खबरे छत्तीसगढ़
*निर्मला ने जनता को पकड़ाया झुनझुना,किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं के साथ ही आमजन के लिये बजट निराशाजनक ,मोदी 2 का बजट 2 जनआकांक्षाओं को पूरा करने में विफल : मोहन मरकाम*

रायपुर। मोदी टू के दूसरे बजट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निराशाजनक एवं झूठ और जुमलों की पुड़िया करार दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जनता को बेहतर जीवन देने के आश्वासन देने में भी असफल रही है। देश की जनता मोदी टू के दूसरे बजट से बड़ी आस लगाये बैठी थी, लेकिन वित्त मंत्री जी के बजट ने देश की जनता के उम्मीदों पर पानी डाला है। आदिवासियों के लिये बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं दिया जाना दुखद। पाँच ट्रिलियन इकोनामी की बात जुमला ही निकली? बजट में रोज़गार शब्द का ज़िक्र तक नहीं? पाँच नए स्मार्ट सिटी बनाएँगे? पिछले सौ स्मार्ट सिटी का ज़िक्र तक नहीं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या बढ़ कैसे गई? देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, रोजगार की विकराल समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के आमदनी बढ़ाने एवं कृषि क्षेत्र में लागत कम करने, सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और उद्योग जगत को मजबूत नीति देने में मोदी सरकार असफल सिद्ध हुई है। बीते 6 साल के कार्यकाल में ध्वस्त हुई रोजी रोजगार व्यापार उद्योग कैसे पुनर्जीवित होंगे इसके लिए कोई नीति निर्धारण बजट में नहीं दिखा। थालीनॉमिक्स की बात करने वाले मोदी सरकार के वित्त मंत्री महंगाई कालाबाजारी के कारण आम जनता के थाली से गायब प्याज दाल तरकारी को वापस लाने में असफल हुई। भारतीय खुदरा बाजारों में वह 100 प्रतिशत एफडीआई के बाद शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई को प्राथमिकता देकर मोदी, निर्मला की सरकार ने व्यापार जगत की तरह ही शिक्षा क्षेत्र को भी तबाह करने का इतंजाम कर दिया। चिकित्सा उपकरण के नाम पर एक प्रतिशत सेस और बढ़ा दिया गया। ऑडिट लिमिट, टीडीएस और कटौती में कोई छूट नहीं बढ़ायी गयी। भागीदारी फर्मो के लिये आयकर की दर अब भी 30 प्रतिशत है। रासायनिक खादो के उपयोग में कमी बात इसलिये कर रहे है, क्योंकि खाद की आपूर्ति नहीं कर पा रहे है और लगातार देश की किसान खाद को लेकर परेशान है। एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का निर्णय दुखद है। 10 सरकारी बैंको के विलय का फैसला युवा, बेरोजगार विरोधी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं लग रहा था कि वित्त मंत्री बजट प्रस्तुत कर रहे हैं, बल्कि ऐसा प्रदर्शित हो रहा था कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार देश के महारत्न नवरत्न और मिनी रत्न कंपनियों को किस प्रकार से बेचेगी कौन-कौन से कंपनियों को बेचेगी इसकी सूची जारी कर रही थी। बीते 6 साल में मोदी सरकार के द्वारा एक भी बड़ा कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं लाया गया, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलता बल्कि उनके हाथों में रोजगार था उनको भी छीनने का काम किया गया। मोदी जी की विदेश यात्रा में जितने खर्च हुए हैं उतना भी निवेश भारत में विदेशी से नहीं हो पाया है। आम जनता के जेब में पैसा कैसे आएगा इसकी गुंजाइश बजट में नजर नहीं आई बल्कि आम जनता पर टैक्स का बोझ कैसे लाया जाए इसकी फिक्र ज्यादा नजर आई है। मोदी टू का बजट आम जनता को बोझ से मुक्त करने में असफल हुई है। इस वजह से आर्थिक सुस्ती दूर नहीं होगी, बल्कि आर्थिक सुस्ती अब कोमा में तब्दील होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज दूसरा दिन, 8 राज्यों के रामायण दल देंगे प्रस्तुति

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का पहला दिन सीएम भूपेश बघेल ने शुभारंभ कर किया। जिसके बाद आज समारोह का दूसरा दिन है। आज 8 राज्यों के रामायण दल प्रस्तुति देंगे। झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओड़िसा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छग के दल इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि रामायण महोत्सव के पहले दिन सभी राज्यों के कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ का दल भी प्रतिभाग कर रहा है। राज्य के दल के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने किया पदभार ग्रहण

बेमेतरा जिले की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का पदभार गुरूवार 01 जून 2023 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देकर जिले का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया।
आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे जिला-सूरजपुर एवं अंबिकापुर (सरगुजा) में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रही हैं। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्रीमती कौशल्या साहू एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री बृज किशोर यादव सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल