खबरे छत्तीसगढ़
*दिलचस्प खबर :एक ही नाम के दो प्रत्याशी , चुनाव चिन्ह को लेकर हुई उलझन ,एक सरपंच प्रत्याशी पखवाड़े भर से अपने प्रतिद्वंदी के चुनाव चिन्ह का करता रहा प्रचार ,चुनाव के एक दिन पूर्व हुई जानकारी फिर क्या ……….सक्ती विकासखंड के पासीद ग्राम पंचायत का मामला*

तपेश शर्मा संवाददाता सक्ती । जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखंड में एक ही गांव के दो सरपंच प्रत्याशियों के बीच अपने चुनाव चिन्ह को लेकर गलतफहमी चुनाव के आखिरी शाम तक जारी रही और जब मामला समझ में आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों सरपंचों के लिए चुनाव के अंतिम प्रचार का वक्त भी समाप्त हो चुका था इसके बावजूद एक प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी अपने समर्थकों के साथ गांव में घर-घर जाकर अपने चुनाव चिन्ह को स्पष्ट करने में पूरी रात लगा दी। प्रशासन को इस बात की शिकायत भी की गई कि उक्त प्रत्याशी चुनाव प्रचार समाप्त होने के बावजूद घर घर जाकर समर्थकों के साथ प्रचार कर रहा है। इसके बाद गांव में पुलिस और प्रशासनिक टीम ने जाकर मोर्चा संभाला।
बता दें कि
यह पूरा मामला सक्ती विकासखंड के पासीद गांव का है जहां दोनों प्रत्याशियों का नाम जिवेंद्र कुमार राठौर उर्फ पिंटू मगर दोनों को चुनाव चिन्ह अलग-अलग दिए गए थे जो कि सामान्य सी बात है, मगर एक ने तो अपने ही चुनाव चिन्ह का प्रचार किया मगर दूसरे ने अपने नाम की गलतफहमी की वजह से अपने प्रतिद्वंदी के चुनाव चिन्ह का प्रचार पखवाड़े भर तक किया और अंत में उसके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं था। जब तक वह प्रशासन से अपना पक्ष रखता या जानता तब तक बहुत देर हो चुकी थी, चुनाव प्रचार का वक्त ही समाप्त हो चुका था और अंत में उसने एड़ी चोटी का जोर लगाने की बात सोची और अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनावी आचार संहिता को ताक पर रखते हुए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया, इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की और फिर बड़ी मुश्किल से उसे समझाइश देकर उसके चुनाव प्रचार के अचार संहिता के खिलाफ के तौर-तरीके को रुकवाया गया। प्रशासनिक टीम अभी भी पासीद गांव में मोर्चा संभाले हुए हैं कि कहीं एक प्रत्याशी की नासमझी की वजह से गांव में माहौल खराब ना हो जाए।
बताया तो यह भी जा रहा कि इस गलतफहमी की वजह से गांव में तनाव का माहौल है ।
खबरे छत्तीसगढ़
एएसपी बेमेतरा ने किया पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनाक 06.06.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जप्ती माल रजिस्टर, एवं कैश बुक, माल खाना रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उचित रखरखाव करने एवं अद्यतन रखने हिदायत दिया गया। शास्त्र लाइसेंस, जरायाम, ग्राम अपराध पुस्तिका , गुम इंसान, मर्ग, शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया, स्थाई वारंट के निकाल पर जोर देते हुए लंबित अपराधों व शिकायत के शीघ्र निकाल पर जोर दिया गया, थाना/चौकी में आने वाले पीड़ित से उचित व्यवहार व उनके समस्याओं का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरी. नासिर खान, चौकी प्रभारी कड़रका, निरी. रंजीत प्रताप सिंह, सउनि केवल सिंह नेताम, दीनानाथ सिन्हा , रीडर प्रधान आरक्षक, चंद्रशेखर राजपूत, आर. राजेश नाथ योगी और थाना के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
खबरे छत्तीसगढ़
शिवसेना पार्टी का बैठक 11 जून रविवार को

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान मैं एक आवश्यक बैठक रखा गया आगे चौहान ने बताया कि यह बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार जिला बेमेतरा विश्राम गृह में एक विशेष बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश सचिव एच, एन, सिं ग पाली वार का आगमन हो रहा है जिनमें बेमेतरा जिले की समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है समय दोपहर 12:00 बजे से सम्मानीय सभी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समय पर विशेष ध्यान देवें !
खबरे छत्तीसगढ़
जिले में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा 10 जून 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (ई एवं टी) संवर्ग भर्ती परीक्षा आज शनिवार 10 जून 2023 को जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुई | ज्ञात हों की इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे | प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) हेतु जिले में 3345 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 2692 उपस्थित एवं 653 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए | इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 बजे से 05ः15 तक सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) के लिए 3926 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 3218 उपस्थित एवं 708 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए |
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर