Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नक्सलियों के सहयोगी ठेकेदार सहित पांच लोग गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

मयंक सोनी भानुप्रतापपुर। नक्सलियों को सामान एवं पैसा पहुचाने वाले राजनांदगांव के ठेकेदार सहित 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये  । मिली जानकारी अनुसार लैंडमार्क इंजीनियर कम्पनी बिलासपुर के निशांत जैन एवं लैंडमार्क रॉयल इंजीनियर कम्पनी राजनांदगांव के वरुण के नाम से कांकेर जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नक्सलप्रभावित क्षेत्र अन्तागढ़, आमाबेड़ा, सिकसोड़, कोयलीबेड़ा में सड़क निर्माण कार्य अजय जैन व कोमल वर्मा के द्वारा करवाये जा रहे थे जिसके चलते वे नक्सलियों के सम्पर्क में आये जिसके बाद वे नक्सलियों को सामान व पैसा पहुचाने लगे व भारी मात्रा में नक्सलियों के लिए वर्दी, जूता, वाकी-टाकी सेट व अन्य सामाग्री नक्सलियों तक पहुँचा रहे थे। जिसका आज पर्दाफाश करते हुए कोयलीबेड़ा के सिकसोड़ से कांकेर पुलिस 5 लोंगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें अजय जैन पिता प्रकाशचन्द जैन 45 वर्ष निवासी कौरीभाठा राजनांदगांव, कोमलप्रसाद वर्मा पिता कीर्तनलाल वर्मा निवासी टेलीटोला टप्पा राजनांदगांव, रोहित नाग पिता सखाराम नाग 33 वर्ष निवासी हेटारकसा कोयलीबेड़ा, सुशील शर्मा पिता रंजीत शर्मा 50 वर्ष निवासी बिहारगढ़ उत्तरप्रदेश, सुरेश शरणागत पिता कागजचन्द शरणागत 28 वर्ष ग्राम पाडेवारा बालाघाट शामिल है। एक आरोपी पहले ही बोलेरो वाहन में नक्सलियों के लिए सामान पहुँचाते पकड़ाया है जिसके बाद बाकी लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसकी जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांकेर पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे द्वारा दी गई।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

एएसपी बेमेतरा ने किया पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनाक 06.06.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जप्ती माल रजिस्टर, एवं कैश बुक, माल खाना रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उचित रखरखाव करने एवं अद्यतन रखने हिदायत दिया गया। शास्त्र लाइसेंस, जरायाम, ग्राम अपराध पुस्तिका , गुम इंसान, मर्ग, शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया, स्थाई वारंट के निकाल पर जोर देते हुए लंबित अपराधों व शिकायत के शीघ्र निकाल पर जोर दिया गया, थाना/चौकी में आने वाले पीड़ित से उचित व्यवहार व उनके समस्याओं का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरी. नासिर खान, चौकी प्रभारी कड़रका, निरी. रंजीत प्रताप सिंह, सउनि केवल सिंह नेताम, दीनानाथ सिन्हा , रीडर प्रधान आरक्षक, चंद्रशेखर राजपूत, आर. राजेश नाथ योगी और थाना के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शिवसेना पार्टी का बैठक 11 जून रविवार को

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान मैं एक आवश्यक बैठक रखा गया आगे चौहान ने बताया कि यह बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार जिला बेमेतरा विश्राम गृह में एक विशेष बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश सचिव एच, एन, सिं ग पाली वार का आगमन हो रहा है जिनमें बेमेतरा जिले की समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है समय दोपहर 12:00 बजे से सम्मानीय सभी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समय पर विशेष ध्यान देवें !

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिले में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा 10 जून 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (ई एवं टी) संवर्ग भर्ती परीक्षा आज शनिवार 10 जून 2023 को जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुई | ज्ञात हों की इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे | प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) हेतु जिले में 3345 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 2692 उपस्थित एवं 653 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए | इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 बजे से 05ः15 तक सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) के लिए 3926 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 3218 उपस्थित एवं 708 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए |

SHARE THIS
Continue Reading

Trending