Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*”लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’ 7 से 9 फरवरी तक, जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता भानुप्रतापपुर में*

Published

on

SHARE THIS

मयंक सोनी संवाददाता ।तहसील मुख्यालय भानुप्रतापपुर में जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता ’’लयांग-लयोर करसाना़ पण्डुम’’ का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी व काॅलेज स्तर के छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस खेल प्रतियोगिता में- दौड़ 100 मीटर, 200मीटर, 400मीटर, 800मीटर, रिलेरेस, तवा फेंक, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, तिरदाजी, एथलैटिकस, वाॅलीबाल, खो-खो, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद इत्यादि खेल-कूद प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रहसन, एकल नृत्य, सामूूहिक नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए किए जा रहे तैयारियों एवं प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के आवास व भोजन इत्यादि की व्यवस्था के संबंध में क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी की अध्यक्षता एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, कलेक्टर श्री के.एल. चैहान, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में जिला अधिकारियों की बैठक भानुप्रतापपुर में आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
बैठक पश्चात उन्होंने खेल मैदान का भी अवलोकन किया तथा खेल सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी पश्चिम वन मण्डल भानुप्रतापपुर आर.सी मेश्राम, एसडीएम भानुप्रतापपुर सुश्री प्रेमलता मण्डावी, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन मेश्राम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के.पी. संत, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता धन्नजय देवांगन, सहित सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

मयंक सोनी संवाददाता भानुप्रतापपुर

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

दुर्ग को मिलेगी संगीत महाविद्यालय की सौगात

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग। दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक को महाविद्यालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है। संभवत: यह कॉलेज अपने शुरुआत साल में किसी शासकीय स्कूल में भी संचालित किया जा सकता है, क्योंकि अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय स्कूल के भवन की मांग की गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएनएम कमांडर समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Published

on

SHARE THIS

सुकमा। जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने ‘अमानवीय’ और ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया.पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है. राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था.

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘पूना नार्कोम’ (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से भी प्रभावित थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।

बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending