Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस से बचने सीआरपीएफ 199बन ने ग्रामीणों को बांटा समान

Published

on

SHARE THIS

घनश्याम यादव बीजापुर-जिले के भैरमगढ़ मैं तैनात सीआरपीएफ 199 बन ने कोविड19 से बचाव हेतु सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कीया गया।भैरमगढ़ विकाशखण्ड के करेमरका स्थित 199बन के कैम्प मैं टिन्डोडी,धुसावाड, एवं करेमरका के सैकड़ों पुरुष,महिलाये,एव बच्चो को शामिल किया गया।कोरोना वायरस(कोविड19)से बचाव हेतु लगभग 350 से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को 75 नग हैंडवाश,680 नग दवायुक्त साबुन,280 नग सेनिटाइजर, 1900 मास्क व 25 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड एवं ऑटोमेटिक स्प्रेयर बांटे गए साथ ही पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड से सेनिटाइज किया गया।सिविक एक्शन प्रोग्राम मैं ग्रामीणों को हैंडवाश करना,साबुन से अच्छी तरह हांथो की सफाई करना, फेस मास्क को पहनने तथा कोविड 19 जैसी गंभीर महामारी बीमारी के बारे मे ग्रामीणों को विशेष रूप से जानकारी देते हुए उक्त बीमारी से बचने क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए के बारे मे जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त कोविड 19 से बचाव एव प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए सात कदमो के संबंध मे पेम्पलेट बांटे गए।सीआरपीएफ 199बन तरफ से आयोजित किये गए सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंत मे कैम्प मैं स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही एवं स्थानीय प्रशासन ने भी भरपूर सहयोग दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट 199 बन लाल चंद यादव, एस पार्थिबन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप कमांडेंट एसजी देवेंद्र सिंह पाल,के एम वैजू,जीएम चौधरी,उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा,बीएमओ अभय प्रताप सिंह उपस्तिथ थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending