Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

देश की सेवा-सहयोग में सदैव तत्पर महान विभूतियों व नारी शक्तियों का चौथी बार सारस्वत सम्मान

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर किरंदूल । मानव-जीवन का मूल सिद्धांत है कि- “किसी भी जरूरतमंद की, असहाय की, किसी-न-किसी रुप में, सेवा-सहयोग करना. जैसे- रक्तदान करना (विशेषकर अपने घर- परिवार- समाज के व्यक्ति के लिये), रोगी के लिये औषधि- खानपान की व्यवस्था, भूखे को अन्न, प्यासे को जल, वस्त्रहीन को वस्त्र, अशिक्षित को शिक्षा, निराश्रयी को आश्रय एवं जीविकाहीन को जीविकोपार्जन में सहयोग-साथ देना इत्यादि ही अत्यन्त उत्तम सेवा-सहयोग होता है. जो व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से दूसरों के हित में संलग्न रहते हैं, वही सच्ची सेवा-सहयोग होता है. ऐसा करने पर जीवन में सच्चे सुख का अनुभव होता है. आप भी इसे अपने कार्य रुप में परिणीत करेंगे तो सच्चे सुख के आनन्द में विभोर हो उठेंगे.”
इन्हीं भावनाओं को चरितार्थ करते, हमारे देश की महान विभूतियों, देवात्माओं, मातृशक्तियों से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष संपर्क, सहयोग, सानिध्य प्राप्त कर, हमें आप सबका सारस्वत सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है.
मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति
द्वारा 31 मई 2020 “रानी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती” व “महेश नवमी”(ज्येष्ठ शुक्ल नवमी) पर- *देश के अतिविशिष्ट सामाजिक सेवकों-सेविकाओं, भामाशाहों, देवात्माओं, स्वास्थ्य व रक्त- वीरों- वीरांगनाओं का चौथी बार सारस्वत सम्मान* किया गया है ।सम्मानित होने वाली विभूतियों में- मप्र की सम्मानित विभूतियाँ*
*”रक्तवीर: भामाशाह”* राजेश राज पुरोहित , करमदी- रतलाम, मप्र, “रक्तवीर: भामाशाह” सरबजीत सिंह नारंग , रांझी- जबलपुर, मप्र, “रक्तवीर: समाज-रत्न” सुरेन्द्र कुमार सिंह उमरिया, मप्र, “रक्तवीर: समाज-रत्न”योगेश साहू (योगी) , सोनपुर-खमरिया, जबलपुर, मप्र,
“रक्तवीर: समाज-रत्न” शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय , बैढ़न- सिंगरौली, मप्र, “रक्त व स्वास्थ्य वीर: समाज-रत्न” नवनीत अग्रवाल , उमरिया, मप्र,”रक्तवीर: समाज-रत्न” श्रेय अग्रवाल , भोपाल, मप्र, व”पत्रकार-रत्न”* रक्तवीर भरत शर्मा , रतलाम, मप्र,
मप्र की सम्मानित नारी विभूतियाँ-“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न” श्रीमती मोनल सिंह जाट , असिस्टेंट डायरेक्टर: ब्लड सेफ्टी, मप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, भोपाल, मप्र,
“स्वास्थ्य-सेवा: नारी-रत्न” श्रीमती प्रजीत कौर (लवली) , (जिला परियोजना प्रबंधक: NRHM), उमरिया, मप्र, “रक्तवीरांगना: नारी-रत्न” सुश्री वर्षा परिहार , अलीराजपुर, मप्र,
“थेलेसीमिया वीरांगना: नारी-रत्न” सुश्री वर्षा पंवार , रतलाम, मप्र,
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न” श्रीमती ललिता सिंह श्याम (ANM), अनूपपुर, मप्र,
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती सरोज सोनी, रीवा, मप्र,
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती राजकुमारी प्रसाद , अमलाई, शहडोल, मप्र,
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* सुश्री शशि प्रभा सिंह , शहडोल, मप्र, व
“नारी-रत्न” सुश्री कुसुम सिंह कंवर , खाम्हीडोल, शहडोल, मप्र,

मप्र की सम्मानित नारी विभूतियाँ-२
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती ममता सोनी शहडोल, मप्र,
*”रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती लीलावती बांधव राजनगर, अनूपपुर, मप्र,
“नारी-रत्न”* श्रीमती सुनीता सिंह जी, राजनगर, अनूपपुर, मप्र,
“नारी-रत्न”* श्रीमती बबिता पाण्डेय , बिजुरी, अनूपपुर, मप्र, व*”नारी-रत्न”* श्रीमती मधु सिंह , बिजुरी, अनूपपुर, मप्र,
छग की सम्मानित विभूतियाँ*
“जनसेवा: भामाशाह “* ” एक नयी पहल” के संयोजक सतराम जेठमलानी, बिलासपुर, छग, ,
“रक्त व दिव्यांग सेवा वीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती गीतू जोशी परमानन्द , दुर्ग, छग,
*”नारी-रत्न”* श्रीमती सोनबाई (सोनिया) कुर्रे , बिलासपुर, छग,
*”रक्तवीर: समाज-रत्न”* नरेन्द्र सोनी, दीपका, कोरबा, छग,
*”रक्तवीर: समाज-रत्न”* रोहित कुमार कश्यप , कोरबा, छग,
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* सुश्री प्रभजोत कौर(हनी) , कोरबा, छग, *”मानव व गौ-सेवा भामाशाह “* जनाब फिरोज नवाब, बचेली, दंतेवाड़ा, छग,
“रक्तवीर: समाज-रत्न”* जनाब मोहम्मद मेराज, दल्लीराजहरा, बालोद, छग, व”रक्तवीर: समाज-रत्न”* कामेश कुमार नगारची, बकली, धमतरी, छग,
प.बंगाल, उड़ीसा व उप्र की सम्मानित विभूतियाँ*
“रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती अनिता गन , दनकुनी, हुगली, प.बंगाल,*”रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती पूजा झुनझुनवाला (खेमका) झारसुगुड़ा, उड़ीसा, व
“समाजसेवा- रत्न”*नरेन्द्र कुमार अग्रवाल , अनपरा, सोनभद्र, उप्र,
राजस्थान की सम्मानित विभूतियाँ*
“रक्तवीर: भामाशाह “* राहुल सराफ , बांसवाड़ा, राजस्थान,
*”रक्तवीर: भामाशाह “* डॉ॰ पंकज कुमार जैन, उदयपुर, राजस्थान,
*”रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* श्रीमती फतु कुँवर चौहान भावराना, उदयपुर, राजस्थान, व *”रक्तवीरांगना: नारी-रत्न”* सुश्री मीनल भण्डारी (जैन) भूपालपुरा, उदयपुर, राजस्थान,
का पहले “प्रशस्ति-पत्र”
व आज “सम्मान-पत्र” आनलाइन डिजिटली भेजकर, विभिन्न उपाधि से, सारस्वत-सम्मान किया गया.ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी-
प्रथम बार 26.4.2020 अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर मप्र व छग की सात अतिविशिष्ट सामाजिक सेविकाओं, स्वास्थ्य व रक्त-वीरांगनाओं का,
2 .5.2020जानकी जयन्ती (सीता नवमी) को द्वितीय बार मप्र, छग, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की छ: अतिविशिष्ट सामाजिक सेविकाओं, स्वास्थ्य व रक्त-वीरांगनाओं का व
15.5.2020 अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को तृतीय बार मप्र, छग, पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र के 21 पुरुष व 7 महिला, कुल 28 सम्मानित विशिष्ट सामाजिक सेवकों- सेविकाओं, स्वास्थ्य व रक्त- वीरों व वीरांगनाओं
का “सम्मान-पत्र व प्रशस्ति-पत्र” आनलाइन डिजिटली भेजकर, सारस्वत-सम्मान किया गया था.

प्रभु आप सबका सर्वतोभद्र मंगल करें. आप हमारे प्रेरणाश्रोत बन निरन्तर मार्गदर्शन प्रदान करते हुये, हम सबके प्रति अगाध-निष्ठा, प्रेम व श्रद्धा का उदय करते हुये, हमें गौरवान्वित कर, हमारे जीवन को सफल बनाने में, पूर्ण सहायक सिद्ध हों, हमें आपके द्वारा आयोजित क्रियाकलापों से आत्मालोचन का अवसर व आभास हो, हम सब दिनों-दिन सेवा-सहयोग कल्याण के सशक्त माध्यम बनें, प्रगतिन्नोति हो, सर्वतोमुखी समृद्धि हो; यही हमारी मंगल-कामना, आकांक्षा व सद्भावना है.

आप सभी के श्रीचरणों में हमारा शत्-शत् प्रणाम, नमन, वंदन, अभिनन्दन है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस विभाग में बड़ा में फेरबदल, SP ने 105 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

बलरामपुर : जिले के पुलिस विभाग में बड़ा में फेरबदल किया गया है। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार दो सब इंस्पेक्टर, 10 ASI समेत कुल 105 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का भी ट्रांसफर हुआ है।

देखिए लिस्ट-

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक से 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 सितम्बर 2023  : कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in/(सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा।

व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी। जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नगर के गणेश पंडालों में हुआ हवन कार्यक्रम, डीजे एवं झांकियों के साथ आज होगा विसर्जन

Published

on

SHARE THIS

परमेश्वर राजपूत, छुरा  :  बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक छुरा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर विराजित भगवान गणेश पंडालों पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही शाम शीतला गणेशोत्सव समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सभी गणेश पंडालों को भव्यता के साथ सजाया गया है और आज शाम को विसर्जन के अवसर पर डीजे, धूमाल एवं झांकियों का आयोजन के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। नगर के चौक चौराहों पर पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। चुंकि सभी चौक चौराहों के गणेश मूर्तियों स्थापित है जिसमे एक साथ विसर्जन किया जाना है जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग पहुंचते हैं। विसर्जन होते देर रात हो जाता है जिसके चलते सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending