क्राइम
*नशे की गिरफ्त में शहर के नाबालिग, आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम*

मयंक सोनी संवाददाता भानुप्रतापपुर। नगर सहित क्षेत्र में इन दिनों चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है। हाल ही में लोगों की सतर्कता से कुछ नाबालिग बच्चों को चोरी करते पकड़ा भी गया, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया। चोरी की वारदात को 8 नाबालिग बच्चों के गैंग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। यह सभी बच्चे अफीम, गांजे व अन्य प्रकार के शुलोशन से नशे के आदि हो गए है। नगर सहित क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम, गांजे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है, नशे की सामग्री लोगों को आसानी से ही उपलब्ध हो जा रही है। नाबालिग बच्चे भी इनके गिरफ्त में आकर अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। नशे की हालत में लोगों से गाली गलौज व मारपीट करना भी आम बात हो गयी है। नशा करने के लिए जब घर से पैसे नहीं मिलते तो ये बच्चे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है ।
गौरतलब है कि नगर के चंद्र शेखर आज़ाद होटल में गत दिनों देर रात होटल में घुस कर दो नाबालिग चोरों के द्वारा महंगे चॉकलेट, टॉफी सहित नगदी राशि के लिए काउंटर ( द्राज) को भी तोड़ने का प्रयास किया गया, किन्तु सफल नही हो पाए। सुबह होटल संचालक के द्वारा दुकान खोलने उपरांत समान इधर -उधर बिखरे मिले व कीमती चॉकलेट गायब मिले। चोरी होने की पुष्टि तो हुई लेकिन चोर का सुराग नहीं मिला। होटल संचालक के द्वारा सतर्कता दिखाते हुए होटल के सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए। वही कुछ दिन बीत जाने के बाद नाबालिग बच्चों के द्वारा पुनः चोरी करने की नियत से 19 जनवरी की रात में घुसे व सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इनकी पहचान की गई तो वे सभी नगर के ही रहने वाले निकले। इन्ही बच्चों के द्वारा नगर में मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी के मामले में भी संलिप्त होना बताया जा रहा हैं। इन बच्चों को कई बार चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया एवं इन्हें पुलिस के हवाले किया गया लेकिन यह सभी बच्चे नाबालिग होने के कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई भी ठोस कार्यवाही नही कर पा रही है। इससे इन बच्चों का हौसला और भी बुलन्द होते जा रहा है। आज यह बच्चे नशे की हालत में छोटी-छोटी चोरी कर रहे है, लेकिन इन पर अंकुश नही लगाया गया तो भविष्य में बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते है। विगत एक दो वर्षों में बासला मंदिर, साई मंदिर, राम हनुमान मंदिर, बोगर सहित दर्जनों मंदिरों में चोरी की घटनाएं घट चुकी है। आजद होटल के संचालक विशाल आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना की शिकायत पुलिस थाना में की गई वही आरोपी पुलिस के सुपुर्द किया गया, लेकिन मेरे आवेदन पर कोई कार्यवाही नही किया गया। कार्यवाही के संबंध में विभाग से पूछा गया तो कहा गया कि आपके आवेदन के बारे में हमे कोई जानकारी नही है आप पुनः आवेदन करें।
मयंक सोनी संवाददाता भानुप्रतापपर
क्राइम
मोमोज खाने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक के गर्दन पर चाकू से किया वार …

अमन पथ :- रायपुर/ मोमोज खाने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर बदमाश ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित अजय दीप पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाने में मनीष पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे मेरा भाई जितेश पटेल और उसके दोस्त अभय यादव एवं किशोर निहाल मोमोज खाने जा रहे थे। टीवी शो रूम के पास लोधीपारा में मोहल्ले का अजय दीप आया और भाई जितेश पटेल से मोमोज खाने के लिए पैसे की मांग करले लगा। पैसा देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे जितेश पटेल के गर्दन और कमर में चाकू से हमला कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान उसके साथियों ने बीच बचाव किया। चाकूबाजी से जितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
क्राइम
पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हुई हत्या…

अमन पथ:- रायपुर। जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजिया में पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हत्या हो गई। दरसल, पिता उसकी मां को धारदार हथियार हाथ में रखकर मारपीट कर रहा था। मां के चिल्लाने पर बेटा अपने साथियों के साथ पिता को समझाने पहुंचा था, लेकिन पिता ने ही बेटे पर हमला कर दिया. नेवरा पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।
नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि, ग्राम पंचायत रजिया निवासी मृतक चोवाराम निषाद रात्रि घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था व धारदार हथियार रखा हुआ था। उसी से अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। मृतक की पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर मृतक का पुत्र नीरज निषाद अपने भाई व दोस्त के साथ झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे, जहां मृतक अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट किया था व अपने हाथ में रखे धारदार हथियार को नहीं दे रहा था. बीच-बचाव करने पहुंचे अपने पुत्र नीरज से भी मृतक ने मारपीट की, जिससे नीरज को भी चोटें आई है, फिर बाद में नीरज ने उसी धारदार हथियार से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, बाद में उसे तिल्दा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
क्राइम
महाराष्ट्र में 3 सिख नाबालिग बच्चों को भीड़ ने जमकर पीटा, 1 की मौत

महाराष्ट्र के परभणी जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के उखलाद गांव में भिड़ ने एक नाबालिग सिख बच्चे को चोर समझ कर मार डाला, जबकि दो सिख बच्चे को पुलिस ने बचा लिया। मॉब लिंचिंग की इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, महाराष्ट्र का परभणी में 27 मई में बकरी चोर समझ कर लोगों ने 3 सिख बच्चों की पिटाई कर डाली, जिसमें एक सिख बच्चे की मौत हो गई है।
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है।
14 साल के नाबालिग की मौत
हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 साल के नाबालिग कृपाल सिंह नाम के सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य नाबालिग सिख युवक अवतार सिंह (16) और अरुण सिंह (15) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
“पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है”
उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें सख्त सजा दी जाए।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर