खबरे छत्तीसगढ़
*यही बच्चे भविष्य के साइंटिस्ट हो सकते हैं: सेबेस्टियन ,सेंट जोसेफ स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनन्द मेले का आयोजन *
मयंक सोनी संवाददाता भानुप्रतापपुर। सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट कला, राइटिंग स्टाल के साथ ही आनन्द मेले का आयोजन किया गया। जिसमें खेल-खेल में बच्चे सीख रहे और लोगों के लिये भी मनोरंजन का साधन भी हो गया।
इस सम्बंध में स्कूल के प्राचार्य फादर बीजू सेबेस्टियन ने बताया कि इस स्कूल में यह पहला आयोजन है। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य साइंस के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाना है क्योंकि जो मॉडल बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में दिखाये जा रहे है उनकी रचना वे खुद से किये हुए है। इस तरह के कार्य करने से उनके माइंड में नए आइडिया आ रहे है। साइंटिफिक शिक्षा से साइंस के बारे में जानेंगे, सोचेंगे व इनके रुचि के साथ ही उनकी अंदर की क्षमता और भी बढ़ेंगे। यही बच्चे आगे चलकर भविष्य में साइंटिस्ट बनेंगे।
विज्ञान प्रदर्शनी में क्लास 3 से क्लास 12 तक के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये। जिनमे इलेक्ट्रिक बैल ,फायर अलार्म, ट्रांसफार्मर , कम बिजली की आपूर्ति ,जल सूचक अलार्म एम्पलीफायर, मोबाइल चार्जर,जल चक्र, धुआँ सोखने वाला,पवन चक्की, प्रोजेक्टर, सहित दर्जनों मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया गया। इसे कैसे बनाया गया है इनकी क्या विशेषता है बच्चों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। क्लास 12 वी विज्ञान के छात्र प्रभात सोनी ने इलेक्ट्रॉनिक बेल वर्किंग माडल के सम्बंध बताया कि इसका निर्माण ( रचना ) उपयोगी सामग्री बैटरी, मोटर, कॉपर वायर , मेटलिक बाउल, प्लाई वुड, अरथिंग्स एवं बटन के रूप में नट बोल्ट शामिल है। इसका उपयोग पुलिस, स्कूल, घर, कारखानों इत्यादि में सचेत करने के उद्देश्य से किया जा सकता है। इनके अलावा आर्ट कला एवं राइटिंग स्टाल में
आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों के द्वारा वेस्ट मटेरियल, वाह पेपर के माध्यम से भिन्न भिन्न प्रकार के नॉन वर्किंग माडल घर डेकोरेटिव, ड्राइंग, लेम्प आदि बनाया गया। पोयम, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन, डांस स्किट, संत चावरा की जीवनी, डांस और अंत मे पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान पलकों को अपने बच्चों पर गर्व महसूस हुआ।
आनंद मेला में स्टूडेंट के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे, जिसमें मोमोज, पूरन पूरी, चॉकलेट, इडली, गुपचुप, खीर, श्रीखंड, गाजर हलवा, सैंडविच, भेल आदि व्यंजन शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर जूलिया, फादर सजेश, कमलेश निषाद, जेम्स नायक, प्रवेश गुप्ता, रामेश्वरी रंगरी ,वाणी दास, नीलिमा रायजादा, संजय साहू एवं समस्त शिक्षक कि अहम भूमिका रही।
मयंक सोनी संवाददाता भानुप्रतापपुर
खबरे छत्तीसगढ़
हाईस्कूल मैदान केल्हारी में एकल अभियान ने कराई खेलकूद प्रतियोगिता
सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी: जिले के केल्हारी में 8 सितंबर दिन रविवार को एकल अभियान अंचल मनेद्रगढ़ संच केल्हारी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत संच स्तर एकल अभियान विद्यालय मे शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता मैं बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन हाईस्कूल मैदान केल्हारी में किया गया। जिसमें विभिन्न ग्रामों के 20 विद्यालयों से खेल के लिए 88 बालकों एवं बालिकाओं का आना हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं के मध्य कबड्डी,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ के साथ में लंबी कूद, ऊंची कूद जैसे खेलों का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश साहू (अंचल अभियान प्रमुख) ,मोहित राम संच प्रमुख साथ ही साथ प्रत्येक विद्यालय ग्राम के आचार्य भाई बहन उपस्थित रहे।
इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख राजेश साहू ने कहा कि बच्चों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी बड़ा महत्व है, आज देश में कई ऐसे प्रतिभागी हैं जो खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का कार्य किए हैं। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है, वही मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने बताया कि पिछड़े दूरदराज गांव तक जो बच्चे खेल प्रतिस्पर्धा में आगे नहीं आ पाते उन बच्चों को एकल विद्यालयों के माध्यम से खेलों में आगे लाया जा सके,इसी को मद्देनजर रखते हुए स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
खबरे छत्तीसगढ़
नहीं रहे प्रेमचंद अग्रवाल 70 वर्ष की आयु में निधन
लखनपुर सरगुजा:नगर लखनपुर अग्रवाल समाज के मुखिया एवं समाजसेवी जयअम्बे फार्म के संचालक तथा सुनील अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल के पिता श्री प्रेम चंद अग्रवाल 70 वर्ष का निधन बीते दिन रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। जिनका अंतिम संस्कार चन्दनई नदी मुक्ति धाम में किया गया। अंतिम यात्रा में नगरवासी काफी संख्या में शामिल रहे। उनके बड़े पुत्र सुनील अग्रवाल ने मुखाग्नि दी। प्रेमचंद अग्रवाल अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:उदयपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जजगा, जजगी में शुक्रवार को ग्रामीणों के बीच पहुंचे भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पंचायत वासियों तथा ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं के मांग शिकायत सुना। ग्रामीणों के आग्रह पर बस्ती के राम मंदिर में बैठक रखा गया।जहा भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल के समक्ष ग्रामीणो ने गांव के कुछ जरूरी समस्यायों को रखा । मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय के किचन सेड के छत टूट जाने कारण बरसात का पानी अंदर गिर रहा है जिसको लेकर ठीक कराने ग्राम वासियों ने बात रखी सौरभ अग्रवाल ने पंचायत सचिव को तत्काल अवगत कराते हुए किचन छत दुरूस्त कराने कहा।
वही जजगा बस्ती में लगे हाई मास्क लाइट के खराब होने की जानकारी लोगों ने दी जिसे सम्बंधित विभाग के आधिकारी को ठीक कराने के निर्देश दिया गया । कार्डधारी हितग्राहियों ने वर्तमान में संचालन हो रहे पीडीएस भवन में लिंक और सर्वर असुविधा के कारण राशन लेने में हो रही दिक्कत से अवगत कराया ।
साथ ही गांव में ही पीडीएस भवन का संचालन कराने की मांग रखी गई।
सबसे अहम बात ग्राम पंचायत जंगल से सटा हुआ है और हाथी विचरण क्षेत्र होने कारण कभी भी जंगली हाथी गांव में घुस जाते है एहतियातन सुरक्षा के दृष्टिगत हाथी अलर्ट सायरन लगाने मांग रखा गया।
जिसे भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने तत्काल वन विभाग के अधिकारीयों के समक्ष बात रखते हुए अवगत कराया।
गांव में हाई स्कूल बनने शासकीय राशि आई हुई थी किंतु किसी कारणवश निर्माण कार्य पुरा नहीं हो पाया जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जांच कराके पुनः कार्यारंभ कराया जाये।
सौरभ अग्रवाल ने बाकायदा ऐप के जरिए से सभी लोगो को भाजपा की सदस्यता दिला कर सदस्यता अभियान की शुरुवात किया ।
तीजा त्योहार एव गणेश चतुर्थी की सभी ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही मंदिर पूजा समिति को सहयोग राशि प्रदान किया। मंदिर बनाये जाने की समिति के मांग पर अंबिकापुर विधायक अग्रवाल के समक्ष बात रखने आश्वासन दिया गया। नेता अग्रवाल ने
मोदी सरकार की कल्याणकारी आवास योजना के तहत उन सभी हितग्राहियों को बधाई दिया जिनका आवास स्वीकृत हुआ है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संजय यादव, कन्हाई राम बंजारा, जयनंदन दास, कमलेश्वर दास, कमल एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी दी गई जानकारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
ईद मिलादुन्नबी मनाये जाने को लेकर हुई बैठक सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुयश हॉस्पिटल के डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितीन, डॉ गगन और डॉ मोहन पर लगा गंभीर आरोप… आया ये फैसला
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मनरेगा कार्य का लंबित भुकतान मांग के लिये छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से सौपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जनजातिय सुरक्षा मंच की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन 24 घंटे के अंदर हो गया FIR दर्ज