Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*नगरपालिका अध्यक्ष के पहल से बहुप्रतीक्षित किरंदुल गौरवपथ का निर्माण कार्य प्रारंभ *

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर संवाददाता दंतेवाड़ा ।किरंदुल की सबसे प्रतीक्षित योजना गौरवपथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है । नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय के हस्तक्षेप के बाद यह कार्य प्रारंभ हो पाया है । बीते सप्ताह मुख्यमंत्री के दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान किरंदुल अध्यक्ष मृणाल राय द्वारा जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर इस संबंध में चर्चा की गई थी और जिस विषय में कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को प्रारंभ किया जाएगा ।
आज नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय के अथक प्रयासों से यह कार्य अंततः प्रारम्भ हो चुका है । विगत कई वर्षो से नगर की मुख्य मांग रही गौरवपथ निर्माण कार्य को पूर्व सरकार के वक़्त स्वीकृति दी गयी थी परंतु किरंदुल की जनता के साथ छलावा करते हुए पूर्व की सरकार ने यह कार्य प्रारंभ नही किया था । छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होते ही जब भूपेश सरकार तब से यह कार्य जिले में सरकार की पहली प्राथमिकता रही है पर लगातार आचार संहिता की वजह से कार्य रुका हुआ था । आज यह नगर के गौरवपथ निर्माण कार्य से नगरवासियों में हर्ष का माहौल है । मृणाल राय ने कहा कि नगर की सेवा करना ही मेरा फ़र्ज़ है और मैंने अपना चुनावी वादा भी पूरा किया है । श्री राय ने कहा कि गौरव पथ के साथ ही लोडिंग प्लांट रेल पटरी पर अधूरी पड़ी फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के लिए भी कलेक्टर से मुलाकात कर मामले से अवगत करवाया गया था । जिस विषय मे कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही एनएमडीसी एवं रेलवे प्रबंधन से चर्चा कर इस कार्य को भी शिघ्र अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा । ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से यह फ्लाईओवर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । इस कार्य मे नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा समिति बना कर कलेक्टर के समक्ष इस समस्या को रखा गया था जिसमे प्रदेश सचिव राजेन्द्र मृणाल राय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपन दास, जिला प्रवक्ता राहुल महाजन, कोडेनार सरपंच मीना मंडावी सहित पालिका के समस्त नव निर्वाचित पार्षदों सम्मिलित थे ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

तमनार के एनआरसी केंद्र में कुपोषित बच्चों को मिलेगा नया जीवन,विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार ने किया तमनार में एनआरसी केन्द्र का उद्घाटन

Published

on

SHARE THIS

 


स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टिकोण से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर तैयार हुआ एनआरसी केन्द्र

तमनार एवं घरघोड़ा विकासखण्ड के कुपोषित बच्चों को मिलेगा लाभ

एनआरसी में है 10 बेड की सुविधा, मनोरंजन हेतु खेलकूद की है समुचित व्यवस्था


अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 9 जून 2023/ कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य में पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी)का उद्घाटन हुआ।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कुपोषित बच्चों में कुपोषण की रोकथाम एवं उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र चलाया जा रहा है। इस दिशा में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर डीएमएफ मद से सीएचसी तमनार में पोषण पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गयी है। जहां तमनार एवं घरघोड़ा विकासखण्ड के कुपोषित बच्चों को नया जीवन मिलेगा। वर्तमान में यहां 10 बेड की सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही सुपोषित आहार की उत्तम व्यवस्था है और इसी के साथ रसोई एवं शौचालय की सुविधा भी मौजूद है। यहां बच्चों के मनोरंजन एवं खेलकूद की समुचित व्यवस्था की गई है। इस केंद्र में कुपोषित बच्चों को उनके माताओं सहित समस्त सुविधा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा कुपोषण मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना ब्लॉक स्तर पर की जा रही है। जहां चिन्हित गंभीर कुपोषित बच्चों को एक निश्चित दिन तक रखकर विशेष निगरानी में उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है।


सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में कुपोषण मुक्ति की दिशा में सतत् प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सीएचसी तमनार के एनआरसी केन्द्र में तमनार एवं घरघोड़ा सहित दूरस्थ इलाकों से आने वाले कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका चिकित्सा अधिकारियों के देखरेख में इलाज किया जा रहा है।

यहाँ गंभीर कुपोषित बच्चों को 6 माह से 5 साल तक प्राथमिक रूप से 15 दिन तक भर्ती कराकर उन्हें पोषण युक्त आहार देकर डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जाएगा। अति गंभीर कुपोषित होने पर बच्चों को 21 दिन तक भी रखा जाता है। इस दौरान भर्ती किये जाने वाले बच्चों को 15 दिन तक एनआरसी में रखकर उनका इलाज व स्पेशल डाइट चार्ट तैयार किया जाएगा।

जिसमें सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज तत्व युक्त भोजन आहार विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया जाता है। साथ ही यहां उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ भी प्रदान किया जाएगा। प्रतिदिन बच्चों का वजन कर उसी के हिसाब से उनको भोजन एवं दवाइयाँ दी जाएगी। एनआरसी से बच्चे की छुट्टी होने के बाद बच्चे का प्रत्येक 15 दिन में कुल 4 बार फॉलोअप भी किया जाएगा। बच्चे के साथ एनआरसी आने वाली उनकी माता या उनके साथ आने वाले परिजनों को भी दिन में 2 समय भोजन और प्रतिदिन 150 रुपया के हिसाब से 2250 रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। साथ ही यहाँ प्रतिदिन स्टॉफ नर्स के द्वारा माताओं का काउंसलिंग किया जाएगा। जिसमें उन्हें बच्चों के देखरेख, टीकाकरण, पोषण और स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

इस दौरान सरपंच सुश्री गुलापी सिदार, बीडीसी श्रीमती ममता साव, श्री बिहारी लाल पटेल, श्री मानिकचंद पटनायक, श्री कैलाश गुप्ता, श्री बबलू साहू, श्री धर्नुजय भगत, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री द्वारिका ठाकुर, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री चतुरलाल देवांगन, स्वास्थ्य विभाग से डीपीओ श्री अतुल दांडेकर, बीएमओ डॉ.डी.एस.पैकरा, डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा, श्रीमती मरकाम, श्री धनश्याम प्रधान, श्री शशिभूषण सिंह एवं जिंदल पावर लिमिटेड से श्री ऋषिकेश शर्मा, श्री राजेश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

Published

on

SHARE THIS


अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 8 जून 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की उपस्थिति में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज शाम जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला स्तरीय टीम को हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेन्टरों के नियमित निरीक्षण कर पीसी-पीएनडीटी एक्ट के शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण अधिनियम है, इसके अंतर्गत नियमों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समस्त पंजीकृत क्रियाशील सोनोग्राफी केन्द्रों की समीक्षा, निरीक्षण किये गये समस्त पंजीकृत केन्द्रों की निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा, नवीनीकरण हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसी तरह पूर्व बैठक के पालन, पंजीकृत संस्थाओं द्वारा फॉर्म एफ , नवीनीकरण एवं पूर्व पंजीकृत संस्था के फॉर्म बी में वर्तमान सोनोग्राफी मशीन का नाम हटाते हुए नवीन सोनोग्राफी मशीन का नाम जोडऩे हेतु प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई तथा दल बनाकर सदस्यों सहित निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीमती विभा मिंज, भेषज विशेषज्ञ डॉ.पी.के.गुप्ता, प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.उपमा पटेल, जिला अभियोजन अधिकारी श्री वेद प्रकाश पटेल एवं श्री रितेश वैद्य उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भूमि नीलामी की प्रक्रिया गलत, स्थगित हो: भाजपा

Published

on

SHARE THIS

नगर पंचायत की अनियमितताओं के विरोध में भाजयुमो का धरना

भानूप्रतापपुर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा गरुवार को नगर के मैन चौक में नगर पंचायत अंतर्गत हो रही अनीमिताओं व भ्रष्टाचार, एक व्यक्ति को जमीन नीलाम करने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया। नगर में कई दिनों से यह चर्चा है कि नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में दो बार दल्ली नाका के पास फॉररेस्ट कॉलोनी के सामने 50 से 60 डिसमिल जमीन बची हुई है। उस जमीन को नीलाम करने के लिए गुपचुप तरीके से नीलामी प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। जो शहर में आग की तरह फैल गई। नगर के कई व्यापारी अन्य दूसरे शहरों से भी व्यापारी पहुंचे। आनन-फानन में तत्काल कोटेशन फार्म भरा गया उसके बाद दोनों बार नगर पंचायत के द्वारा कुछ ना कुछ कमियां निकालकर टेंडर को रद्द कर दिया गया। कहीं ना कहीं इस टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी है। किसी एक व्यक्ति को भूमि देने की इनकी मानसिकता है। इन इस विषय को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा नगर पंचायत का विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश लाटिया पहुंचे और उन्होंने कड़े ही शब्दों में नगर पंचायत की निंदा की। उन्होंने कहा कि अभी तो यह छोटा सा आंदोलन है यदि इसकी नीलामी बंद नहीं की गई तो आगामी भविष्य में भारतीय जनता पार्टी मैदान में उतरेगी और नगर पंचायत का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी। यह जमीन भानुप्रतापपुर नगर वासियों की है यहां के छोटे व्यवसायियों को मिलनी चाहिए। युवा, शिक्षित बेरोजगारों को मिलने चाहिए। बड़े-बड़े रसूखदार पैसे वालों को जमीन बेचने से शहर का विकास नहीं होगा बल्कि उस व्यक्ति का विकास होगा। हमको गांव का शहर का विकास करना है। लोगों को व्यवसाय के लिए व्यवस्था करना है। क्योंकि भानुप्रतापपुर शहर में इसके अतिरिक्त कोई जगह भी नहीं बची हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे राज्य में कलेक्शन मास्टर के रूप में जाना जा रहा है। उसी तरह भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार भी आज कलेक्शन मास्टर बन रही है और जमीनों की सौदेबाजी कर जमीन दलाली का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में एडवोकेट जिला भाजपा महामंत्री बृजेश चौहान ने भी नगर पंचायत के इस रवैया को कोसते हुए कहा कि ऐसा प्रधान कहीं नहीं देखा गया। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार नगर पंचायत होगा जो जमीन को बेच रहा है। एक व्यक्ति को नीलामी करके देना चाह रहा है। उसको चाहिए कि वहां कांप्लेक्स बनाकर और शहर के युवा बेरोजगार और छोटे व्यापारियों को आमंत्रित करें और यहां का शहर का विकास हो सके। इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम उइके, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा पांडेय, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रत्नेश सिंह, प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रताप दुर्गा, प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य परमानंद तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष टीकम टाड़िया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वा सर्व पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष अरविंद जैन, सर्व पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कुमुदिनी खरे, युवा मोर्चा के अंकुर शुक्ला, शिवम गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संकेत नसीने, नरेंद्र कड़ियाम, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राजू श्रीवास ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने किया और आभार प्रदर्शन भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री आकाश सोलंकी ने किया।

इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर मंडल भाजपा महामंत्री ज्वाला प्रसाद जैन, मंडल महामंत्री डीगेस खापर्डे, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री संगीता टांडिया, सावित्री श्रीवास्तव, कुंती यदु, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कस्तूरचंद जैन, राजेंद्र ध्रुव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बसंत यादव, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी जितेंद्र पांडे, अभिषेक श्रीवास्तव, चऊत राम उयके, जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा रोशन मिश्रा, अनूप चौधरी, सरपंच कन्हारगांव लक्ष्मी मंडावी, महेश तिवारी, बाला बाजपेई, राहुल गुप्ता, प्रदुमन साहू, रीतेश यादव, प्रभादेवी गुप्ता, दीपिका गुप्ता, गौरी नाम कंचन, सुरजा बाई, तुषार सिंह, अग्नि कल्लू, शिरोमणि मंडावी, राधा ताम्रकार, संगीता ताम्रकार, रीना मंडावी, मंदाबाई मंडावी, झरना बख्शी, दिनेश्वरी कुलदीप, प्रशांत कुमार, चिंताराम यादव, विशेश्वर जैन, सरिता देवांगन, राजेश्वरी कचलाम, नीलिमा रावटे, राहुल गुप्ता, मनीष सोनी, आदि बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के महिला पुरुष युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो

SHARE THIS
Continue Reading

Trending