खबरे छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

एस एच अजहर दंतेवाड़ा, 19 जून 2020।। जिले में शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। योजनान्तर्गत उद्योग हेतु रूपये 25 लाख, सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु रूपये 2 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जावेगा। जिस पर शासन द्वारा नियमानुसार मार्जिनमनी अनुदान दिया जायेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण एवं जिले का निवासी होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक को इकाई क्षेत्र स्थापित करने पर क्रमंश 25 प्रतिशत एवं 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी (शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को इकाई स्थापित करने को क्रमंश 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। आवेदक जो योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे जिला व्यापार उद्योग केन्द्र दंतेवाड़ा, टेकनार रोड, प्रशासनिक भवन में आवश्यक दस्तावेज के साथ संपर्क करें। दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (8वीं, 10वीं, 12वीं) जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, भूमि का नक्शा खसरा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, (यदि हो) प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवेदक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवीआईसी ऑनलाईन डॉट जीवी डॉट इन/पीएमईजीपी के वेबसाईट पर भी आनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैं। जिसमें गतिविधियाँ उद्योग, राईस मिल, हॉलर मिल, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, पशु आहार निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, स्टील फर्नीचर, रेडिमेड गारमेंट निर्माण, दोना पत्तल निर्माण इत्यादि। सेवा क्षेत्र में कम्प्यूटर फोटो कापी, मोटर सायकल रिपेरिंग सर्विसिंग कार्य, टेन्ट हाऊस इत्यादि। व्यवसाय, किराना दुकान, फैंसी स्टोर इत्यादि हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए श्री रविशकर नेताम, मो. न. 94064-79626, महेश किरणापुरे, मो. न. 96859-63757 से संपर्क किया जा सकता है।
खबरे छत्तीसगढ़
नीट और जेईई स्टूडेंट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि आज नीट एवं जेईई की आन-लाईन कोचिंग की व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 146 विकासखण्डों एवं 4 शहरों में की जा रही है. निकट भविष्य में हम पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वसुविधा युक्त बेहतर आन लाईन कोचिंग की व्यवस्था भी हम सभी विकासखण्डों में करेंगें. बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन एवँ शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
पीएम मोदी ने जगदलपुर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।
प्रधानमंत्री अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया। वे बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री तारोकी – रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का किया शुभारंभ

ख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ किया। इंजीनियरिंग- मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी निश्शुल्क तैयारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री आनलाइन योजना की शुरुआत की। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन करियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निश्शुल्क कोचिंग देने को सहमति दी है। संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी होगा।
प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान और गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा मिलेगी। यह सुविधा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि
-
आस्था4 days ago
पितरों को जल कितने बजे देना चाहिए? घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंसीधर गुप्ता के निधन पर जताया गहरा शोक
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
गांव अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान