Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

महापौर सहित विधायकों, निगम सभापति ने ऐतिहासिक बूढातालाब की गाद एवं जलकुंभी सफाई के महाभियान में सफाई श्रमदान किया, पढ़िए निगम ने 5 दिनों में बूढ़ातालाब से कितना डम्पर जलकुंभी व गाद बाहर निकाला

Published

on

SHARE THIS

रायपुर – आज राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर  एजाज ढेबर के साथ रायपुर ग्रामीण विधायक       सत्यनारायण शर्मा, उत्तर विधायक  कुलदीप जुनेजा, पष्चिम विधायक  विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे एवं निगम एमआईसी सदस्य  सुरेश चन्नावार, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  गिरीश दुबे एवं गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने राजधानी शहर रायपुर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निरंतर तेज गति से जारी जलकुंभी एवं गाद की शत प्रतिषत सफाई के महाभियान में पहुंचकर तालाब में उतरकर सफाई श्रमदान किया एवं नागरिकों को समाज हित में पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेष राजधानी शहर में दिया।
नगर निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर के नेतृत्व में नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग , निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं निगम मुख्यालय महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन विषेष गैंग के 85 सफाई मित्र कर्मचारियों एवं 50 विषेषज्ञ मछुआरों की सहायता से कुल 135 श्रमिकों द्वारा 11 ट्रकों एवं 7 पोकलेन मषीनों सहित बूढातालाब में सफाई महाभियान निरंतर प्रतिदिन चलाते हुए मात्र 5 दिन में अब तक 400 से अधिक डम्पर मात्रा में बूढातालाब के भीतर से गाद एवं जलकुंभी बाहर निकालकर उसका परिवहन करवाया जा चुका है। नगर निगम द्वारा विषेष सफाई महाभियान निरंतर प्रतिदिन तेज गति से जारी है एवं प्रतिदिन वहां जाकर महापौर, पार्षदों सहित उसका निरीक्षण कर स्वतः माॅनिटरिंग करके आवष्यक निर्देष निगम अधिकारियों को कार्य की समीक्षा करते हुए दे रहे है। मैनुअल एवं मैकेनिकल सफाई का क्रम निरंतर बूढातालाब में तेज गति से जारी है। महापौर श्री ढेबर ने निगम अधिकारियों को दिनांक 25 मई 2020 तक सम्पूर्ण बूढातालाब क्षेत्र की विषेष सफाई करवाकर शत प्रतिषत मात्रा में जलकुंभी एवं गाद से तालाब को मुक्त करवाना समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु पहली प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित हर हाल में करने के निर्देश दिये है। नगर निगम जोन 7 कमिष्नर  विनोद पाण्डेय एवं जोन कार्यपालन अभियंता  रधुमणी प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  बारोन बंजारे द्वारा प्रतिदिन बूढातालाब में पहुंचकर सफाई महाभियान में माॅनिटरिंग कार्य सतत किया जा रहा है।
महापौर श्री ढेबर ने अधिकारियों को 25 मई तक सम्पूर्ण सफाई कार्य पूर्ण करवाकर विषय विषेषज्ञों के परामर्श    अनुसार समय सीमा तय कर राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सहयोग से बूढातालाब के संरक्षण , सौंदर्यीकरण की योजना बनाकर उसका प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये है। यहां यह उल्लेखनीय है कि विगत दिनों उक्ताषय के निर्देश प्रदेश के मुख्य सचिव  आरपी मंडल ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव सुश्री अलरमेलमंगई डी , रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, निगम आयुक्त  सौरभ कुमार की उपस्थिति में निगम अधिकारियों को दिये गये है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बूढातालाब को राजधानी शहर रायपुर स्मार्ट सिटी में सबसे सुन्दर स्थल के रूप में योजना बनाकर समय सीमा तय कर विकसित करना प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित करवाने के निर्देश दिये है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस विभाग में बड़ा में फेरबदल, SP ने 105 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

बलरामपुर : जिले के पुलिस विभाग में बड़ा में फेरबदल किया गया है। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार दो सब इंस्पेक्टर, 10 ASI समेत कुल 105 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का भी ट्रांसफर हुआ है।

देखिए लिस्ट-

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक से 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 सितम्बर 2023  : कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in/(सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा।

व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी। जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नगर के गणेश पंडालों में हुआ हवन कार्यक्रम, डीजे एवं झांकियों के साथ आज होगा विसर्जन

Published

on

SHARE THIS

परमेश्वर राजपूत, छुरा  :  बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक छुरा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर विराजित भगवान गणेश पंडालों पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही शाम शीतला गणेशोत्सव समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सभी गणेश पंडालों को भव्यता के साथ सजाया गया है और आज शाम को विसर्जन के अवसर पर डीजे, धूमाल एवं झांकियों का आयोजन के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। नगर के चौक चौराहों पर पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। चुंकि सभी चौक चौराहों के गणेश मूर्तियों स्थापित है जिसमे एक साथ विसर्जन किया जाना है जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग पहुंचते हैं। विसर्जन होते देर रात हो जाता है जिसके चलते सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending