खबरे छत्तीसगढ़
*दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर आप समर्थकों ने निकाली रैली*

तपेश शर्मा संवाददाता सक्ती । आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर जांजगीर जिला टीम द्वारा संजय शर्मा तथा रामगोपाल गौरहा के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
रैली अकलतरा नगर भ्रमण कर बलौदा होते हुए जांजगीर पहुंची। जांजगीर में रैली नैला रेल्वे स्टेशन से आरम्भ हुई तथा समापन कचहरी चौक में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। रैली समापन पश्चात प्रेस वार्ता हुई जिसमें पत्रकारों को दिल्ली सरकार की योजनाओं तथा इन योजनाओं से एक आम आदमी को मिले लाभ की जानकारी देते हुए शिक्षा विद जितेन्द्र पांडे ने दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति की जनकरी दी। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री आशुतोष गोपाल ने युवाओं के लिए शिक्षा तथा रोजगार के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी।
अभिषेक मिश्रा ने कृषि नीति की जानकारी दी।
जिला सचिव विजय मौर्य ने स्वास्थ्य की योजनाओं की जानकारी दी।
पत्रकारों को पार्टी को आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए आर टी आई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ का बजट दिल्ली से दुगना होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की सरकार यहां के लोगों को वह सुविधा नहीं दे रही है जो दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों को दे रही है,कार्यकर्ता इस बात को घर-घर पहुंचायेंगे। आज के कार्यक्रम में अंजू सूर्या,अभिषेक अग्रवाल,भरत साहू,विंधेश राठौर,फूलसाय सार्वा,मार्तण्ड सिंह बनाफर,लतेल प्रसाद करियारे,मुकेश दिनकर,दिलेश्वर यादव,राहुल थावाईत, अविनाश सिंह,भागवत साहू, सहित अनेक साथी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
रियल चॉइस ज्वेलर्स से सोने का हार और लटकन चुराने वाली महिला और उसका पिता गिरफ्तार

आरोपियों से करीब ₹2,00,000 के सोने के आभूषण जप्त, कोतवाली पुलिस ने नकबजनी के दो मामलों में आरोपियों को भेजा रिमांड
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ : कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के सामने रियल चॉइस ज्वेलर्स से 6 जून को सोने के दो लटकन की उठाईगिरी कर फरार हुई महिला और उसके पिता को चक्रधरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा करीब ढाई साल पहले भी इसी ज्वेलरी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार की उठाईगिरी किए थे । कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलों में चोरी गये करीब दो लाख रूपये के जेवरातों को आरोपियों से बरामद किया गया है । आरोपियों की शिनाख्तगी में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही है ।
घटना को लेकर रियल चॉइस ज्वेलरी के संचालक अर्पित बंसल द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 6 जून की रात करीब 08.00 बजे उनकी दुकान में सोने का लॉकेट खरीदने आयी महिला, एक बच्चे और एक बुर्जुग व्यक्ति के साथ दुकान आई थी जो दुकान के स्टाफ को सोने के लॉकेट दिखाने कहते हुये, मौका देखकर दुकान से सोने के 02 कान के लटकन कीमती 50,000 रूपये का चोरी कर फरार हो गई है । घटना को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ ज्वेलरी दुकान पहुंचकर मामले की तस्दीकी किये और घटना समय के सीसीटीवी फुटेज चेक कर तत्काल अपने मुखबिरों को संदिग्धों के संबंध में जानकारी देने सूचित कर पतासाजी में जुट गए । इसी बीच दुकान में आये संदिग्ध महिला और व्यक्ति को पंजरी प्लांट चक्रधरनगर में रहने वाली तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचन्द्र पटेल का होना पुख्ता हुआ । तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । ज्वेलरी संचालक अर्पित बंसल ने संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को पहचानना और करीब ढाई साल पहले 12 नवंबर 2020 को भी दुकान से सोने का हार चोरी करने में तनुजा पटेल और उसके पिता के होने का संदेह जताया । कोतवाली पुलिस द्वारा संदेहियों को दोनों चोरियों के बारे में हिकम्मत अमली से पूछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा दोनों अपराधों को कबूल किया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर पूर्व में चोरी सोने का हार कीमती ₹130000 तथा 6 जून को चोरी किए गए सोने का लटकन कीमत ₹50000 *जुमला कीमती ₹180000* का *आरोपी (1) तनुजा पटेल पिता पूरनचंद्र पटेल उम्र 29 साल (2) पूरनचद्र पटेल पिता स्व. श्याम सुंदर पटेल उम्र 60 साल दोनों निवासी रोजगार कार्यालय के पास पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर* को नकबजनी के दो मामले- अपराध क्रमांक 915/2020 एवं 424/2023 में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलि अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर माल मुल्ज्मि पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी की सक्रिय भूमिका रही है ।
खबरे छत्तीसगढ़
टॉपर्स की जॉय राइड : रायगढ़ की 6 टॉपर बेटियों ने हेलीकॉप्टर में भरी सफलता की उड़ान

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 10 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।
रायगढ़ से कक्षा 12 वीं की स्टेट टॉपर कु.विधि भोसले के साथ मेरिट में 9 वें स्थान में आने वाली दीपिका पटेल और रानी महाना ने जॉयराइड का आनंद लिया। वहीं कक्षा दसवीं से चौथे स्थान पर रही अदिति भगत, 7 वें स्थान पर रही श्रद्धांशी अग्रवाल और 8 वें स्थान प्राप्त करने वाली खुशी पटेल ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। बच्चियों ने जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि यह अनुभव ताउम्र नही भूल सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इतना खास सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी टॉपर बच्चियों को पुन: उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बच्चियों पालकों और शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। ज्ञान और शिक्षा के बदौलत आदमी जीवन में सफलता के उन शिखर पर पहुंच सकता है जो कल्पना और शब्दों से परे हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं। उन्होंने इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि ये टॉपर छात्राएं हमारे आस-पास से ही हैं। जिन्होंने अपने समर्पण और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। अगर आप भी सच्ची लगन से मेहनत करेंगे तो आपको भी ऐसी ही उपलब्धियां जरूर मिलेंगी।
खबरे छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल सरकार से नाराजगी को विधायको की नाराजगी से जोड़:गोमती साय

मुख्यमंत्री द्वारा विधायको के खिलाफ नाराजगी पर टिकट काटने के बयान पर गोमती का पलटवार
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़:कांग्रेस के संभागीय सम्मलेन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायको के खिलाफ जनता की नाराजगी पर टिकट काटे जाने संबंधी बयान पर सांसद गोमती साय ने पटलवार करते हुए कहा पांच सालो में सरकार के प्रति आम जनता की नाराजगी को भूपेश बघेल विधायको के प्रति नाराजगी बता कर अपनी कमियों को संगठन से छिपा रहे है। सांसद गोमती ने कहा पांच सालो तक घोटालों में व्यस्त रहे भूपेश बघेल अपनी ही पार्टी के विधायको को जनता की नाराजगी बताकर टिकट काटने का भय दिखा रहे है ताकि टिकट आबंटन की आड़ में विधायको का भयादोहन किया जा सके। गोमती साय ने कहा भूपेश बघेल को जनता के हित से कोई सरोकार नहीं रहा चुनाव नजदीक देख उन्हे संभावित हार का भय सताने लग गया है । विधायको के प्रति जनता नाराजगी की आड़ लेकर सरकार के खिलाफ चल रही नाराजगी को छुपाना चाहते है। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी की वजह से विधायको को आम जनता से मुंह छिपाना पड़ रहा है। कर्मचारियों को किए गए वादे पूरे नही किए गए पूरे प्रदेश को हड़ताल का सामना करना पड़ रहा है l शराब बंदी का वादा करने सत्ता में आने वाली भूपेश सरकार ने शराब बंदी की आड़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला किया है इस घोटाले की वजह से भी विधायको में असंतोष है l गौठानो में अनियमितताओं की वजह से भी आम जनता के मध्य भूपेश सरकार के प्रति गहन आक्रोश है।विधायको को यह आक्रोश न उगलते बन रहा और नही निगलते बन रहा है।छत्तीसगढ़िया के हक की मलाई छीन कर खाने वाली वाली भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी को पांच सालो में जमकर लुटा है।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर