खबरे छत्तीसगढ़
*नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 111 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक अनोखी पहल*
एस एच अजहर संवाददाता दंतेवाड़ा । नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं सी.आर.पी.एफ. (गृह मंत्रालय), भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 12वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत दन्तेवाडा जिले के 30 प्रतिभागियों की द्वितीय बैच की टीम को दिनांक 1फरवरी से 0।7 फरवरी तक चेन्नई भ्रमण पर लेकर जाया गया था। चेन्नई बैच के सभी प्रतिभागी चेन्नई का भ्रमण कर 10फरवरी को सकुशल दन्तेवाडा लौट आए। इस दौरान अम्ब्रश कुमार, कमाण्डेन्ट-111 बटालियन ने भारत भ्रमण के सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि ये युवक/युवतियां दन्तेवाडा एवं छत्तसीगढ के भविष्य है। अगर वह शिक्षित तथा समझदार होगें तो वह अपने परिवार एवं गॉव के लोगो को समझा-बुझाकर विकास के मुख्य धारा से जोड़ सकते है। इस यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि यह युवक/युवतियॉ देश के विकसित एवं कामयाब नगर चेन्नई के भ्रमण के दौरान वहॉ की सफलता की कहानी को अपनी ऑखों से देखकर एक नया अनुभव लेकर आए है कि आखिर किस तरह से यह षहर विकास की दौड में इतना आगे निकल गया। वहॉ के लोगों ने विकास की ऊॅचाई को प्राप्त करने के लिए कितनी मेहनत की, कैसे अपने सपनों को साकार किया तथा क्या-क्या तरीके अपनाए। इस दौरान उन्होने प्रतिभागियों से अपने भ्रमण के दौरान चेन्नई के विकास एवं वहा के अनुभवों को अपने ग्रामवासियों व परिजनों के साथ बॉटने हेतु भी अनुरोध किया ताकि इसका सार्थक प्रभाव ग्रामीणों के साथ ही अन्य दूसरे युवा/युवतियों को भी प्रभावित कर समाज के निरन्तर विकास की दिषा में एक सारगर्भित प्रयास सिद्ध हो सके। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को नक्सलियों द्वारा किए जा रहे भ्रामक दुश्प्रचार से बचने तथा राश्ट्रहित हेतु शांति की स्थापना के साथ ईलाकों का विकास करने हेतु पुलिस व सरकार का साथ देने की अपील की गई, साथ ही यह भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सी.आर.पी.एफ. एवं 111 बटालियन देश की एकता व अखण्डता बनाऐ रखने के साथ नक्सली हिंसा पर काबू करने में सदा प्रयारत रहेगी तथा ग्रामीणों के सुख-दुख में भागीदार रहेगी, संकट के समय ईलाके के लोगो का साथ देगी और सार्थक पहल करती रहेगी। छात्र एवं छात्राओ को भारत के संविधान तथा प्रस्तावना के साथ – साथ उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में भी उन्होने समझाया तथा उन्हे संविधान की एक प्रति उपहार स्परूप प्रदान किया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत, युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करते हुए, आलू से चिप्स बनाना, एल.ई.डी बल्व एवं टाईल्स को किस प्रकार से तैयार कर, स्थानीय बाजार के माध्यम से आय अर्जित की जा सकती है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि इस क्षेत्र के नवयुवक स्वयं की आय का सृजन करते हुए, विकास की मुख्य धारा से जूड़ सके। इस अवसर पर चेन्नई से लौटे प्रतिभागियों ने अपने सुखद अनुभवों के संबंध में बताया एवं सभी ने यह प्रण लिया कि वे भ्रमण के दौरान की विकास अनुभुतियों एवं 111 बटालियन द्वारा सिखलाए गए कौशल विकास योजना कार्यक्रम के बारे में निश्चय ही गॉव के ग्रामीणों से अपने विचार साझा करेगें तथा एक नए जोश एवं उत्साह के साथ समाज व राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगें।
इस अवसर पर श्री अरूण कुमार सज्जा, द्वितीय कमान अधिकारी व श्री विश्वास कुमार सिंह एवं विकास कुमार सिंह, उप.कमा. उपस्थित रह कर छात्र – छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग