खबरे छत्तीसगढ़
लॉक डाउन में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की मुश्किल बढ़ी ,एसएसपी ने कलेक्टर को सौंपी 7 लाख 77 हजार रूपये की सहायता राशि

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरा देश जंग लड़ रहा है. इसके चलते लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना संकट की इस घड़ी में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. ऐसे में इससे निपटने के लिए नेताओं, अधिकारियों और व्यापारियों द्वारा आर्थिक मदद कर दी जा रही है.
इसी बीच कोरोना से जंग में रायपुर पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जरुरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जिला प्रशासन को सहायता राशि दी गई है. एसएसपी आरिफ शेख के माध्यम से कलेक्टर एस भारती दासन को 7 लाख 77 हजार 777 रुपए सौंपी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
बैंक कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

रायपुर। राजधानी के मोतीबाग बंजारी चौक के पास स्थित बैंक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम भी आग की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा कि कॉम्प्लेक्स के उपर मंजिला में कुछ लोग फंसे हुए हैं.
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कॉम्प्लेक्स में लगातार आग बढती जा रही है. कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई है. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
खबरे छत्तीसगढ़
तालाब में मिले 2 बच्चों के शव

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम भाई घर में बिना किसी को बताए घर से निकले थे. बहुत देर तक नहीं आने पर बच्चों की तलाश की गई. जिसके बाद दोनों भाईयों का शव तालाब से बरामद किया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद दोनों भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले यादव परिवार के दो सगे भाई आयुष सिंह यादव 6 वर्ष और आदर्श यादव 4 वर्ष है. दोनों भाई गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताएं घर के बाहर खेलने चले गए. इस दौरान उसकी मां घर में बर्तन धोने का काम कर रही थी. काफी देर होने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन आसपास के इलाकों में दोनों बच्चों को ढूंढने लगे. दोनों बच्चों के नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कुछ देर बाद तालाब से शव को बाहर निकालने के बाद बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों सगे भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
खबरे छत्तीसगढ़
राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय पहुंचे शैलेंद्र ध्रुव के घर, परिजनों से की मुलाकात

शैलेन्द्र के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हुए उपाध्याय
परमेश्वर राजपूत, छुरा :राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय गरियाबंद जिले के एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेन्द्र ध्रुव का स्वर्गवास हो जाने के खबर के बाद आज ग्राम मेड़कीड़बरी उनके निवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उस दिन मैं बाहर था और पहुंच नहीं पाया, वहीं परिजनों को इस दुख की घड़ी में संतावना देते हुई कहा कि इस दुर्लभ बीमारी के चलते शैलेंद्र ने बहुत संघर्ष किया और इस बीमारी के चलते मनुष्य की आयु बहुत ज्यादा दिन की नहीं होती है और शैलेंद्र के एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर बऩने से जिले में ऐतिहासिक नाम रहेगा साथ ही उन्होंने शैलेंद्र के साथ बिताए कार्यक्रमों की पलों को याद करते हुए बड़े भावुक होते हुए उन पलों याद किया।
साथ ही शैलेंद्र के अंत्येष्टि कार्यक्रम हेतु कुछ सहयोग राशि प्रदान करते हुए उनकी पिताजी बंशीराम ध्रुव से मुलाकात कर कहा कि मैं प्रयास करूंगा उनके अंत्येष्टि कार्यक्रम के दिन और पहुंच सकूं। शैलेंद्र एक संघर्षशील लड़का था उन्हें जीने की इच्छा थी और पढ़ाई में भी बहुत आगे थे बीमार होने के बावजूद 12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेज पढ़ने की इच्छा जताई थी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और भी मंजूर था जिसके चलते शैलेंद्र आज हमारे बीच नहीं रहे।
इस अवसर पर उनके साथ सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज धुरवा, बीजेपी नेता सोमप्रकाश साहू,रामलाल कुलदीप, पूर्व जनपद सदस्य अलाराम ठाकुर, दयाराम नागेश, उज्जवल जैन, सरपंच प्रतिनिधि इमलेश ध्रुव के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर