खबरे छत्तीसगढ़
*छत्तीसगढ़ में मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी, सरकार बदल गई, लेकिन छत्तीसगढ़ से मजदूरों का पलायन नहीं रूका*

तपेश शर्मा संवाददाता सक्ती । छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव खत्म होते ही लोगों का पलायन फिर से शुरू हो गया है। सक्ती रेल्वे स्टेशन से प्रतिदिन करीब 150 से 200 लोग ग्वालियर, दिल्ली, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखण्ड की ओर पलायन कर रहे है। बता दें कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही लोगों का पलायन प्रारंभ हो गया है। हर साल छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्धानों से लाखों लोग काम की तलाश में पलायन करते है। मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए हर साल नई नई योजनाएं बनाई जाती है साथ ही गांवों में भी रोजगार गारंटी अतर्गत कार्य आते हैं जिससे मजदूरों को उनके गांव में ही काम मिल सके।इसके बावजूद लगातार पलायन जारी है। कुछ लोग तो अपनी मर्जी से पलायन करते हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मजबूरी और दबाव में अपने गांव को छोड़ते हैं। हमेशा सुनने में आता है कि छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बंधक बनाकर बंधवा मजदूरी कराई जा रही है आसके बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है। साथ ही कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार मजदूरों को अच्छे दामों में यहां से वहां भेजते हैं जिन्हें लोकल भाषा में मजदूर ठेकेदार कहा जाता है। ठेकेदार के द्वारा अन्य प्रदेशों के ठेकेदारों के साथ सांठ- गांठ होती है, और एक मजदूर के बदले ठेकेदार को 300 से 500 रूप्ए तक मिलते हैं। इन सब की जानकारी स्थानीय पंच सरपंच से लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमलों के छोटे कर्मचरियों को रहती है लेकिन ठेकेदारों द्वारा पुलिस के सिपाहियों और जनपद और लेबर विभाग के कर्मचारियों को हर खेप के पीछे दो हजार, तीन हजार रूप्ए चढ़ावे के तौर पर दे दिया जाता है। यहां पर बताना लाजमी होगा कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस एवं संबलपुर एक्सप्रेस में सक्ती स्टेशन से सबसे ज्यादा मजदूर पलायन करते है। यहां अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि पुलिस विभाग के कुछ सिपाही और संबंधित विभागों के कर्मचारियों को उत्कल एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस के समय स्टेशन के आस- पास मंडराते हुए देखा जा सकता है नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया की एक ठेकेदार जो अपनी भूरे रंग की चार पहिया वाहन में आता है और मजदूरों को ट्रेन में बैठाकर अपने गन्तव्य को रवाना हो जाते है। इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायतें भी हुई लेकिन अब ठेकेदार और मजदूर दोनों होशियार हो गए हैं । अब मजदूरों को स्लीपर का टिकट पहले से ही दे दिया जाता है और उन्हें ट्रेन में लगने वाले फाइन के बारे में भी पता है उतना पैसा उन्हें ठेकेदार द्वारा दे दिया जाता है वहीं अगर मजदूरों से पूछो कि कहां जा रहे हो तो वे बड़े ही आसानी से जवाब देते हैं कि हम घूमने जा रहे हैं जिससे ठेकेदार के उपर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, लेकिन जब कोई मजदूर बाहर जाकर फंसता है तो फिर उसे लाखों रूप्ए खर्च कर बचाया जाता है लेकिन इसमें मजदूर का क्या जाता है वो फिर अगले साल किसी और ठेकेदार के झांसे में आकर कहीं और चल देता है। मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है लेकिन उसे रोकने के लिए प्रयास के नाम पर आज भी सरकार उदासीन है, श्रम विभाग तो बना दिया गया है लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति के लिए और साथ ही सुरक्षा के नाम पर लगे पुलिसिंग भी समय देखकर अपना उल्लू सीधा करने से बाज नहीं आते।
छत्तीसगढ़ से लेकर जिस स्थानों में मजदूरों को भेजा जाता वहां तक भ्रष्टाचार में लिप्त के कारण मजदूरों के पलायनों में अंकुश के बजाए बढोत्तरी हो रही है।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में ढोल नगाड़ों पर झूम रहे भाजपा कार्यकर्ता…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक जो रुझान आ रहे हैं। उनमें उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी 51 और कांग्रेस 37 पर चल रही है। इसी बीच भाजपा कार्यालय में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार की वजह से जनता आक्रोश में दिखाई दे रहा है। हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया। दूसरा मुद्दा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार में शामिल होना, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी। तीसरा मसला प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प पड़े थे। ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं के मन में बसे थे। और दोनों ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.
बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा,3 दिन बारिश होने की संभावना