Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचनः नाम वापसी के बाद 6691 पंचायत पदों में से 5317 पदों के लिए होगा निर्वाचन, 1363 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति , अभ्यर्थियों को वर्णक्रमानुसार में आवंटित हुआ प्रतीक चिन्ह*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। रायपुर जिले में जिला पंचायत के 16 पद के लिए 82 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। इसी तरह चार जनपदों के 100 जनपद पंचायत सदस्य के लिए में से 99 पदों के लिए 480 अभ्यर्थी, सरपंच के 416 पदों में से 406 पदों के लिए 1915 अभ्यर्थी और पंच के लिए 6159 पदों में से 4796 पदों के लिए 12493 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। इस तरह जिले में 5317 पदों पर 14970 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। जिले में सरपंच के दो और पंच पांच पदों पद कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। जनपद पंचायत सदस्य के एक, सरपंच के आठ और पंच के 1354 पदों पर केवल एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इस तरह 1363 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद 9 जनवरी को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की हिन्दी में देवनागरी लिपि के वर्णक्रमानुसार में प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।
जनपद सदस्य के 25-25 पदों के लिए धरसींवा जनपद पंचायत के लिए 124 अभ्यर्थी, अभनपुर के लिए 98 अभ्यर्थी, तिल्दा के लिए 111 अभ्यर्थी, आरंग के लिए 147 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगे। तिल्दा में जनपद पंचायत सदस्य के 1 पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।
जनपद पंचायत आरंग में सरपंच के 144 पद के लिए 635 तथा पंच के 2111 पद के लिए 4187 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत अभनपुर में सरपंच के 93 पद के लिए 405 अभ्यर्थीे तथा पंच के 1428 पद के लिए 2535 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत धरसींवा में सरपंच के 78 पद के लिए 407 तथा पंच के 1234 पद के लिए 2791 अभ्यर्थी और जनपद पंचायत तिल्दा में सरपंच के 101 पद के लिए 468 अभ्यर्थी तथा पंच के 1386 पद के लिए 2980 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंचायत आरंग और अभनपुर में सरपंच के 1-1 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किए गए। इसी तरह पंच पदों में आरंग में 1, अभनपुर में 1, धरसींवा में 2 पद और तिल्दा में 1 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए गए।
जनपद पंचायत आरंग में सरपंच के 3 तथा पंच के 457 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत अभनपुर में सरपंच के 1 तथा पंच 389 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत धरसींवा में सरपंच के 3 तथा पंच के 194 अभ्यर्थी और जनपद पंचायत तिल्दा में जनपद पंचायत सदस्य के 1, सरपंच के 1 तथा पंच के 314 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के प्रथम चरण में आरंग और अभनपुर जनपद में मतदान 28 जनवरी (मंगलवार) को तथा तीसरे चरण में 3 फरवरी (सोमवार) को सुबह 7 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना का कार्य प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी और तीसरे चरण के लिए 3 फरवरी को मतदान के पश्चात किया जाएगा। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो तो) का कार्य पहले चरण के लिए 29 जनवरी को और दूसरे चरण के लिए 4 फरवरी को सुबह 9 बजे से किया ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन

Published

on

SHARE THIS
  • हर वार्ड में लगेंगे शिविर आज 27 जुलाई से 10 अगस्त तक, समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया जाएगा
  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों में मौजूद रहकर लोगों की दिक्कतें दूर करने के दिए निर्देश
  • नगरीय निकायों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी की अपील की

रायपुर, 27 जुलाई 2024  : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण का आयोजन प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आज 27 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों की समस्याओं को हल करने विभागीय अधिकारियों, नगर निगमों के आयुक्तों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्डों में आयोजित शिविरों में महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि इनमें आमजन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो सके।

राज्य शासन द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के लिए नगरीय निकायों को परिपत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जनसुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।

नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिविरों में करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में वार्ड एवं नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक शिविर का पूरा लाभ प्राप्त कर सके।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर उनका मौके पर ही निराकरण के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होगा और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से होने से शहरी सरकार के प्रति लोगों में सद्भाव भी बढ़ेगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज दोपहर दो बजे नीति आयोग की बैठक में उद्बोधन

Published

on

SHARE THIS

बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

रायपुर, 27 जुलाई 2024  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रातः 9 बजे नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँचे। मुख्यमंत्री की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दोपहर दो बजे उद्बोधन और 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में शासन की योजनाओं पर प्रजेंटेशन होगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं, चुनौतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और डिजिटल अधोसंरचना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा, वे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

किरंदुल में आफत की बारिश का कहर जारी,जल भराव की स्थिति से निचली बस्ती से लेकर मुख्य मार्ग में भरा पानी

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर दंतेवाड़ा  : किरंदुल में आफत की बारिश का कहर जारी है। किरंदुल में जल भराव की स्थिति से निचली बस्ती से लेकर मुख्य मार्ग में भी पानी भर गया । आम जनता परेशान हैं, लगातार हुई हो रही बारिश से समस्त किरंदुल के छोटे से बड़े नाले व तालाब खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं कहीं भी जाने का रास्ता नहीं है, जो जहां है वही कशमकश में पड़ा है हर तरफ पानी ही पानी का मंजर है घरों में बच्चे व महिलाएं बिलख के रो रहे हैं और ऊपर वाले से इस बारिश को रोकने के लिए प्रार्थना का दौर जारी है सभी अपने-अपने घरों में अपने भगवान को याद कर रहे हैं बता दें बारिश नहीं रूकी और इसी तरह ‌बारिश होती रही तो तबाही का मंजर ही मंजर दिखेगा।

इस तबाही के मंजर में क्या हो गया आम जनता कहां जाएगी ना घर से बाहर निकाल सकते हैं ना घर में रह सकते हैं गंभीर परिस्थितियों में जीने को मजबूर । बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दे मुख्य मार्ग व निचली बस्ती बंगाली कैंप मल्लप्पा कैंप गजराज कैंप तालाब पारा मेन मार्केट समस्त स्थान में जल भराव में आम जनता गंभीर परिस्थितियों में जीने को मजबूर है समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending