खबरे छत्तीसगढ़
*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं केसीसी के लिए 27,28 एवं 29 फरवरी को मेगा शिविर*

तपेश शर्मा संवाददाता सक्ती। सरकार द्वारा सभी पी.एम. किसान लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत ऋण की सुविधा के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। रियायती संस्थागत ऋण का लाभ उठाने के लिए सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। स्थानीय सामुदायिक भवन में आज जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डाॅ सुभाष राज सक्ती ने विकास खण्ड के सभी एआरईओ, पटवारी, करारोपड़ अधिकारी, ग्राम पंचात सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित मितानिनों को पीएम किसान सम्मान निधि एवं केसीसी हेतु प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि किसान सम्मान निधि के पंजीकृत किसानों को केसीसी जारी करने के लिए 27, 28 व 29 फरवरी को विकासखण्ड के सभी गांवों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 27 व 28 फरवरी को शिविर में आवेदन लिया जाएगा एवं 29 फरवरी को घर-घर जाकर छुटे हुए पात्र किसानों से आवेदन जमा करवाया जाएगा। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि के पंजीकृत किसानों की सूची भी भू-अभिलेख द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों सूची के मिलाने के पश्चात ऐसे किसानों का चिन्हांकन किया जाएगा। जिनके पास केसीसी कार्ड उपलब्ध नहीं है। इन किसानों का शिविर में केसीसी के लिए आवेदन लिया जाएगा। आवेदन का प्रारूप सभी गांवों में उपलब्ध कराया गया है। केसीसी के लिए आधार कार्ड, वोटरआईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकापी और आनलाईन प्राप्त किया हुआ बी-वन खसरा की छायाप्रति जमा करनी होगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के गैर पंजीकृत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर केसीसी जारी किया जाएगा।
प्रशिक्षण में बताया गया कि किसान यदि केसीसी के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेना चाहता है तो केसीसी हेतु दिए गए घोषणा पत्र में टिक कर देना है जो उसके केसीसी खाते से ले लिया जाएगा। केसीसी से ऋण लेने पर कृषि और उद्यानिकी क्षेत्र हेतु 3 लाख तक के ऋण 1 प्रतिसत ब्याज में दिया जाएगा। वहीं गाय, मछली पालन हेतु 2 लाख तक का ऋण 1 प्रतिशत ब्याज में दिया जाएगा। मुर्गी, बकरी, सुकर पालन हेतु 3 प्रतिशत ब्याज लगेगा। तीन लाख तक के ऋण के लिए बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा। वहीं प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को कहा गया कि शिविर के दौरान एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें कुल आवेदन संख्या, प्रधानमंत्री किसान हेतु आवेदन की संख्या, केसीसी हुतु आवेदन की संख्या डिएक्टिवेट केसीसी की संख्या की जानकारी के साथ अन्य आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से लिखना है।
प्रशिक्षण के दौरान लहसीलदार श्रीमती बी एक्का, जनपद सीईओ आरएस साहू सहित राजस्व अमला और पंचायत अमला उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
मोबाइल टॉवर में आगजनी की घटना से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित,विनाशकारी गतिविधियों का किया खण्डन

कांकेर : विगत दिनों में प्रतिबंधात्मक एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन द्वारा जिले के ग्राम छोटेबेठिया एवं कोयालीबेड़ा क्षेत्र में जनसुविधा के लिए लगाये गये मोबाईल टॉवर को क्षति पहुंचाया गया था। उपरोक्त घटना से आह्त हुये अंदरूनी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय कांकेर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर माओवादियों द्वारा किये गये इस प्रकार के कायरना हरकत का खण्डन करते हुये मोबाईल सेवा को पुनः प्रारंभ करने हेतु अनुरोध किया गया है।
छात्र-छात्राओं द्वारा अपने ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मोबाईल टॉवर लगने के कारण से अंदरूनी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन कोचिंग क्लॉस, इंटरनेट की सुविधा मिलने के साथ-साथ विषय वस्तु के जानकार व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने में भी सुविधा प्राप्त हो रही थी लेकिन माओवादियों द्वारा मोबाईल टॉवर को नुकसान पहुंचाने से इन सभी सुविधाओं से इन्हें वंचित होना पड़ रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन छात्र-छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि मोबाईल टॉवर लगने के कारण एम्बुलेंस सुविधा जैसे अन्य आपातकालीन सेवा हेतु जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में संपर्क करने हेतु ग्रामीणों को सुविधा प्राप्त हो रही थी। माओवादियों के इस कायराना हरकत से क्षेत्र के ग्रामीणों को तमाम सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने हेतु छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
इलाके में दहशत का माहौल: नक्सलियों का तांडव, जनअदाल में मुखबीर के आरोप में उपसरपंच की पीटपीट कर हत्या

कांकेर : पीएलजीए सप्ताह के एक दिन पहले छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के गांवों में बिती रात नक्सलियों का तांडव देखने को मिला। पुलिस मुखबीर के आरोप में ग्राम कंदाड़ी के उपसरपंच की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया। ग्राम बुरका में लगे मोबाईल टॉवर को आग लगा दिया। ग्राम स्वरूपनगर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग को जगह जगह से खोद दिया जिससे आवाजाही पुरी तरह से बंद हो गई। नक्सली घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार परतापुर एरिया कमेटी भाकपा माओवादी द्वारा बिती रात क्षेत्र में भारी मात्रा में बैनर पोस्टर व पर्चा फेंका गया है। पर्चा में उन्होने ग्राम कंदाडी के उपसरपंच रामसु राम कतलामी उम्र 35 वर्ष निवासी खैरीपदर की हत्या करने की बात कही है। पर्चा में उन्होने लिखा है कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था, उस पर आरोप था कि उसने एक नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में मदद किया है। रामसु कतलामी ने जो गलती किया है उसके लिए उसे मौत की सजा दिया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नक्सलियों ने ग्राम कंदाड़ी से तीन किलीमीटर अंदर ग्राम खैरीपदर में जनअदालत लगाकर ग्रामीणों के सामने ही लात घुंसोें व डंडों से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया। हत्या के बाद ग्रामीण पर परिजनों ने गुरूवार को उसका शव गांव में दफना दिया और इस घटना की सूचना या जानकारी पुलिस प्रशासन को भी नहीं दिया। नक्सलियों ने गुरूवार की रात जब घटना के संबध में बैनर व पर्चा फेंका तब हत्या का यह मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि कंदाड़ी अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत है, नदी के उस पार गांव होने के कारण लोगों का उतना संपर्क नहीं है जिसके कारण यह जानकारी बाहर नहीं आई। पखांजूर एसडीओपी ने रवि कुजूर ने बताया कि ग्राम बुरका में मोबाईल टॉवर में आग लगाने की सूचना मिली है इसके आलावा उन्हे किसी हत्या की जानकारी नहीं है।
टॉवर में आगजनी से मोबाईल सेवा ठप : गुरूवार की रात बड़ी संख्या में नक्सली ग्राम पीवी 62 स्वरूप् नगर पहुंचे और यहां पर जमकर उत्पाद मचाते हुए ग्राम बुरका में लगे टॉवर को आग लगा दिया। आगजनी की घटना से टॉवर में लगा हुआ जनरेटर पुरी तरह से जलकर राख हो गया। कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने ग्राम पीवी 94 में लगे मोबाईल टॉवर में भी आग लगा दिया था, जिसके बाद इसी गांव के टॉवर से काम चल रहा था अब नक्सलियों ने यहां पर आग लगा दिया जिसके बाद से इलाके के आठ गांवों में मोबाईल सेवा ठप हो गई है।
मार्ग अवरूद्ध करने जगह जगह से खोदा सड़क : नक्सलियों का उत्पात आगजनी की घटना के बाद भी नहीं रूका उन लोगों ने आवागमन को बाधित करने के लिए माझपल्ली से स्वरूपनगर जाने वाली मुख्य सड़क को जगह जगह से खोद दिया जिससे कि आवागमन पुरी तरह से बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ट्रैक्टर की मदद से तीन जगह पर करीब तीन फीट लंबा चौड़ा गढ्ढा खोद दिया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नक्सली 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह का मनाने का ऐलान किया है इससे उन लोगों ने जमकर तांडव मचाया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में एक युवक की मौत

कोंडागांव : सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुगम करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के कलेक्टर कार्यालय चौक में ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भांसी के डामर प्लांट में नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात
-
खबरे छत्तीसगढ़9 hours ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कॉलेज की छात्रा का क्रिकेट में चयन