Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाइडलाइन के अनुसार, सक्ती न्यायालय में जमानत प्रकरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर किया शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

तपेश शर्मा सक्ती ।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाइडलाइन के अनुसार 22 अप्रैल 2020 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सक्ती संतोष कुमार आदित्य ने एक जमानत प्रकरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कर शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में तहसील स्तर पर सक्ती न्यायालय में यह प्रथम सुनवाई है। इस प्रकार से तहसील स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रकरण की सुनवाई का शुभारंभ सक्ती न्यायालय से किया गया है। जबकि जांजगीर जिला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूर्व से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदनों की सुनवाई कर निराकरण किया जा रहा है।

इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सुनवाई के दौरान पीठासीन अधिकारी प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य ने अभियुक्त की ओर से जमानत आवेदन पर पैरवी करने वाले अधिवक्ता ईश्वर जयसवाल जो अपने ऑफिस से जुड़े हुए थे तथा शासन की ओर से अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता मनोज सिसोदिया भी जुड़े हुए थे के तर्क सुने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जमानत आवेदन का निराकरण किया। सक्ती न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरण कि सुनवाई प्रारंभ किए जाने से लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जा सकेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम असिस्टेंट धनंजय पटेल द्वारा किया गया इस तरह की सुनवाई का इस न्यायालय में यह प्रथम सराहनीय प्रयास सफलतापूर्वक किया गया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर स्टेडियम की बिजली कनेक्शन मामले पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन में सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह दुरुस्त रखा जाए ताकि छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन हो और यहां पहुंचे मेहमान खिलाड़ी अच्छी स्मृति लेकर जाएं।

राज्यपाल के ध्यान में यह बात आई कि स्टेडियम की बिजली कनेक्शन से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में कमी रही है। इस पर उन्होंने सचिव को निर्देश दिया कि उक्त कमियों को संज्ञान में लें और व्यवस्था ठीक करें ताकि मैच के दौरान कोई व्यवधान न हो। इस पर राज्यपाल के सचिव ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया और यह सुनिश्चित किया कि मैच का आयोजन निर्बाध व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाने में केन केरियर पूजा के साथ पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू: आज शुक्रवार1दिसंबर को जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट बालोद में’ केन कैरियर पूजा ‘ के साथ15वें पेराई सत्र का विधिवत हवन-पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। कारखाना प्रबंधन के सदस्यों, किसान और मिल अधिकारी- कर्मचारी ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां छोड़कर मिल के उन्नति के लिए कामना की।इस दौरान केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-24का शुभारंभ किया गया।पेराई सत्र का शुभारंभ होने से गन्ना किसानों को राहत मिल गई है।इस पेराई सत्र में 75हजार मीट्रिक टन गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर प्रबंध संचालक आर पी राठिया,अध्यक्ष बलदू राम साहू, उपाध्यक्ष शंकर लाल नायक,सदस्य भोजराम डड़सेना, आशा राम साहू, भोज राम साहू,देवव्रत साहू,रामा साहू, ताम्रध्वज ठाकुर,त्रिलोकी राम साहू, सांवत राम साहू, चाणक्य यादव,जीएम एल के देवांगन, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह, लेखापाल तुलसी राम देवांगन,चीफ केमिस्ट चंद्रजीत सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर के पी सिंह, बॉयलर इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर,नारायण साहू एवं कारखाने के कर्मचारी भगत राम राणा, कृपा राम बलियार,भूषण देशलहरे, धर्मेंद्र सोनवानी,नरेंद्र सिन्हा,हीरा पन्ना मिरचे, संतोष सिन्हा ,मनोज सिन्हा, मुकुंद बंजारे व गन्ना किसान भी मौजूद रहे।मुहूर्त में गन्ना लाए किसानों का शाल श्रीफल भेंट कर कारखाना प्रबंधन के द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कारखाना के प्रबंध संचालक ने पेराई सत्र की बधाई देते हुए कृषकों से सफलता पूर्वक संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने बताया इस साल शक्कर कारखाना में 75 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो निःसंदेह पूरा होगा। उन्होंने कहा की शक्कर कारखाना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कारखाना को अपना मानकर कार्य करें जिससे यह कारखाना उन्नति की ओर अग्रसर हो।चेयरमेन बलदू राम साहू ने कहा की शक्कर कारखाना में पारदर्शिता के साथ एक माह का कैलेन्डर बनाकर गन्ना पर्ची मोबाइल पर किसानों को जारी किया जा रहा है। जिससे किसानों को कारखाना में गन्ना कब लाना है इसकी जानकारी उन्हें तय तिथि से पहले प्राप्त हो जावेगी। चेयरमेन ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया की यह कारखाना निर्विघ्न रूप से बहुत अच्छा चलेगा।

प्रबंध संचालक आर पी राठिया ने कहा की मुझे यहां चार सत्र से कार्य करने का अवसर मिला और गन्ना उत्पादक किसानों के हित के लिए कई कार्ययोजना तैयार किये है जिसका लाभ गन्ना उत्पादक कृषकों को मिल रहा हैं समय पर किसानों को भुगतान किया जा रहा है।रिकवरी राशि भी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया इस कारखाना में गन्ना किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर बनाया जा रहा है। किसानों को सभी प्रकार से सुविधा उपलब्ध हो ऐसा हर संभव प्रयास रहता है।

गन्ना किसान मिल को सहयोग करें
एमडी आर पी राठिया ने गन्ना किसानों पेराई सत्र में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा बीते साल की तरह इस साल भी गन्ना किसानों से मिल को सहयोग की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य के अनुरूप हम शक्कर उत्पादन कर सके। उन्होंने बताया किसानों को परिपक्वता के अनुसार गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय की जा रही हैं।उन्होंने किसानों से साफ सुथरा एवं परिपक्व गन्ना ही नियत तिथि को ही आपूर्ति करने की बात कही है।

गन्ने का रेट तय करना सरकार का काम
अध्यक्ष बलदू राम साहू ने बताया गन्ने का किसान भाव बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं जो जायज है इसके लिए नई सरकार के आते ही चर्चा की जाएगी और गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेने की बात रखेंगे। उन्होंने कहा गन्ना किसान पेराई सत्र में मिल को सहयोग करें। प्रबंधन किसानों के साथ हैं, किसान मिल को गन्ना की आपूर्ति जल्द करे ताकि बिना किसी रुकावट के कारखाने में पेराई हो सके।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छाया वर्मा के घर शोक कार्यक्रम में हुए शामिल CM बघेल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : सीएम भूपेश बघेल आज कांग्रेस नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर किरना सिलयारी पहुंचे. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. दरअसल, गुरुवार को छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का निधन हो गया. उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक थे. उनके पति डॉ. दया वर्मा सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे. सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है.

सीएम ने किया था ट्वीट – पूर्व राज्यसभा सांसद, कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा के पतिदेव डॉ दया वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending