खबरे छत्तीसगढ़
*मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने प्रतिभावान बालिकाओं और राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को किया सम्मानित*

रायपुर । लड़कियां अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र मेपताका लहरा रही हैं। समाज में बेटियों को आगे बढ़ते देख लगता है अब बेटियों मे ताकत आ गई है,जो समाज को जागरूक करने के लिए पर्याप्त है। आगे बढ़ने और अपनी सशक्त उपस्थिति के लिए सभी बेटियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज राजधानी के शहीद स्मारक भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में बालिकाओं को संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम में श्रीमती भेंड़िया ने प्रतिभाशाली बालिकाओं और राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा सुपोषण जागरूकता के लिए प्रकाशित ‘‘सुपोषण की ओर पोषण अभियान‘‘ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, स्थानीय पार्षद तथा स्वर्गीय हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. श्रीमती अरूणा पलटा, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती भेेंड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य,सुरक्षा,संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर,रैली, कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता के प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में रायगढ़ जिले ने पूरे देश में अपना स्थान बनाया है। यह खुशी की बात है कि समारोह स्थल में किये गए एनीमिया परीक्षण में अब तक 53 बालिकाओं में से सिर्फ 4 बालिकाएं गंभीर एनीमिया पीड़ित मिली हैं। इससे पता चलता है कि महिलााओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। महिलाओं के विरूद्ध बढ़ती हिंसा और दुराचार की घटनाओं के लिए उन्होंने कानून को और अधिक सख्त बनाने पर बल दिया। विधायक श्री विकास उपाध्याय ने बालिकाओं से आहवान किया कि वे पढ़-लिख कर निडर होकर आगे बढ़ें। महापौर श्री ढेबर ने बेटियों को घर की असली पूंजी बताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लेने वाली प्रदेश की छात्रा सुश्री श्रेया सिंह को भी सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 650 बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। पोषण और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी देने के साथ ही उद्यानिकी विभाग के द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क मुनगा पौधे वितरित किए गए। बच्चों के लिए स्थानीय अनाज और सब्जियों से बने पोषक आहार व्यंजन प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास विभाग की सहयोगी अशासकीय संस्था वर्ल्ड विजन के द्वारा सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए शहर के 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिया गया है, कार्यक्रम में प्रतिकात्मक रूप से 5 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने अतिथियों से गैस सिलेण्डर प्राप्त किया। इस अवसर पर बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए रागी बैंड की बालिका कलाकारों ने रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थी।
खबरे छत्तीसगढ़
दिल्ली में बोले टीएस सिंहदेव ये हार की वजह नहीं,ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदों के उलट आएं नतीजों के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने पार्टी की हार, ईवीएम और समीक्षा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में 11 दिसंबर को जॉब फेयर, 150 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

रायपुर : स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित होगा। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस जॉब फेयर में 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.सी.ए./एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.एस.सी./एम.एस.सी. बी.टेक., आई.टी.आई/ डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल). उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती होगी। रोजगार प्राप्त युवाओं को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक मासिक वेतन मिल सकेगा।
इस जॉब फेयर मे निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पॉन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, ब्लूचिप जॉब प्रा०लिमि0 रायपुर द्वारा 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के पद पर केवल विवाहित महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
खबरे छत्तीसगढ़
निगम ने 50 बड़े बकायादारों को थमाया नोटिस

रायगढ़ : रायगढ़ नगर निगम ने टैक्स के बकायादारों ने नगर निगम के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। जानकर हैरत होगी कि नगर निगम को उपभोक्ताओं से संपत्ति कर, जल कर और अऩ्य करों के रुप में 12 करोड़ से अधिक की रिकवरी करनी है।
ऐसे में नगर निगम अब बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम ने शहर में 50 बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर पखवाडे भर के भीतर बकाया राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। टैक्स जमा नहीं करने पर संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी भी दी गई है। निगम की इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल रायगढ़ नगर निगम को मार्च के अंत तक 27 करोड़ रुपए का टैक्स वसूल करना है। इसके एवज में नगर निगम अब तक महज 14 करोड़ के टैक्स की वसूली ही कर पाया है। नगर निगम को अभी भी संपत्ति कर के रुप में 7 करोड़, जल कर के 5 करोड़ व अन्य करों के रुप में 3 करोड़ की रिकवरी करनी है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे