खबरे छत्तीसगढ़
*मौसम के मिजाज में आया बदलाव ,ठंड से लोगों का हुआ बुरा हाल, लाखों का फसल भी बर्बाद*

(हेमंत बघेल) संवाददाता
पलारी। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का नया रूप देखने को मिल रहा है। जहां तीन- चार दिनों से हल्की बारिश हों रहा है।जिसके चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बारीश के चलते ठंड भी बढ़ गया है। बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड में भी बारिश और ठंड का असर देखने को मिल रहा है। जिससे लोग अपने घर में लकड़ी और कोयलों से आग का अलाव जलाकर ठंड से अपने आप को बचा रहे है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से लोगों के स्वास्थ्य में भी इसका असर पड़ा है जिसके चलते शर्दी- खासी, बुखार, सिरदर्द जैसे बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे है। बता दें कि जहाँ सुबह के समय ठंडी हवाओं के साथ पूरे वातावरण में कोहरा का आतंक मचा हुआ है, राहगीरों और वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है साथ ही दुर्घटना का डर बना हुआ है। एक तरफ पूरे छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों में धान की खरीदी जोरों से चल रहा है,वहीं मौसम खराब होने और बारिश होने की वजह से किसानों को उनकी अनाज खराब होने का डर अब सता रहा है , क्योंकि किसानों को आगामी तिथि
का टोकन मिला है, और मौसम जल्द अपना रुख नहीं बदला तो आने वाले कुछ दिनों में किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। क्षेत्र में तीन दिनों से सूर्य का दर्शन लोगो को नहीं हुआ है। ठंड इतनी ज्यादा है की बुजुर्ग से लेकर किशोर तक गर्म कपड़े और आग के अलाव जलाकर राहत लेने पर मजबूर है। हालांकि जनवरी और फरवरी माह में बसंत ॠतु के आगमन से मौसम खुशनुमा रहता है थोड़ा ठंड का असर रहता है।लेकिन मौसम के मिजाज में आए बदलाव से अभी ठंड बहुत है। मौसम विभाग की माने तो 8 फरवरी तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने के असार है।
*इनको भी हो सकती है नुकसान*
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों में धान की कटाई के बाद ‘तिवरा’ की फसल ली जाती है और इस समय खेतों में तिवरा की फसल लगी हुई है ।वही मौसम खराब होने के चलते तिवरा की फसल खराब होने की आशंका है।
*बारिश से खरबूजा, तरबूज और महुआ की फसल खराब*
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की सब्जी,दलहन, खरबूज और तरबूज फसल को चौपट कर दिया है। गुरुवार की रात घंटों झमाझम बारिश से किसानों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
हेमंत बघेल संवाददाता पलारी
खबरे छत्तीसगढ़
दुर्ग को मिलेगी संगीत महाविद्यालय की सौगात

दुर्ग। दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक को महाविद्यालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है। संभवत: यह कॉलेज अपने शुरुआत साल में किसी शासकीय स्कूल में भी संचालित किया जा सकता है, क्योंकि अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय स्कूल के भवन की मांग की गई है।
खबरे छत्तीसगढ़
सीएनएम कमांडर समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने ‘अमानवीय’ और ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया.पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है. राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘पूना नार्कोम’ (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से भी प्रभावित थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
खबरे छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
देश-विदेश5 days ago
अयोध्या में राम जन्मभूमि के नजदीक हुआ धमाका, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस मौजूद