खबरे छत्तीसगढ़
नव गठित ग्राम पचांयत कोसोली-02 में पी.डी.एस. दुकान आंबटित किया जाना प्रस्तावित , शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु इच्छुक, एजेंसी तथा अन्य संस्था 14 से 25 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

एस एच अजहर दंतेवाड़ा, 14 जुलाई 2020।। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दंतेवाड़ा द्वारा गीदम विकास खण्ड के अंतर्गत नव गठित ग्राम पचांयत कोसोली-02 में पी.डी.एस. दुकान आंबटित किया जाना प्रस्तावित है। इस तारतम्य में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु इच्छुक, एजेंसी तथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियां, महिला एवं स्व सहायता समूह, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आगामी 14 जुलाई से 25 जुलाई 2020 तक आमंत्रित किया गया है आवेदन पत्र प्रति पूरित कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा में जमा किया जा सकता है।
खबरे छत्तीसगढ़
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक से 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 सितम्बर 2023 : कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in/(सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा।
व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी। जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।
खबरे छत्तीसगढ़
नगर के गणेश पंडालों में हुआ हवन कार्यक्रम, डीजे एवं झांकियों के साथ आज होगा विसर्जन

परमेश्वर राजपूत, छुरा : बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक छुरा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर विराजित भगवान गणेश पंडालों पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही शाम शीतला गणेशोत्सव समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सभी गणेश पंडालों को भव्यता के साथ सजाया गया है और आज शाम को विसर्जन के अवसर पर डीजे, धूमाल एवं झांकियों का आयोजन के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। नगर के चौक चौराहों पर पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। चुंकि सभी चौक चौराहों के गणेश मूर्तियों स्थापित है जिसमे एक साथ विसर्जन किया जाना है जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग पहुंचते हैं। विसर्जन होते देर रात हो जाता है जिसके चलते सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई

हुजुर नबी पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुए मुबारक की जियारत जामा मस्जिद सक्ती मे करवाई गई
सक्ती : नगर के सुन्नी मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईस्लाम के आखिरी नबी पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर जामा मस्जिद सक्ती से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई जुलुस जामा मस्जिद सक्ती से पुरे नगर भ्रमण करते हुए वापस मस्जिद पहुँची जुलुस नगर भ्रमण करने के दौरान सक्ती के मुस्लिम भाईयो के द्वारा समस्त दुकानो और आस पास के लोगो को गुलाब का फुल भेंट कर आपसी भाईचारा का मिसाल पेश किया गया जुलुस नगर भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज एवं एवं नगर कांग्रेस के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर अग्रवाल समाज के एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल कमल शर्मा भुरु अग्रवाल पिंटू ठाकुर एवं काफी संख्या में अग्रवाल समाज के नवयुवक शामिल रहे वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को अग्रसेन चौक में स्वागत किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आबिद खान पूर्व विधायक भाजपा के डॉक्टर खिलावन साहू जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गब़ेल वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल अमन डालमिया उदय वर्मा रामनरेश यादव रंजन सिन्हा अन्नपूर्णा राठौर परमेंद्र ठाकुर लखन देवांगन नटवर नेताम अनूप अग्रवाल भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्याय साजिद खान स्वास्तिक श्रीवास्तव कमल यादव मुस्लिम समाज के लोगो को स्वागत किया गया नबी के जन्मदिवस के मौके पर नबी के द्वारा कहे गये एवं शांति की बात जुलुस मे नारा लगाकर एवं नात शरीफ पढ़ कर बताई गई ।
नगर भ्रमण कर जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पर हुजुर की शान मे सक्ती के पेशईमाम हजरत मोईन रजा के द्वारा उम्दा आवाज मे सलाम पढी गई तत्पश्चात मुल्क की अमन चैन व शांति की दुआ अल्लाह के बरगाह मे सभी सुन्नी मुस्लिम मोमीन भाईयों के द्वारा हाथ उपर कर मांगी गई इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के हाजी तैय्यब अली रिज्वी, हाजी वाहेद खान, हाजी मुनव्वर वारसी, हाजी गुलाम नबी, भाई महबूब खान, शम्स तमरेज खान, रिजवान खान, मोहम्मद अजलाल आजम खान, राजा भाई, हज्जा भाई, जमाल खान, सुल्तान खान, रमजान खान, सुलेमान खान,बंटी भाई, रज्जब अली, रज्जाक अली, फैजान खान, सोनु खान, शाबा खान, सुहैल खान, रूस्तम खान, राशीद खान, हफिज खान, इकबाल खान, जावेद खान, सकिल अहमद, करीम खान, गुलाम मनिहार, नासिर हुसैन, शफिक अहमद, तैय्यब खान, दानीश खान, इम्तियाज खान, गनी वकील, अलीम खान, ऐजाज खान, अयाज खान, पिन्टू खान, असलम खान, राजु खान,साजिद खान, वाजीद खान, आबिद खान,छोटु खान सहित समस्त नगर के मुस्लिम भाई जुलुस मे शिरकत किये, इस अवसर पर नगर के पुलिस प्रशासन के जवान सहित महिला पुलिस भी पुरे जुलुस मे मुस्तैद थे जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पश्चात तमाम नबीयो के सरदार हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एवं गौस-ए-पाक की मुए मुबारक की जियारत करवाई गई जिस पर जुलुस पर शरीक तमाम मुस्लिम भाईयों के द्वारा पाक साफ होकर व वजु कर दुरूद शरीफ पढ़ते हुए हुजुर की मुए मुबारक की जियारत करते हुए ईद मिलादुन्नबी की मुबारक़बाद मौके पर अपनी-अपनी, ख्वाहिशे, मुराद मांगी गई। वही नगर निरीक्षक विवेक शर्माके नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था बनाए में सराहनीय योगदान रहा।
-
क्राइम5 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
क्राइम7 days ago
जयस्तंभ के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
नगर मुस्लिम समाज ने मरीजों को किया फल वितरण
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
6 कर्मचारी बर्खास्त, CMO ने जारी किया आदेश…