Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह ने सक्ती नगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेश कृपलानी के परिजनों से की सौजन्य मुलाकात *

Published

on

SHARE THIS

तपेश शर्मा संवाददाता सक्ती । सक्ती रियासत की राजकुमारी एवं स्व. कुमार पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की पुत्री सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह ने आज 11 फरवरी को सक्ती नगर भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश कृपलानी के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से सौजन्य मुलाकात की बता दें की विगत दिनों वह नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 16 को भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस वार्ड में विगत 20 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा था एवं सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद की सीट कांग्रेस की मानी जाती थी वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा की कमान जब सुरेश कृपलानी को मिली तो उन्होंने दिन रात एक कर पुरजोर मेहनत के साथ इस वार्ड को जीत दिलाई साथ ही साथ 20 वर्ष की परंपरा को भी तोड़ा, इस दौरान सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 16 जो कि 20 वर्षों से कांग्रेस के कब्जे में था उस वार्ड से हमारे ऊर्जावान सुरेश कृपलानी की मेहनत रंग लाई और इस वार्ड में कमल फूल खिलाया उसके लिए मैं पूरे परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करती हुं, साथ ही साथ कृपलानी परिवार से उनके राजघराने के पुराने आत्मीय संबंध होने की बात कहते हुए मुलाकात की, इस दौरान कृपलानी परिवार की महिलाओं ने भी सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन में नगर के विकास को एक नई गति मिलने की भी बात कही तथा इस दौरान शहर व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेश कृपलानी ने बताया कि नगरपालिका सक्ती में सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह के वार्ड क्रमांक- 03 से पार्षद निर्वाचित होने पर लोगों में हर्ष है तथा उनके कुशल जनप्रतिनिधित्व में वार्ड नंबर 03 सहित शहर विकास में भी काफी सहयोग मिलेगा ऐसा लोगों को अपेक्षा है,उल्लेखित हो कि सक्ती रियासत की राजकुमारी एवं स्व पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की सुपुत्री सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह निरंतर नगर सहित पूरे क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क कर रही हैं और नगर सहित क्षेत्र की जनता भी उन्हें स्नेह प्यार और सम्मान दे रही है ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

किरंदुल में आफत की बारिश का कहर जारी,जल भराव की स्थिति से निचली बस्ती से लेकर मुख्य मार्ग में भरा पानी

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर दंतेवाड़ा  : किरंदुल में आफत की बारिश का कहर जारी है। किरंदुल में जल भराव की स्थिति से निचली बस्ती से लेकर मुख्य मार्ग में भी पानी भर गया । आम जनता परेशान हैं, लगातार हुई हो रही बारिश से समस्त किरंदुल के छोटे से बड़े नाले व तालाब खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं कहीं भी जाने का रास्ता नहीं है, जो जहां है वही कशमकश में पड़ा है हर तरफ पानी ही पानी का मंजर है घरों में बच्चे व महिलाएं बिलख के रो रहे हैं और ऊपर वाले से इस बारिश को रोकने के लिए प्रार्थना का दौर जारी है सभी अपने-अपने घरों में अपने भगवान को याद कर रहे हैं बता दें बारिश नहीं रूकी और इसी तरह ‌बारिश होती रही तो तबाही का मंजर ही मंजर दिखेगा।

इस तबाही के मंजर में क्या हो गया आम जनता कहां जाएगी ना घर से बाहर निकाल सकते हैं ना घर में रह सकते हैं गंभीर परिस्थितियों में जीने को मजबूर । बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दे मुख्य मार्ग व निचली बस्ती बंगाली कैंप मल्लप्पा कैंप गजराज कैंप तालाब पारा मेन मार्केट समस्त स्थान में जल भराव में आम जनता गंभीर परिस्थितियों में जीने को मजबूर है समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद किया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 27 जुलाई, 2024  : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कल सदन की समाप्ति पर सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से सदन का पावस सत्र की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।

डॉ. सिंह ने विशेष रूप से उन सदस्यों की सराहना की, जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी और विधायकों के बीच स्वस्थ चर्चा और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सदन के सभी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किया और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस सत्र के दौरान पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयकों और प्रस्तावों का भी उल्लेख किया और कहा कि ये विधेयक राज्य के विकास और जनहित में महत्वपूर्ण साबित होंगे। अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए सदन के पावस सत्र की समाप्ति की घोषणा की और कहा कि वह भविष्य में भी सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ठेकेदार की लापरवाही से गई मासूम की जान

Published

on

SHARE THIS


सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी :  जिले के मनेन्द्रगढ़ में निर्माणाधीन पुल के लिये ठेकेदार द्वारा बनाये गये सीमेंट की टंकी में मासूम बालक गिर गया। जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिये लाया गया लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार मौहारपारा का रहने वाला 8 वर्षीय शुभम सिंह पिता स्व.प्रेम सिंह शुक्रवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिये घर से निकला था। वे लोग खेलते खेलते काली मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल के लिये ठेकेदार द्वारा द्वारा बनाये गये सीमेंट की टंकी के पास पहुंच गये। इसी दौरान शुभम सिंह अचानक टंकी में गिर गया।

जब काफी देर बाद भी शुभम सिंह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी पता तलाश शुरू की। आसपास खोजने के बाद बालक का जब कुछ पता नही चला तो टंकी में तलाश की गई तो मासूम टंकी में ही बेहोशी की हालत में मिला। परिजनों और आसपास मौजूद लोगों द्वारा तत्काल मासूम शुभम सिंह को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये।कई मामलों में प्रायः देखा गया है कि ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान कही गड्ढा खोद कर खुला छोड़ दिया जाता है तो कहीं टंकी बना कर खुला छोड़ दिया जाता है,कहीं नाला खुला छोड़ दिया जा रहा है।वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है और बरसात में खुले छोड़े गए इन गड्ढों,नालों और टंकी में पानी भर जाता है,जिसके परिणाम स्वरूप उपरोक्त घटनाएं कारित हो रही हैं।जिला प्रशासन को ऐसे लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending