Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*परीक्षा के समय पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें: ढिल्लो, करमोती स्कूल में बाल मेला का आयोजन*

Published

on

SHARE THIS

मयंक सोनी भानुप्रतापपुर। ग्राम करमोती में शनिवार को बाल मेला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर सोनम आल्हा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अमोलक सिंह ढिल्लो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों की अभिरुचि और दक्षता के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करना होगा। परीक्षा का समय है अतः बच्चों और पालकों पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान शदेने की जरूरत है। उन्होंने बाल मेला में बच्चों के द्वारा लगाई गई दुकानों और शिल्प, विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम में गजेश पोटाई, शांति बघेल और, सरपंच बालो पोटाई ने संबोधित किया। व्याख्याता नीतू लाटिया और छात्राओं ने राज गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया, सभी लोगों ने खड़े होकर इसे सम्मान दिया। मुख्य अतिथि ने फीता काट कर बाल मेला का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में “नरवा गरुवा घुरवा बारी” के माडल को ग्राम पंचायत के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जनपद प्राथमिक शाला और हाईस्कूल की छात्राओं ने गीत नृत्य प्रस्तुत किया। जिन्हें अतिथियों और लोगों ने नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। बाल मेला में ग्रामीणों के लिए कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में फरीदा बानो ने प्रथम और अर्मिला सोरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मटका फोड़ में के चनाप प्रथम और कुमार राम भुआर्य द्वितीय स्थान पर रहे। दोनों स्पर्धाओं के विजेताओं को सुमन्त सिन्हा पत्रकार के द्वारा पुरस्कार दिया गया।


बाल मेला के आयोजन में डीएस चुरेन्द्र, कुमुदिनी पैंकरा, अंकिता देशमुख, अकील कुरैशी, राजमणि नुचार्य, के चनाप, हिल्दा मिंज, समन्वयक महेश यादव, चेतन पोटाई, ललिता सेन, राम प्यारे मंडावी, सगुन राम, श्रवण तारम और सोहद्री पिद्दा का सराहनीय योगदान रहा। समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य गणेश यदु ने आभार व्यक्त किया।

मयंक सोनी संवाददाता भानुप्रतापपुर

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

दुर्ग को मिलेगी संगीत महाविद्यालय की सौगात

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग। दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक को महाविद्यालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है। संभवत: यह कॉलेज अपने शुरुआत साल में किसी शासकीय स्कूल में भी संचालित किया जा सकता है, क्योंकि अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय स्कूल के भवन की मांग की गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएनएम कमांडर समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Published

on

SHARE THIS

सुकमा। जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने ‘अमानवीय’ और ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया.पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है. राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था.

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘पूना नार्कोम’ (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से भी प्रभावित थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।

बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending