खबरे छत्तीसगढ़
देशी, विदेशी मदिरा दुकान सुन्दरगंज वार्ड सहित बठेना एवं नवागांव वार्ड स्थित देशी मदिरा दुकानें रहेंगी बंद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने जारी किया आदेश

ललित साहू धमतरी 26 मई 2020/ धमतरी शहर के बठेना वार्ड एवं स्टेशनपारा में कोरोना वायरस से दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल द्वारा बठेना वार्ड, स्टेशनपारा, वल्लभभाई पटेल वार्ड, सुन्दरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड तथा अधारी नवागांव को कन्टेनमेंट जोन और धमतरी विकासखण्ड के ग्राम खपरी एवं भानपुरी को बफर जोन घोषित किया गया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में लाॅकडाउन कर सभी व्यावसायिक गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त क्षेत्र में स्थित सुन्दरगंज वार्ड की देशी/विदेशी मदिरा दुकान एवं बठेना वार्ड और नवागांव वार्ड स्थित देशी मदिरा दुकानों को आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
अभनपुर और राजिम विधानसभा में इस बार जरूर खिलेगा कमल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया पलटवार किया प्रेस कांफ्रेंस

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम : रायपुर जिले में गोबरा नवापारा के कृषि उपज मंडी सहित गरियाबंद जिले में बीते कल हुए भाजपा के परिवर्तन यात्रा के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश भाजपा नेताओं ने राजिम रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को लुटेरी, झूठी और भूपेश, अकबर, और ढेबर की भ्रष्ट सरकार बताया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि झूठ बोलने में कांग्रेस नेताओं के पास पीएचडी है, वहीं जिले की दोनो विधानसभा में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को किसानों की समझ नहीं है बताया था, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि रविंद्र चौबे जी हमे न सिखाए कि किसानों की तरक्की और बेहतरी के लिए क्या हो सकता है, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने किसानों का शोषण किया है, केंद्र सरकार जो धान का समर्थन मूल्य देती है, उसको जोड़कर छत्तीसगढ़ में किसानों को दिया जाता है, उन्होंने आगे कहा इनके नेता कोरा झूठ बोलते है, कि धान खरीदी में केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है, अरुण साव ने कहा कि धान खरीदी में ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा, मिलिंग का खर्चा, टूटत का खर्चा, और सुखत का खर्चा यहां तक बारदाना और सुतली तक का खर्च केंद्र सरकार देती है, इसलिए किसानों की बेहतरी पर रविंद्र चौबे भाजपा को न सिखाए।
खबरे छत्तीसगढ़
वनांचल के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्राम गोंदलाबाहरा में कमार समाज सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, छुरा : गरियाबंद जिले के छुरा विकास खंड के बीहड़ वनांचल में बसे ग्राम गोंदलाबाहरा में कमार समाज के द्वारा कमार जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महिला हिंसा मुक्ति एवं मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया। ज्ञात हो कि इस ग्राम में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोग निवासरत हैं और आज भी जागरूकता के आभाव में यहां के लोगों का जीवन स्तर में सुधार की आवश्यकता है आज भी यह ग्राम गोंदलाबाहरा पक्की सड़कों से नहीं जुड़ पाया है और सड़क का आभाव है। यहां पहुंचने के लिए कच्ची सड़कों से होकर जाना पड़ता है और बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसे देखते हुए विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के समाज के लोग यहां एक सम्मेलन कर कुछ एनजीओ व जागरूक लोगों को भी आमंत्रित किए जहां पर महिला हिंसा,शिक्षा, स्वास्थ्य, मतदाता जागरूकता जैसे कई मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जानकारी प्रदान किए।
विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास, वनाधिकार पट्टा, ग्राम सभा का महत्व जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही बिहान समूह के महिलाओं के द्वारा बिहान की योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं को बताया गया। इस वनांचल के गांव में आज भी कई समस्या बनी हुई है जिस प्रकार से शासन के द्वारा विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों के लिए योजनाएं संचालित की गई है किंतु यहां आज भी सुधार की जरूरत है।इस विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के सम्मेलन में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव,कमार समाज के मुखिया सहित सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ पदाधिकारी, बिहान की महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ को लूट रही भूपेश अकबर और ढेबर की सरकार – अरुण साव

राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद- राजिम : भाजपा के परिवर्तन यात्रा के 13वे दिवस के प्रातः कालीन समय में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, यात्रा सह प्रभारी महेश गागड़ा ,प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा अशोक बजाज, अमित चिमनानी विमल चोपड़ा, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजेश साहू , उपस्थित हुए ।
परिवर्तन यात्रा के 13वें दिवस राजिम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यात्रा का आज 13वा दिन है यात्रा का अनुभव यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन किसलिए छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए, छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में हो रहे घोटाले दर घोटाले से मुक्ति के लिए यह परिवर्तन आवश्यक है परिवर्तन यात्रा जहां से भी हो करके गुजरी है वहां की जनता ने इस यात्रा को अपना अपार आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया है ।
कांग्रेस राज में घोटाले ही घोटाले
अरुण साव ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ में शराब के घोटाले कोयला घोटाले निरंतर हो रहे हैं साथ ही साथ युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए दुबई से युवाओं प्रशिक्षित करके उन्हें सट्टा के कारोबार में उतारा जा रहा है छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का, अपराध का, नशे का, माफिया का गढ़ बन गया है उनका परिवार उनके लिए अच्छा सोचता है परंतु यह सरकार नौजवानों को नशे सट्टा जैसे असामाजिक बीमारियों की ओर धकेल रही युवाओं के लिए रोजगार नहीं है इस सरकार के पास और रोजगार के नाम पर भी उनसे छल किया जा रहा है पीएससी जैसे व्यापक परीक्षा में कांग्रेस की सरकार घोटाला करती है कांग्रेस के करीबियों को कांग्रेस के रिश्तेदारों के बच्चों को पैसे लेकर के नौकरियां दी जा रही इस सरकार में यह सरकार भूपेश अकबर और ढेबर की सरकार है जो तुष्टिकरण की राजनीति छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं वोट बैंक की राजनीति छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं नित प्रतिदिन धर्मांतरण का मामला छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है सनातन पर निरंतर हमले हो रहे हैं भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या बिरनपुर में कर दी जाती है मलकीत सिंह की हत्या भिलाई में होती है हजारों की संख्या में कवर्धा शहर में एक वर्ग विशेष के लोग तलवार लहरा करके समाज में लोगों के बीच में आतंक और भय पैदा करते हैं सरकार को ढाई करोड़ जनता की फिक्र नहीं है सरकार को केवल अपने वोट बैंक की फिक्र है ।
छत्तीसगढ़ में विकास,खुशहाली के लिए परिवर्तन जरूरी:अरुण साव
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आने पर भाजपा का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में किसान , महिला, युवा सब खुशहाल हो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगों की सरकार बने यही हमारा लक्ष्य है । महिला आरक्षण पर अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से महिला हित की बात की है और महिलाओ के हित के लिए काम किया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला स्व सहायता समूह ऐसी महती योजनाएं जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य बीजेपी की सरकार ने किया है साथ ही साथ भाजपा संगठन ने अपने संगठन की नियुक्तियों में 33% आरक्षण पहले से ही लागू करके रखा हुआ है ।
धान खरीदी का पैसा केंद्र की मोदी सरकार का:अरुण साव
उन्होंने कहा कि रविंद्र चौबे 3600 रुपए समर्थन मूल्य की बात कहते हैं परंतु 55 से 60 साल तक कांग्रेस की सरकार देश में रही इन्होंने कभी भी गांव गरीब किसान के लिए कोई बात नहीं की ना ही कार्य किया है इस सरकार ने किसानों से धोखा किया है 2003 के पूर्व उनकी सरकार प्रदेश में थी तब भी यह पानी में डूबो डूबो करके धान खरीदी का कार्य करते रहे आज भी उनकी सरकार में रकबा काटकर गिरदावरी बनाया जा रहा ट्यूबवेल के लिए खाद के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है किसानों के साथ छल किया जा रहा है यह सरकार धान खरीदी पर केवल कोरा झूठ बोलती है किसानों से केंद्र की सरकार धान खरीदी के समर्थन मूल्य के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग का मिलिंग का बारदाना का सुतली तक का पैसा केंद्र सरकार दे रही है । उन्होंने राजिम जिला निर्माण की बात पर कहा की आप आज जिस जिले के निवासी हैं गरियाबंद जिला वह जिला भी भाजपा की सरकार में बनी और अनेक विकास के कार्य जिले में भाजपा की सरकार में संपन्न हुए परंतु आज भूपेश बघेल की सरकार में ना एक नया प्राथमिक स्कूल बना ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना इस पर भूपेश बघेल जवाब क्यों नहीं देते केवल केंद्र की योजनाओं पर प्रश्न उठाने का कार्य भूपेश बघेल का है स्वयं की विफलताओं का उनके पास कोई जवाब नहीं है आप सब अच्छे से जानते हैं 2014 से पूर्व रेलवे की क्या स्थिति रही है और वर्तमान में रेलवे की क्या स्थिति है आज देश के प्रत्येक रेलवे स्टेशनों का संधारण और संरक्षण माननीय मोदी जी की सरकार में भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है ।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल परिवारवाद की राजनीति की उपज:शिवरतन शर्मा
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा जी ने बताया कि यह यात्रा मां दंतेश्वरी के प्रांगण से प्रारंभ होकर के अब तक 1157 किलोमीटर की दूरी तय करके 16 जिलों से होते हुए 33 विधानसभा में 20 रोड सभा के साथ 33 स्वागत सभा एवं 34 आम सभा संपन्न कर चुकी है और सभी जगह पर जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद इस यात्रा को प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन अवश्य लाना छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है ।
उन्होंने आगे कहा कि यह जो सरकार है वह निश्चित रूप से निकम्मी सरकार है राजिम के जो वर्तमान विधायक हैं अमितेश शुक्ल वह बिल्कुल निष्क्रिय विधायक है 5 सालों में उन्होंने केवल अपने आप को मंत्री बनाने के लिए ही प्रयत्न किया जनता के विकास के लिए क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास उनके द्वारा नहीं हुआ अमितेश शुक्ल परिवारवाद की राजनीति का परिणाम है उनके परिवार के लोग भी पूर्व में राजनीति में रहे यह भी हैं इनका उद्देश्य केवल राजनीति है जनता का विकास जनता की भलाई क्षेत्र के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है ।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर बस्तर की पदोन्नति संसोधन आदेश रहेगा यथावत मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त
-
क्राइम5 days ago
एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की डकैती, 5 से 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक मैनेजर पर किया चाकू से हमला
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर कल अवकाश की घोषणा की
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राहुल गांधी 25 सितम्बर को आ रहे छ.ग., यहां करेंगे जनसभा
-
क्राइम23 hours ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने सदस्यता अभियान चलाया
-
क्राइम3 days ago
अपहरण के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार…