Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

क्रिएटिव आइज का बड़ा आयोजन ‘श्रावण प्रिंसेज एंड क्वीन-2020

Published

on

SHARE THIS

रायपुर।* क्रिएटिव आइज प्रमोशंस के द्वारा 26 जुलाई को महिलाओं और युवतियों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सभी पार्टिसिपेंट्स को अपने तमाम हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं वे आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।इस आयोजन की विशेषता यह है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जा रहा है। यानी, प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां व्हाट्सअप के जरिए भेजकर भाग ले सकेंगी। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के विशेष सौजन्य से किया जा रहा है।मुख्य आयोजक और क्रिएटिव आइज प्रमोशंस के डायरेक्टर श्री सतीश कटियारा ने बताया कि दो आयु वर्ग में यह प्रतियोगिता होगी, जिसमें पहला वर्ग 18 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के लिए निर्धारित है, वहीं दूसरा वर्ग 31 से 50 वर्ष की आयु वर्ग वाली प्रतिभागियों के लिए निर्धारित है। ‘श्रावण प्रिंसेज एंड क्वीन 2020’ में पांच श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें बेस्ट ट्रैडिशनल लूक, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट डांस (कोरियोग्राफर स्व. सरोज खान के गानों पर), बेस्ट कपल और बेस्ट एक्सप्रेशन शामिल हैं।श्री कटियारा ने बताया कि इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. एसके शर्मा हैं, जबकि  संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शोभना राणा  मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष युवा समाजसेवी  सचिन मेघानी, विशिष्ट अतिथि  जय धनवानी, श्रीमती विद्या पांडे, श्रीमती जया जीवनानी , महेश दरयानी , श्रीमती आरती रूपरेला ,  लक्ष्मीनारायण लाहोटी ,  सतनाम सिंग पनाग , श्रीमती सुनीता नागरानी , श्रीमती सुनीता शर्मा ,  रविंद्र सिंग , श्रीमती उर्मिला देवी उर्मी , डॉक्टर मुकेश शाह  आदि हैं।मीडिया प्रभारी सुश्री ज्योतिका दत्ता ने बताया कि जजेज के रूप में सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती अनुराधा दुबे , स्मार्ट अबेकस एकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती रीमा सचदेव , सुपर मॉडल माही गुप्ता , जानी-मानी डांस कोरियोग्राफर निकिता वाधवानी  मौजूद रहेंगी।यह आयोजन 26 जुलाई, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी। यानी इच्छुक प्रतिभागियों को इसी समयावधि के भीतर अपनी प्रविष्टियां निर्धारित व्हाट्सअप नंबर- 9300033301, 9301727259, 6266799882, 7999775867 पर भेजना होगा। क्रिएटिव आइज प्रमोशंस की डायरेक्टर (को-ऑर्डिनेशन) सुश्री पूजा कटकवार  ने विशेष रुप से जानकारी दी है कि इस आयोजन के पूर्व यानी 19 जुलाई की शाम 4 बजे से 6 बजे तक क्रिएटिव आइज प्रमोशंस द्वारा कोविड-19 पर आधारित एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इस वेबिनार में विशेषज्ञों के द्वारा कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पृथक आईडी और पासवर्ड जारी किया जाएगा। इस आयोजन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाएं और युवतियां भाग ले सकती हैं। इस वेबिनार में तीन कैटेगरी के अलग प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इनमें बेस्ट मैसेज फॉर कोविड-19 वॉरियर्स, बेस्ट स्लोगन ऑन कोविड-19 और डिफरेंस बिटविन बिफोर एंड ऑफ्टर कोविड-19 जैसी तीन कैटगरीज हैं।इन तमाम  कैटगरीज की विजेताओं को क्रिएटिव आइज प्रमोशंस के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कोविड से शरीर में हुए प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Published

on

SHARE THIS
  • मुख्यमंत्री ’फिजियोकॉन 2023’ में हुए शामिल
  • फिजियोथैरेपी की विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत : उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव

रायपुर, 24 सितंबर 2023 : कोरोना महामारी के कठिन दौर के बाद लोगों के शरीर में जो प्रतिकूल प्रभाव हुए, उसे दूर करने में फिजियोथैरेपिस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान हम सबने इसके महत्व के बारे में जाना। शारीरिक दर्द, लकवा की बीमारी तथा न्यूरो सहित कई मामलों में आज फिजियोथैरेपी बड़ी मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा सभागार में आयोजित पहले ’फिजियोकॉन 2023’ को सम्बोधित कर रहे थे। द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस कर्यक्रम में प्रदेश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञों के मध्य सार्थक परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल तथा उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि समय के साथ बढ़ती भौतिक सुख-सुविधाओं और परिवहन के साधनों के कारण मानव की शरीरिक गतिविधियां कम हुई हैं। जिससे शरीर में दिक्कतें बढ़ी है। हमें समझना होगा कि हमारा शरीर केवल आराम करने के लिए नहीं बल्कि मेहनत के लिए भी बना है। उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी का महत्व बढ़ गया है। खिलाड़ियों के खेल कौशल को बढ़ाने में भी यह बड़ी मदद करता है। श्री बघेल ने कहा कि आपने अस्पताल में देखा होगा यदि किसी को फ्रैक्चर हुआ है या दर्द की समस्या है तो उसे फिजियोथैरेपी की सलाह दी जाती है। एक बात जो ध्यान रखना है कि फिजियोथैरेपी भी प्रशिक्षित फिजियोथैरेपिस्ट के देखरेख में ही करना चाहिए। नियमित व्यायाम और योग से भी शरीर स्वस्थ रहता है, इसका मतलब ही है कि आपके शरीर में मूवमेंट होना चाहिये और फिजियोथैरेपी ऐसी ही विधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान जो जीवन शैली है उसमें शरीरिक गतिविधि कम और मानसिक ऊर्जा का अधिक उपयोग हो रहा है, जिसने फिजियोथैरेपिस्ट का महत्व बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 05 सालों में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है राज्य शासन की योजनाओं और प्रतिबद्धता से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के कठिन दौर के बाद फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका की सराहना भी की।  मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के आग्रह पर फिजियोथेरेपी कौंसिल के कार्यकारिणी गठन को जल्द पूर्ण करने की बात कही।

उप मुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथैरेपी का आम लोगों के जीवन के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी सर्वाधिक महत्व है। फिजियोथैरेपी खेल का अभिन्न हिस्सा बन गया है। आज स्पोर्ट्सपर्सन बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए फिजियो के बिना सफल नहीं हो पा रहे हैं और इससे परफॉर्मेंस को एन्हांस कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री अजीत जोगी के दुर्घटना उपरांत स्वास्थ्य सुधार को लेकर फिजियोथेरेपी के योगदान को भी बताया और फिजियो से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये। उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने फिजियोथैरेपी की विशेषताओं और उसके महत्व को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरपिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरपिस्ट्स के छत्तीसगढ़ ब्रांच अध्यक्ष डॉ प्रशांत चक्रवर्ती, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. फैज़ान, डॉ. अली ईरानी, डॉ. जोजी जॉन, डॉ. रुचि वासनिक, डॉ. अविनाश कुशवाहा सहित प्रदेश भर से आए फिजियोथैरेपिस्ट सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में नवीन मुसरिया माता के दर्शन कर किया नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 24 सितम्बर 2023  : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण किया गया। उन्होंने मुसरिया माता  के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुसरिया माता क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है।

मंदिर परिसर पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गेड़ी नर्तक दलों द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो का सम्मान परंपरागत पगड़ी पहना कर किया गया।

इस अवसर पर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सरपंच श्रीमती चंदना नेगी, अन्य जन प्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री हरिस. एस, एसपी श्री किरण चव्हाण समेत अधिकारी, कर्मचारीगण समेत आमजन उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शुभांरभ

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 24 सितम्बर 2023  : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सुकमा जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को टिफ़िन का वितरण किया। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पाँच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending