Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

दण्डाधिकारी जॉच हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर दंतेवाड़ा, 18 जून 2020।। जिले के बचेली थाना के अंतर्गत एनएमडीसी डिपोजिट नंबर 10 एवं ग्राम पोर्रोवाड़ा के आस-पास जंगल-पहाड़ में 15 जून 2020 को सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं बस्तर बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्नमूलन अभियान हेतु समय अपरान्ह 02:30 बजे को रवाना हुआ एवं फरसपाल पहाड़ी से अलग-अलग स्थान से उतरकर अपने-अपने टास्क में जंगल, पहाड़ी, नदी, नालों एवं सर्च करते हुए बैलाडिला की पहाड़ी में रात्रि विश्राम किये। 16 जून 2020 को पुलिस पार्टी बैलाडिला की पहाडि़यों से गश्त सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, कि एनएमडीसी डिपॉजिट नंबर 10 एवं ग्राम पोर्रोवाड़ा के बीच पहाड़ी पर पूर्व से घात लगाये सशस्त्र वर्दीधारी एवं सादे वेशभूषा में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादियों द्वारा एक राय होकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अपने अवैध स्वचलित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता देखकर माओवादी घने जंगल, पहाड़, नदी, नाला की आड़ लेकर भागने लगे। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का सघन सर्चिंग करने पर एक अज्ञात माओवादियों का शव मिला। जिसके पास से एक नग पिट्ठू, काली वर्दी एक नग पोच, एक नग इंसास मैग्जीन, एक नग जिसमें 17 इंसास राउण्ड, इंसास का दूसरा मैग्जीन जिसमें इंसास का 14 नग इंसास राउण्ड भरा हुआ एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया। उक्त घटना पर थाना-बचेली के अप.क्र. 24/2020 धारा 147, 148, 149, 307 भा.द.वि. धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 4, 5 वि.प. अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना की जाँच अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है, सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है, कि 02 जुलाई 2020 तक इस न्यायालय में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य दे सकते है, इस तिथि के बाद प्रस्तुत दावों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

महिला नक्सली की मौत, मुठभेड़ में हुई थी घायल

Published

on

SHARE THIS

दंतेवाड़ा :  छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा से मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी घायल हो गई थीं, जिसकी मौत की खबर सामने आ रही है. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घायल महिला नक्सली के मौत की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दंतेवाड़ा के नक्‍सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी.

पुलिस और नक्सलियों के बाच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद मिले थे. जिसमें पांच लाख की इनामी लखमे और दो लाख की इनामी मंगली का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. नहाड़ी मुठभेड़ में यह महिला नक्सली घायल हो गई थी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

2 दिन पहले नदी में बहा था छात्र, आज मिली लाश

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  जिले के घुमरिया नदी में नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। रविवार को युवक का शव बरामद कर लिया गया है। हादसा नहाते वक्त हुआ। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ का रहने वाला मिथिलेश यादव (16) अपनी मां चंपा यादव के साथ तीज में बगडई गांव आया हुआ था। छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था। यहां 22 सितंबर को वो घुमरिया नदी में नहाने के लिए गया था, लेकिन तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार को शव नहीं मिल सका। इसके बाद दुर्ग से भी SDRF की टीम बुलाई गई। दुर्ग और राजनांदगांव SDRF की टीम ने शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 2 दिन से लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण शव के दूर बह जाने की आशंका थी, इसलिए टीम ने बगडई से लेकर मटिया, भड़कुना, भाकरी, रूदगांव, रातापायली, मेधा गांव तक नाबालिग की तलाश की गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 24 सितंबर 2023  : आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

1. छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा।

2. तालनार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 30 बिस्तर अस्पताल निर्माण की घोषणा।

3. आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में नवीन पुल का निर्माण होगा।

4. मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया का निर्माण।

5. हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुल निर्माण की घोषणा।

6. सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र की घोषणा।

7. रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल निर्माण की घोषणा।

8. केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending