खबरे छत्तीसगढ़
*देशी और विदेशी शराब दुकान पलारी में ओवर रेट में शराब बेचते रंगे हाथों पकड़े गए सेल्समैन और सुपरवाईजर, किया गया तत्काल कार्यमुक्त *
(हेमंत बघेल)
संवाददाता पलारी। बलौदाबाजार जिले के सभी देशी और विदेशी शराब दुकानों में निर्धारित रेट से 10 और 5 रुपया की अधिक बढ़ोतरी कर शराब बेचे जाने का आये दिन ग्राहक विरोध करते आ रहे है और इसी के चलते शासन की नींद खुली जहां जिले के पलारी ब्लाक में देशी और विदेशी शराब दुकानों में गुरुवार को कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रतन सिंह नागेश द्वारा देशी और विदेशी शराब दुकान पलारी में पहले अपने आदमियों से शराब लेने को कहा जहां निर्धारित रेट से अधिक रेट में शराब बेचना पाया गया साथ ही ग्राहकों से जानकारी ली गई जिससे पता चला कि बीते कई महीनों से देशी और विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन और सुपरवाइजर ओवर रेट में शराब को बेचते है। जिसके आधार पर दोनों दुकान के सुपरवाइजर सभी सेल्समैन एवं मल्टीवर्कर कुल 13 कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्य से हटाया गया है। राजस्व की सुरक्षा के लिए दूसरे दुकान के स्टाफ को वर्तमान में भेजा गया। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशन में दुकान में कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए एक स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज एवं रोजगार कार्यालय से प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची से कर्मचारियों का चयन कर प्लेसमेंट के माध्यम से आगामी भर्तियां की जावेगी, जिसमे स्थानीय अभ्यथियों को ही प्राथमिकता दिया जाएगा क्योंकि यह सूचना मिल रही थी कि प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा राज्य के बाहरी व्यक्तियों को नियुक्त किया जा रहा है।
देशी और विदेशी शराब दुकान पलारी से जांच कराने के बाद दिए जाने देशी मंदिरा प्लेन को पाव 60/- के स्थान पर 65/- रुपया एवं मसाला पाव 70/- के स्थान पर 75/- रुपया,जिप्सी एवं गोवा शराब को 80/- के जगह 90/- रुपया की अधिक बढ़ोतरी कर बेची जा रही थी। देशी और विदेशी शराब दुकान पलारी के सुपरवाइजर मिर्जा सुभान बेग, सेल्समैन लीलाधर खूंटे, लीलाधर वर्मा, रश्मि रंजन प्रधान, अनिरुद्ध सिंह एवं मल्टीवर्कर ईश्वर वर्मा तथा विदेशी शराब दुकान के सुपरवाइजर शिशुकान्त यादव, सेल्समैन सुशील टंडन, अश्विनी कुमार सिंह, विश्वजीत राय, महेन्द्र बंजारे, महेश सोनवानी एवं मल्टीवर्कर कृष्णा धीवर को कार्य से हटाया गया है। वही जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने देशी औऱ विदेशी शराब दुकानों में होने वाले ओवर रेट कि मिली शिकायतों को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए है। शराब दुकानों का सघन निरीक्षण कर शराब ओवररेट करने वाले सभी कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। जिले में संचालित देशी/ विदेशी शराब दुकानों में किये जा रहे ओवररेट के टोल फ्री नंबर 14405 में प्राप्त शिकायत/ गस्त निरीक्षण के आधार पर वर्ष 2019-20 में जिले के वर्तमान देशी और विदेशी शराब दुकानों में कायम किये गये 32 ओवररेट के प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा प्लेसमेंट मेसर्स अलर्ट कमांडो, प्रा.लिमिटेड पर प्रति प्रकरण अधिकतम शास्ति अधिरोपित कर कुल राशि 320000/- रुपये का जुर्माना लगाया है। ओवररेट करने वाले 38 सेल्समैन/सुपरवाइजर को कार्यमुक्त किया गया। वहीं जिले के सभी शराब दुकानों में रेट लिस्ट लगा होना चाहिए साथ ही टोल फ्री नंबर 14405 होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। शराब दुकानों में ओवर रेट, बिल नहीं दिए जाने आदि अनियमितता की शिकायत के लिए आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया गया है, उक्त टोल फ्री नंबर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
हेमंत बघेल संवाददाता पलारी
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग