खबरे छत्तीसगढ़
गैरेज में मिला पान मसाला गुटखा,संयुक्त टीम ने की जब्ती की कार्रवाई

ललित साहू धमतरी 15 मई 2020: देश में चल रहे वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिनमें से सबसे ज्यादा अहम माने जाने वाले जर्दा गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट और गुड़ाखू सहित सादा पान मसाला विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है।बावजूद इसके कुछ व्यापारी प्रतिबंधित सामग्री को बेचने में लगे हुए हैं। साथ ही प्रतिबंधित सामग्रियों के ज्यादा रेट पर कालाबाजारी भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बात करे धमतरी जिले की तो शुक्रवार को गुड्डा गैरेज धमतरी में जिला प्रशासन की संयुक्त जांच दल ने छापामार कार्यवाही करते हुवे दो बोरा पान मसाला जप्त किया है। जप्त किए गए पान मसाला के अलग अलग बोरे में मुसाफिर पान मसाला वीर पान मसाला सहित m4 नामक तंबाकू के सैकड़ों पैकेट संयुक्त दल को प्राप्त हुए हैं। जिनकी गणना करने के बाद जप्त की गई पान मसाला की कीमत का भी आकलन किया जाएगा,
राजधानी रायपुर से 5 बोरा मीठा सुपारी के नाम से गैरेज में बुक किया गया था
कार्रवाई करने वाले संयुक्त दल में प्रमुख रूप से खाद्य एवं औषधि विभाग फूड विभाग राजस्व विभाग नगर निगम सहित नापतोल की अधिकारी मौजूद रहे। गैरेज संचालक की माने तो राजधानी रायपुर से 5 बोरा मीठा सुपारी के नाम से गैरेज में बुक किया गया था जिसे आज सुबह धमतरी पहुंचने के बाद 3 बोरा एक व्यापारी द्वारा ले जाया गया था, वहीं पर दो बोरे जो शेष बचे हुए थे उन पर अधिकारियों ने जब्ती की कार्रवाई की है।
गेरेज संचालक का कहना है कि गैरेज में सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं जिसे कभी भी तस्दीक के लिए देखा जा सकता है कि किस व्यापारी ने यह प्रतिबंधित पान मसाला की बुकिंग की थी और किस व्यापारी द्वारा 3 बोरा समान पहले ले जाया गया है।
बहरहाल संयुक्त जांच दल ने किसी व्यापारी के सामने नहीं आने पर गैरेज संचालक को पार्टी बनाकर जब्ती की कार्रवाई कर आगे की जांच में जुट गई है। यहां यह बताना अति आवश्यक है कि लगातार धमतरी जिले में प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री सहित उनकी कालाबाजारी की भी लगातार खबरें सुर्खियों में रहती रही हैं वहीं बुधवार को भी गुड्डा गैरेज कुरूद में प्रतिबंधित गुड़ाखू के 10 कार्टून तहसीलदार कुरूद ने जप्त किए हैं जिसमें भी अभी तक किसी व्यापारी के सामने नहीं आने से व्यापारी की तलाश की जा रही है।
ऐसे में सवाल उठना काफी हद तक जायज होता है कि गैरेज के माध्यम से व्यापारी अपना सामान मंगवा तो रहे हैं वहीं किसी भी तरह की कार्यवाही पर अपना पल्ला झाड़ते हुए गैरेज संचालकों के ऊपर पूरे मामले को मढ़ दे रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
नीट और जेईई स्टूडेंट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि आज नीट एवं जेईई की आन-लाईन कोचिंग की व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 146 विकासखण्डों एवं 4 शहरों में की जा रही है. निकट भविष्य में हम पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वसुविधा युक्त बेहतर आन लाईन कोचिंग की व्यवस्था भी हम सभी विकासखण्डों में करेंगें. बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन एवँ शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
पीएम मोदी ने जगदलपुर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।
प्रधानमंत्री अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया। वे बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री तारोकी – रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का किया शुभारंभ

ख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ किया। इंजीनियरिंग- मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी निश्शुल्क तैयारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री आनलाइन योजना की शुरुआत की। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन करियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निश्शुल्क कोचिंग देने को सहमति दी है। संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी होगा।
प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान और गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा मिलेगी। यह सुविधा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि
-
आस्था4 days ago
पितरों को जल कितने बजे देना चाहिए? घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंसीधर गुप्ता के निधन पर जताया गहरा शोक
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
गांव अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान