खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरदेव सिन्हा की धर्मपत्नी से दूूरभाष पर की चर्चा

रायपुर, 29 जून 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम धमतरी जिले के ग्राम तेलिनसत्ती निवासी हरदेव लाल सिन्हा की धर्मपत्नी से दूरभाष पर चर्चा कर उनके घर की स्थिति की जानकारी ली। श्रीमती सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें राशन और काम आसानी से मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने श्रीमती सिन्हा से चर्चा के दौरान उन्हें आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य है कि हरदेव लाल सिन्हा द्वारा आज राजधानी के सिविल लाईन इलाके में आग लगाकर आत्माहत्या का प्रयास किया गया। श्री सिन्हा का अस्तपाल में उपचार जारी है।
खबरे छत्तीसगढ़
महिला नक्सली की मौत, मुठभेड़ में हुई थी घायल

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी घायल हो गई थीं, जिसकी मौत की खबर सामने आ रही है. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घायल महिला नक्सली के मौत की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी.
पुलिस और नक्सलियों के बाच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद मिले थे. जिसमें पांच लाख की इनामी लखमे और दो लाख की इनामी मंगली का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. नहाड़ी मुठभेड़ में यह महिला नक्सली घायल हो गई थी.
खबरे छत्तीसगढ़
2 दिन पहले नदी में बहा था छात्र, आज मिली लाश

राजनांदगांव : जिले के घुमरिया नदी में नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। रविवार को युवक का शव बरामद कर लिया गया है। हादसा नहाते वक्त हुआ। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ का रहने वाला मिथिलेश यादव (16) अपनी मां चंपा यादव के साथ तीज में बगडई गांव आया हुआ था। छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था। यहां 22 सितंबर को वो घुमरिया नदी में नहाने के लिए गया था, लेकिन तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार को शव नहीं मिल सका। इसके बाद दुर्ग से भी SDRF की टीम बुलाई गई। दुर्ग और राजनांदगांव SDRF की टीम ने शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 2 दिन से लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण शव के दूर बह जाने की आशंका थी, इसलिए टीम ने बगडई से लेकर मटिया, भड़कुना, भाकरी, रूदगांव, रातापायली, मेधा गांव तक नाबालिग की तलाश की गई।
खबरे छत्तीसगढ़
आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

रायपुर, 24 सितंबर 2023 : आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा
1. छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा।
2. तालनार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 30 बिस्तर अस्पताल निर्माण की घोषणा।
3. आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में नवीन पुल का निर्माण होगा।
4. मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया का निर्माण।
5. हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुल निर्माण की घोषणा।
6. सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र की घोषणा।
7. रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल निर्माण की घोषणा।
8. केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर बस्तर की पदोन्नति संसोधन आदेश रहेगा यथावत मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त
-
क्राइम5 days ago
एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की डकैती, 5 से 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक मैनेजर पर किया चाकू से हमला
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर कल अवकाश की घोषणा की
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राहुल गांधी 25 सितम्बर को आ रहे छ.ग., यहां करेंगे जनसभा
-
क्राइम1 day ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने सदस्यता अभियान चलाया
-
क्राइम3 days ago
अपहरण के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार…