खबरे छत्तीसगढ़
*जिले के नन्हे परिन्दे संस्था के 17 होनहार बच्चे पढेंगे सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में,संस्था से पहली बार इतने बच्चों का हुआ चयन,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने दी बच्चों को बधाई*

एस एच अजहर संवाददाता दंतेवाड़ा । जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय तथा सैनिक स्कूल जैसे उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों में दाखिला के लिये संचालित कोचिंग संस्था नन्हे परिन्दे पातररास के 17 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में दाखिला हेतु हुआ है। यह अभी तक जिले के किसी भी संस्था का सर्वाधिक उत्कृष्ट परिणाम है। इसके पूर्व वर्ष 2011-12 में इसी संस्था के 9 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिये हुआ था। इस वर्ष 2020-21 में उक्त संस्था के कुल 22 बच्चे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और 17 बच्चे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए हैं। जिसमें जिले के दूरस्थ धुर नक्सली प्रभावित इलाका सूरनार निवासी कोसाराम, हिरोली निवासी हिड़माराम एवं लखमाराम, चोलनार के रिंकुराम मंडावी, कावड़गांव निवासी राकेश कुमार मरकाम, मैलावाड़ा के यशराज कश्यप, माहराहाउरनार निवासी भूपेश कुमार, मसेनार के अमितेश कुमार अतरा, बालपेठ निवासी हेमसागर नाग, टेकनार के विनोद कुमार कर्मा, बारसूर निवासी एकलव्य सोनी, भालूनाला हिड़पाल निवासी रोहित कुमार कश्यप गीदम के विष्णु नाग एवं तेजेश्वर नेताम, पातररास निवासी लक्ष्मण भगत सहित बस्तर जिले के बालेंगा बस्तर निवासी मोहित कुमार तथा एरपुण्ड लोहंडीगुड़ा निवासी मिथिलेश कुमार का चयन सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कक्षा 6 वीं में दाखिला के लिये हुआ है। इस संस्था से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का सैनिक स्कूल अंबिकापुर में पढ़ाई के लिये चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित अन्य अधिकारियों ने सफल बच्चों को बधाई दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। वहीं उक्त संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं की लगन और मेहनत की प्रशंसा करते हुए इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को निरंतर इस दिशा में सक्रियता के साथ बच्चों की पढ़ाई में योगदान देने प्रोत्साहित किया है। जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा द्वारा 2011 से संचालित यह नन्हे परिन्दे संस्था लगातार उत्कृष्ट परिणाम दे रही है। इस संस्था में सूदूर ईलाके के बच्चों को बेहतर वातावरण में विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है। इस संस्था में न केवल नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जाती है अपितु जवाहर उत्कर्ष, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय, आदर्श विद्यालय जैसे उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु भी बच्चों को तैयार किया जाता है। इस संस्था में सामान्य प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कक्षा 4 थी में अध्ययनरत बच्चों का चयन किया जाता है। जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों से करीब 160 बच्चों का नन्हे परिन्दे संस्था में कोचिंग हेतु चयन किया जाता है। संस्था में बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकायें अपना अतिरिक्त समय देते हैं। शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन तथा सांध्यकालीन समय में अतिरिक्त कक्षाएं ली जाती है, ताकि बेहतर नतीजे हासिल हो।
खबरे छत्तीसगढ़
मोबाइल टॉवर में आगजनी की घटना से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित,विनाशकारी गतिविधियों का किया खण्डन

कांकेर : विगत दिनों में प्रतिबंधात्मक एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन द्वारा जिले के ग्राम छोटेबेठिया एवं कोयालीबेड़ा क्षेत्र में जनसुविधा के लिए लगाये गये मोबाईल टॉवर को क्षति पहुंचाया गया था। उपरोक्त घटना से आह्त हुये अंदरूनी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय कांकेर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर माओवादियों द्वारा किये गये इस प्रकार के कायरना हरकत का खण्डन करते हुये मोबाईल सेवा को पुनः प्रारंभ करने हेतु अनुरोध किया गया है।
छात्र-छात्राओं द्वारा अपने ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मोबाईल टॉवर लगने के कारण से अंदरूनी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन कोचिंग क्लॉस, इंटरनेट की सुविधा मिलने के साथ-साथ विषय वस्तु के जानकार व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने में भी सुविधा प्राप्त हो रही थी लेकिन माओवादियों द्वारा मोबाईल टॉवर को नुकसान पहुंचाने से इन सभी सुविधाओं से इन्हें वंचित होना पड़ रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन छात्र-छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि मोबाईल टॉवर लगने के कारण एम्बुलेंस सुविधा जैसे अन्य आपातकालीन सेवा हेतु जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में संपर्क करने हेतु ग्रामीणों को सुविधा प्राप्त हो रही थी। माओवादियों के इस कायराना हरकत से क्षेत्र के ग्रामीणों को तमाम सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने हेतु छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
इलाके में दहशत का माहौल: नक्सलियों का तांडव, जनअदाल में मुखबीर के आरोप में उपसरपंच की पीटपीट कर हत्या

कांकेर : पीएलजीए सप्ताह के एक दिन पहले छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के गांवों में बिती रात नक्सलियों का तांडव देखने को मिला। पुलिस मुखबीर के आरोप में ग्राम कंदाड़ी के उपसरपंच की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया। ग्राम बुरका में लगे मोबाईल टॉवर को आग लगा दिया। ग्राम स्वरूपनगर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग को जगह जगह से खोद दिया जिससे आवाजाही पुरी तरह से बंद हो गई। नक्सली घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार परतापुर एरिया कमेटी भाकपा माओवादी द्वारा बिती रात क्षेत्र में भारी मात्रा में बैनर पोस्टर व पर्चा फेंका गया है। पर्चा में उन्होने ग्राम कंदाडी के उपसरपंच रामसु राम कतलामी उम्र 35 वर्ष निवासी खैरीपदर की हत्या करने की बात कही है। पर्चा में उन्होने लिखा है कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था, उस पर आरोप था कि उसने एक नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में मदद किया है। रामसु कतलामी ने जो गलती किया है उसके लिए उसे मौत की सजा दिया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नक्सलियों ने ग्राम कंदाड़ी से तीन किलीमीटर अंदर ग्राम खैरीपदर में जनअदालत लगाकर ग्रामीणों के सामने ही लात घुंसोें व डंडों से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया। हत्या के बाद ग्रामीण पर परिजनों ने गुरूवार को उसका शव गांव में दफना दिया और इस घटना की सूचना या जानकारी पुलिस प्रशासन को भी नहीं दिया। नक्सलियों ने गुरूवार की रात जब घटना के संबध में बैनर व पर्चा फेंका तब हत्या का यह मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि कंदाड़ी अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत है, नदी के उस पार गांव होने के कारण लोगों का उतना संपर्क नहीं है जिसके कारण यह जानकारी बाहर नहीं आई। पखांजूर एसडीओपी ने रवि कुजूर ने बताया कि ग्राम बुरका में मोबाईल टॉवर में आग लगाने की सूचना मिली है इसके आलावा उन्हे किसी हत्या की जानकारी नहीं है।
टॉवर में आगजनी से मोबाईल सेवा ठप : गुरूवार की रात बड़ी संख्या में नक्सली ग्राम पीवी 62 स्वरूप् नगर पहुंचे और यहां पर जमकर उत्पाद मचाते हुए ग्राम बुरका में लगे टॉवर को आग लगा दिया। आगजनी की घटना से टॉवर में लगा हुआ जनरेटर पुरी तरह से जलकर राख हो गया। कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने ग्राम पीवी 94 में लगे मोबाईल टॉवर में भी आग लगा दिया था, जिसके बाद इसी गांव के टॉवर से काम चल रहा था अब नक्सलियों ने यहां पर आग लगा दिया जिसके बाद से इलाके के आठ गांवों में मोबाईल सेवा ठप हो गई है।
मार्ग अवरूद्ध करने जगह जगह से खोदा सड़क : नक्सलियों का उत्पात आगजनी की घटना के बाद भी नहीं रूका उन लोगों ने आवागमन को बाधित करने के लिए माझपल्ली से स्वरूपनगर जाने वाली मुख्य सड़क को जगह जगह से खोद दिया जिससे कि आवागमन पुरी तरह से बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ट्रैक्टर की मदद से तीन जगह पर करीब तीन फीट लंबा चौड़ा गढ्ढा खोद दिया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नक्सली 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह का मनाने का ऐलान किया है इससे उन लोगों ने जमकर तांडव मचाया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में एक युवक की मौत

कोंडागांव : सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुगम करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के कलेक्टर कार्यालय चौक में ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भांसी के डामर प्लांट में नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात
-
खबरे छत्तीसगढ़9 hours ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कॉलेज की छात्रा का क्रिकेट में चयन