खबरे छत्तीसगढ़
*राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में कसडोल नगर पंचायत को मिला 7वां स्थान*

गुनीराम साहू संवाददाता कसडोल। राष्ट्रीय स्तर पर हुई सर्वेक्षण में कसडोल नगर पंचायत को 7 वां स्थान मिला है जो कसडोल नगर के लिए गौरव की बात है इसका श्रेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगरवासी एवं कर्मचारियों को दिया है।
बता दें कि सबसे अच्छी बात है कि स्वच्छता के क्षेत्र में कसडोल नगरवासी अब जागरूक हो चुके है जिसका प्रमाण है कि कसडोल का रेंक अब राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण सूची के टॉप टेन में सातवें स्थान पर है।कसडोल को इस स्तर पर लाने नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लगातार मेहनत कर लोगों में यह जागरूकता लायी गयी है । इस सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर सी तिवारी का कहना है कि यह नगरवासियों के सहयोग एवं हमारे नगर पंचायत के कर्मचारी के मेहनत का प्रतिफल है इसका पूरा श्रेय उन्ही को जाता है साथ ही हमारे जिले के कलेक्टर एवं हमारे सचिव जो समयानुसार दिशा निर्देश दिए और इस ऊंचाई पर पहुंचाये है।कसडोल नगर में इन दिनों नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी जो सुबह नगर में झाड़ू और नाली की साफ सफाई करते है , 34 स्वच्छता दीदी जो 12 ट्राइसिकल में डोर टू डोर जा कर कचरा कलेक्ट करते है और सफाई कमांडो जो प्रत्येक दिन रात्रि में सफाई करते है।स्वच्छता दीदी कचरा को एस एल आर सेंटर ले जाकर छंटाई करते है और गुटका पाउच आदि से चेका टाइल्स बनाते है कबाड़ी के समान बेचकर अपनी अतिरिक्त इनकम बनाते है और प्योर कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाते है।अभी तक ये दीदी 2 लाख 8 हजार का कचरा बेच चुके है और 70 हजार का कम्पोस्ट खाद बेच चुके है।कचरा कलेक्ट करने में भी नगर वासी बहुत अच्छा सहयोग कर रहे है उन्हें कचरा जहा रखना चाहिए वे वही रखकर कचरा गाड़ी में निर्धारित समय पर डाल देते है।ताकि कसडोल नगर हमेशा साफ रहे प्लास्टिक मुक्त रहे।अभी कुछ दिन पूर्व ही कसडोल नगर के तालाबो का भी साफ सफाई शुरू किया गया है प्रतिदिन तालाबों की सफाई करते देख नगर के लोग भी वैसे ही अपने आप साफ रखना शुरू कर दिए है।यहां बीच -बीच में जनप्रतिनिधियों से भी स्वच्छता सम्बन्धी सहयोग लिया गया जिसमें बढ़ चढ़कर सहयोग किये।कुछ दिन पूर्व यहां ऑल इंडिया स्तर की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आयी थी जो नगर भ्रमण कर पब्लिक फीडबैक लिए उसके बाद ही यह रेंक मिला है।जो कि कसडोल नगर के लिए गौरव की बात है वे बधाई के पात्र है।और आने वाले समय मे इस ही सहयोग मिलता रहेगा तो निश्चित ही एक दिन कसडोल प्रथम स्थान प्राप्त होगा।
बता दें कि ” कसडोल नगर को राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी के द्वारा 14 मई 2019 को मॉडल टाउन के रूप में भी घोषित किया गया है उस क्षेत्र में भी अभी नगर में कई कार्य होने है।मॉडल टाउन के अंतर्गत कसडोल को पूर्णतः पलूशन फ्री,आक्सि जोन के रूप में विकसित करना शेष है।”नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू ने कसडोल नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में ऑल इंडिया स्तर पर 7 वें स्थान पर आने पर अपने आप को गौरवान्वित मानते हुए नगर पंचायत के कर्मचारी व नगरवासियों को बधाई दिए और आने वाले समय मे हम सब मिलकर इसे प्रथम स्थान में ले जाने का कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कसडोल नगर को सातवाँ स्थान प्राप्त होने पर नगर के हर व्यक्ति को बधाई एवंधन्यवाद दिया है जो स्वच्छता के क्षेत्र में अपना अमूल्य सहयोग दिये है कसडोल नगर के लिए यह छोटी मोटी उपलब्धि नही है बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं स्वयं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि मेरे विधान सभा क्षेत्र का कसडोल नगर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के लिए सातवाँ स्थान प्राप्त किया ।आने वाले समय मे कसडोल को अव्वल स्थान पर ले जाने हम सब मिलकर हर सम्भव प्रयास करेंगे।
गुनीराम साहू संवाददाता कसडोल
खबरे छत्तीसगढ़
रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

रायपुर : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

रायपुर : छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
- राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
- मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
- छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव