कोरोना वायरस
*जिला साहू संघ बलौदाबाजार लॉकडाउन का किया समर्थन, शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करना ही हमारा धर्म है: धनंजय साहू*

गुनीराम साहू बलौदाबाजार। कोविट 19 कोरोना वायरस का प्रकोप अब विभिन्न देशों सहित भारत में भी अब महामारी के रूप में तेजी से फैल रहा है । बता दें कि चीन के हुवान शहर से कोरोना वायरस अब संक्रमण का रूप लेकर बहुत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है । आज तक हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो चुके है । जिसके छुटकारा के लिये शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे है । इसी तारतम्य में धनंजय साहू (अधिवक्ता ) अध्यक्ष जिला साहू बलौदाबाजार ने भी साहू समाज के समस्त परिक्षेत्र, नगर , 6 तहसील समेत पूरे जिले के स्वजातीय भाइयों एवं बहनों को सरकार द्वारा आगामी 14 अप्रेल तक लॉकडाउन का पालन करने को कहा है । श्री साहू ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व में दूसरा स्थान रखने वाला देश इटली आज हाथ खड़ा कर दिया जहां आज की स्थिति में लगभग 6000 हजार बेगुनाहों की जान चली गई है । जरा सोचिये यदि ये बीमारी भारत मे फैल गई तो क्या होगा हम अंदाजा नहीं लगा सकते है । चिकित्सा के क्षेत्र में भारत 112 नंबर पे है । सोचो क्या स्थिति निर्मित हो सकती है । आपको बता दें कि अभी तक छत्तीसगढ़ में 7 करोनो के मरीज पाई गई है आज राजधानी के देवेन्द्र नगर में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मिला ।पहला मामला (1) रायपुर समता कालोनी उम्र 23 वर्षीय (2)राजनांदगांव भरका पारा 30 वर्षीय, (3) रायपुर सुभाष स्टेडियम 30 वर्षीय (4) बिलासपुर रामा नाइफ 64 वर्षीय (5)दुर्ग भिलाई जोन सेक्टर 2 खुर्शीपार (6) रायपुर बड़े रामनगर 60 वर्षीय व 7 वां मरीज देवेन्द्र नगर रायपुर में मिला । उक्त लोग बीमारी से ग्रसित है । इन्हें अभी एम्स रायपुर में भर्ती की गई है ।
कोरोना वायरस से बचने करनी होगी ये सावधानियां
*(1) 20 सेकेंड के लिये साबुन और पानी से बार- बार हाथ साफ करें। 70% अल्कोहल उक्त सेनिटाइजर का 20 सेकेंड के लिय उपयोग किया जाना चाहिये ।
(2) खासते या छीकते समय रुमाल, टिशू पेपर नाक ओर मुंह ढ़के
(3) मुह में मास्क लगाये
(4) चेहरा, मुंह, आँख, नाक, को छूने से बचना चाहिए
(5) खांसने या छिकने वाले से 1 मीटर दूर रहे ।
(6) अपने शरीर के तापमान की निगरानी करे ।
बुधराम साहू, (जिला महामंत्री) पंचराम साहू,(संरक्षक) राजकुमार साहू, (जिला* उपाध्यक्ष ) बैसाखू राम साहू (सयुक्त सचिव ), कोमल साहू (आडिटर ) भोजराम साहू (सयुक्त सचिव ) रेवाराम साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष ) सुरेंद्र साहू (पूर्व महामंत्री ) बालाराम साहू (अध्यक्ष तहसील कसडोल ) कृष्ण कुमार साहू (अध्यक्ष नगर साहू संघ कसडोल ) गुनीराम साहू ( सचिव साहू संघ कसडोल अन्य सभी लोगो केंद्र सरकार /राज्य सरकार के नियमों को पालन करने एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे लॉक डाउन को समर्थन करने की अपील की है ।
साथ ही साथ जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने कहा कि सभी शहरों में भदवी की धारा 144 लागू कर दी गई कोई भी व्यक्ति को संदिग्ध स्थानों या फालतू बेवजह घुमते पाये जाने की स्थिति में पुलिस द्वारा केश दर्ज किया जा रहा है । । जहां तक हो सभी अपने घर में ही रहे बाहर न निकले सुरक्षित रहे । उक्त बातें जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने लोगों से अपील की है ।
कोरोना वायरस
कोरोना केसों में फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 3 हजार ज्यादा नए मामले, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा हो गया है। भारत में आज बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,629 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अभी संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 61 हजार से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी है।
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर?
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 43 लाख 23 हजार 45 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। इसके अलावा अब तक 5 लाख 31 हजार 398 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
कल 6 हजार से ज्यादा दर्ज हुए थे केस
इससे पहले मंगलवार को कोविड-19 के 6,660 नए मामले दर्ज किए थे, जबकि 9,213 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे। वहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।
कोरोना वायरस
Corona update : प्रदेश में फिर से कोरोना मचा रहा कोहराम, 400 के पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना एकबार फिर अपने पैर पसार रहा है, रोजाना 100 के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 81 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीँ एक मरीज ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। राजधानी से सर्वाधिक 27 मरीजों की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।
देखें जिलेवार आकड़े
कोरोना वायरस
कोरोना से 45 साल के व्यक्ति की मौत

बिलासपुर। जिले में कोरोना का काल बनकर कहर बरपा रहा है. हर रोज प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन का सबब बन गया है. वहीं कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि, जिल में कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. मृतक रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी का रहने वाला था. इस घटना के बाद गांव में लोगों में कोरोना की दहशत है. जानकारी के अनुसार, एक माह के भीतर जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. वहीं मृत व्यक्ति का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल