Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

लू प्रभावित मरीजों का होगा निःशुल्क उपचार जाने इसके लक्षण एवं बचाव के उपाय

Published

on

SHARE THIS

मयंक सोनी कांकेर। जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्धि के कारण कांकेर जिले में अप्रैल से जून माह के दौरान भीषण गर्मी पड़ने एवं लू चलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उईके ने लू के लक्षण एवं उससे बचने के उपाय की जानकारी देते हुए बताया कि लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज, नमक की कमी से होता है। गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए डॉ उईके द्वारा लू के लक्षण और लू से बचाव के उपाय तथा लू लगने पर किए जाने वाके प्रारंभिक उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी।
लू के लक्षण
सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सुखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का ना आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब का कम आना, भूख कम लगना और बेहोश होना।
लू से बचाव के उपाय
बहुत अनिवार्य ना हो तो घर से बाहर ना जावें, धुप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें, अधिक मात्रा में पानी पीयें, अधिक समय तक धूप में न रहें, गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती कपड़े पहनने चाहिये ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहे। कोविड-19 महामारी के समय शासन स्तर से फेस मास्क लगाने की एडवायइजरी जारी किया गया है जिसका पालन किया जावे। अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल लें, चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें तथा शीतल पेयजल, नीबू पानी अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मठा आदि अपने स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार सेवन करें तथा प्रारंभिक सलाह के लिये 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श लें।
डॉ. उईके ने कहा कि उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर डॉक्टरों से सलाह लें।
लू लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार
बुखार से पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगावें, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलावें जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि, पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटा देंवे, शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सक या अस्पताल में ईलाज के लिये ले जावें, मितानीन, एएनएम से ओआरएस के पैकेट हेतु संपर्क करें।
लू के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उईके ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से प्रभावित मरीजों के निःशुल्क उपचार हेतु जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में पूर्ण व्यवस्था की गयी है। बुखार या लू के लक्षण होने पर तत्काल नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु पहुँचे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत, रमन सिंह बोले- पता नहीं था कि इतना बड़ा अंडरकरंट है

Published

on

SHARE THIS

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई है। ऐसे में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था। इतना बड़ा अंडरकरंट है, ये पता नहीं था।

रमन सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। भूपेश बघेल 2 राउंड में पीछे चल रहे हैं। जनता ने उनके सारे मंसूबों को नकारा है। उनकी पूरी सरकार को रिजेक्ट किया है।

जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया: रमन

रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पूरा आशीर्वाद और समर्थन दिया है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और गारंटी पर भरोसा जताया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो समय दिया और बीजेपी सरकार की जो साढ़े 9 साल की उपलब्धियां हैं, जनता ने उस पर भरोसा जताया है।

रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। ये प्रथम चरण के चुनाव में स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित तौर पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

क्या है छत्तीसगढ़ का गणित?

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, इसमें से 10 सीट एससी के लिए और 29 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। अगर मतदाता की बात करें तो प्रदेश में कुल 2,03,80,079 रजिस्टर्ड वोटर हैं। यानी 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता  90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी 54 सीटों पर आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election Result 2023: दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  :दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे है. बीजेपी ने 46 तो वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर आगे है. धमतरी विधानसभा में तीसरे राउंड तक कांग्रेस से ओमकार साहू 5440 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से ओमकार साहू को 5840, भाजपा से रंजना साहू को 3217 वोट मिले हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending