बयान पर गोमती का पलटवार
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़:कांग्रेस के संभागीय सम्मलेन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायको के खिलाफ जनता की नाराजगी पर टिकट काटे जाने संबंधी बयान पर सांसद गोमती साय ने पटलवार करते हुए कहा पांच सालो में सरकार के प्रति आम जनता की नाराजगी को भूपेश बघेल विधायको के प्रति नाराजगी बता कर अपनी कमियों को संगठन से छिपा रहे है। सांसद गोमती ने कहा पांच सालो तक घोटालों में व्यस्त रहे भूपेश बघेल अपनी ही पार्टी के विधायको को जनता की नाराजगी बताकर टिकट काटने का भय दिखा रहे है ताकि टिकट आबंटन की आड़ में विधायको का भयादोहन किया जा सके। गोमती साय ने कहा भूपेश बघेल को जनता के हित से कोई सरोकार नहीं रहा चुनाव नजदीक देख उन्हे संभावित हार का भय सताने लग गया है । विधायको के प्रति जनता नाराजगी की आड़ लेकर सरकार के खिलाफ चल रही नाराजगी को छुपाना चाहते है। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी की वजह से विधायको को आम जनता से मुंह छिपाना पड़ रहा है। कर्मचारियों को किए गए वादे पूरे नही किए गए पूरे प्रदेश को हड़ताल का सामना करना पड़ रहा है l शराब बंदी का वादा करने सत्ता में आने वाली भूपेश सरकार ने शराब बंदी की आड़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला किया है इस घोटाले की वजह से भी विधायको में असंतोष है l गौठानो में अनियमितताओं की वजह से भी आम जनता के मध्य भूपेश सरकार के प्रति गहन आक्रोश है।विधायको को यह आक्रोश न उगलते बन रहा और नही निगलते बन रहा है।छत्तीसगढ़िया के हक की मलाई छीन कर खाने वाली वाली भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी को पांच सालो में जमकर लुटा है।
खबरे छत्तीसगढ़
कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया से मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात की

अमन पथ न्यूज बालोद से उत्तम साहू : शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के स्थानीय निवास में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात करने पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर सम्मान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आप सभी लोग युवा हैं ।युवाओं में वह ताकत होती है जो हवा की दिशा को भी बदल देती है । आप भी समाज हीत में रचनात्मक कार्य करते रहें। जब भी हमारी जरूरत हो हम सहयोग के लिए आपके साथ हैं। जब युवा वर्ग समाज का कमान संभालता है तो समाज को एक नई दिशा मिलती है। आप सभी नये उर्जावान पदाधिकारियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं कि अपने समाज के साथ नगर विकास में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आपके समाज के पूर्व पदाधिकारियों एवं समाज के अनुभवशील वयोवृद्धओं से तालमेल बनाकर कार्य करें। जिससे आपका समाज द्रुत गति से उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा।
भेंट मुलाकात के दौरान सदर जनाब शेख आदिल सिद्दीकी नायब सदर फिरोज कुरेशी ,खजांची सद्दाम तिगाला ,सचिव इसराइल खान , सह सचिव मोहम्मद मलक कौनैन खान, नायब खजांची उफरान खान,मस्जिद इंचार्ज अब्दुल जब्बार तिगाला व अशफाक सिद्दीकी , कब्रिस्तान इंचार्ज मोहम्मद अब्दुल फिरोज खान व असलम तिगाला, ईदगाह इंचार्ज सोहेल खान व आकिब जिलानी बर्तन इंचार्ज जाकिर तिगाला , व शेख फरीद सिद्दीकी करीम बख्श नौसाद खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर