Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*डूबान क्षेत्र के गांवों को जोड़ने बनेगी कार्ययोजना, अरौद डू पंचायत के नालों को जोड़कर विकसित किया जाएगा*

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी । प्रदेश की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर रजत बंसल ने आज गंगरेल डुबान क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत अरौद डू (विकासखंड धमतरी) का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अरौद क्षेत्र में बारहमासी पानी की व्यवस्था के लिए बारिश के पानी को कलकसा नाले से जोड़कर उसका पुनरुद्धार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने डूबान क्षेत्र में अधोसंरचना, सड़क संपर्क, पेयजल, पर्यटन एवं शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर ने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
आज दोपहर कलेक्टर ने गंगरेल डूबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरौद के आश्रित ग्राम सिलतरा पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पेयजल की काफी समस्या है। उन्होंने बताया कि यहां बहने वाले कलकसा नाले का निर्माण 2008 में किया गया था किंतु यह वर्तमान में काफी जर्जर अवस्था में है, पिचिंग के बोल्डर उखड़ चुके हैं और पार की मिट्टी लगातार धसक रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पुनर्निर्माण से क्षेत्र के 3-4 गांव में पेयजल एवं सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी, साथ ही वन्य प्राणियों के लिए भी पेयजल मुहैया हो सकेगा। इस पर कलेक्टर ने उक्त स्थानीय नाले को बारहमासी पानी के स्रोत के तौर पर विकसित करने हेतु इसके मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश एस डी ओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गावों में पहुंच मार्ग का निर्माण दुकान क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित और आवश्यक मांग है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भोथापारा से उरपुटी, उरपुटी से कलारबाहरा, कलारबाहरा से सिलतरा और सिलतरा से बरबांधा मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने मांग कलेक्टर के समक्ष रखी। इसके अलावा ग्राम सिलतरा में क्षेत्र की आराध्य देवी नकटी माता मंदिर में सोलर पंप से पेयजल की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन किया तथा ग्राम पंचायत अरौद डुबान के आश्रित ग्रामों का सघन निरीक्षण एवं अवलोकन किया।

 

ललित साहू धमतरी

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी 54 सीटों पर आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  :दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे है. बीजेपी ने 46 तो वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर आगे है. धमतरी विधानसभा में तीसरे राउंड तक कांग्रेस से ओमकार साहू 5440 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से ओमकार साहू को 5840, भाजपा से रंजना साहू को 3217 वोट मिले हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 42 सीट पर आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में बीजेपी 42 सीट पर आगे है. यह आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी किये है. राजनांदगांव की सीट से दूसरे राउंड में भाजपा रमन सिंह 2500 वोटों से आगे चल रही है। पंडरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा 700 वोटों से आगे चल रही है. कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा 2887 वोटों से आगे चल रहे हैं. यानी यहां से मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे चल रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending