खबरे छत्तीसगढ़
विदाई समारोह में कलेक्टर और सीईओ ने साझा किए अनुभव , नयी जिम्मेदारी उठाने को निकल पड़े नयी मंजिल की ओर

एस एच अजहर दंतेवाड़ा 27 मई 2020। कलेक्टर भूमिका एक लोकसेवक की होती है।कभी इस जिले से कभी उस जिले आमजनता की सेवा संवेदनशीलता के साथ करना पड़ता है और हर जगह नयी ऊर्जा और उत्साह के साथ वो अपनी जिम्मेदारी उठाने को तैयार रहते हैं।
इसी कड़ी में आज दंतेवाड़ा के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के राजनंदगांव,एवं सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक के दुर्ग स्थानांतरण होने पर जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गयी। मौके पर अधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ को स्मृति चिन्ह भेंट की गयी। वहीं कलेक्टर श्री वर्मा और सीईओ जिला पंचायत श्री आलोक के जिले में विकास के लिए एक नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने के लिये साथ ही बिना किसी बाधा के लोकसभा चुनाव, उप चुनाव, पंचायत, नगर पालिका चुनाव निपटाने के की गयी पहल को रेखांकित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि उन्हें जिले की विकास कार्यों में सभी जिला अधिकारियों भरपूर सहयोग मिला है और आने वाले कलेक्टर को भी मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपने मातहत कर्मचारियों का सहयोग करने और टीम भावना से कार्य करने की समझाइश दी साथ ही कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सहयोग से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बेहतर सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था और विकास कार्यों में काफी गति आई है। प्रदेश में सुपोषण योजना और हाट बाजार क्लिनिक योजना दंतेवाड़ा से ही शुरू किया गया जिसका लाभ यहां के वनवासियों को मिल रहा है ।अब गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम से भी यहां के लोगों की दशा बदलेगी। इस अवसर पर सीईओ श्री आलोक ने कहा कि श्री वर्मा ने कम समय में उत्तम प्रशासन दिया हैं। यह हम सभी को हमेशा याद रहेगा। श्री वर्मा की स्वच्छ छवि का काम रहा है, जो हमारे लिए प्रेरणाप्रद रहेगा। उन्होंने कहा कि सुदूर अंचल आदिवासी बाहुल्य वाला जिला है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके हित काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं। विदाई समारोह में डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत, एसडीएम बड़ेबचेली श्री प्रकाश भारद्वाज और अन्य अधिकारियों अपने विचार व्यक्त कर दोनों अधिकारियों के साथ काम करने के अनुभव साझा किया। इस मौके पर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
खबरे छत्तीसगढ़
रेलों के अनियमित चालन और कभी भी रद्द होने से आम जनता हलाकान, मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को कराया अवगत

रायपुर : ट्रेनों के अनियमित चालन, कभी भी निरस्त किये जाने और पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिये जाने जैसी दिक्कतों से आम जनता को हो रही परेशानी के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली अनेक लम्बी दूरी की ट्रेनों तथा स्थानीय यात्री ट्रेनों को विगत लम्बी अवधि से बिना किसी पूर्व सूचना एवं औचित्य पूर्ण कारण के निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। शेष ट्रेनों के भी अत्यधिक विलम्ब से चलने के कारण राज्य के लाखों ट्रेन यात्रियों के मन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रेलवे प्रशासन एवं केन्द्र सरकार से अनेक बार अनुरोध करने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। व्यापक जनहित के इस विषय पर केन्द्र सरकार की उदासीनता से जनमानस अत्यधिक उद्वेलित है।
उन्होंने लिखा कि यात्री ट्रेनों के अव्यवस्थित संचालन का मुख्य कारण राज्य के खनिजों की अन्य राज्यों को ले जाने वाली माल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होना तथा परिचालन में उन्हें यात्री ट्रेनों की तुलना में प्राथमिकता दिया जाना है। यात्रियों के असंतोष का एक अन्य कारण यह भी है कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। यात्री ट्रेनों के परिचालन में ऐसी अव्यवस्था तथा अराजकता देश के अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। प्रदेश के इतने गंभीर मामले का इसने समय से हल नहीं निकलने से राज्य की जनता में आक्रोश एवं असंतोष बढ़ता जा रहा है।
सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य की जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बिना किसी और विलम्ब के सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत आरंभ करने तथा ट्रेनों की घंटों लेट लतीफी पर रोक लगाने हेतु रेलवे मंत्रालय को आवश्यक निर्देश प्रदान किया जाए, जिससे कि जनता के व्यापक असंतोष एवं आन्दोलन को समाप्त किया जा सके।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

रायपुर : रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर और बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा पुनः आरंभ किये जाने का अनुरोध भी किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि जगदलपुर विमान सेवा के चलते बस्तर को देश के पर्यटन नक्शे में आने का मौका मिला है और बस्तर की संस्कृति राष्ट्रीय पटल पर उभरी है। बिलासपुर से भी नागरिक सुविधाओं को देखते हुए प्रमुख शहरों से विमान सेवाएं आरंभ किये जाने की जरूरत है।
पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि देश के आम आदमी को सस्ती हवाई सेवा का लाभ दिलाने के लिये सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी रिजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ में जगदलपुर व बिलासपुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारम्भ होने से प्रदेश की जनता को सस्ती घरेलू विमान सुविधा उपलब्ध हुआ है। योजनांतर्गत विमान सेवाओं के संचालन हेतु एयरपोर्ट के विकास सहित आरसीएस विमान सेवाओं के लिये निर्धारित वायबीलिटी गॅप फण्डिंग के समयबद्ध भुगतान की जिम्मेदारियों का निर्वहन राज्य शासन द्वारा प्रतिबद्ध रूप से किया जा रहा है।
आरसीएस योजना अंतर्गत सितम्बर 2020 में अलायंस एयर कम्पनी द्वारा उनके 72 सीटर विमान के माध्यम से रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा संचालन प्रारंभ किया गया था, जो 03 वर्ष तक निरंतर सफलतापूर्वक संचालित होती रही इस विमान सेवा से बस्तर जैसा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र राष्ट्रीय वैमानिकी पटल पर शामिल हुआ तथा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि के साथ स्थानीय संस्कृति का प्रचार प्रसार सम्पूर्ण देश में हुआ।
आरसीएस योजनांतर्गत रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में उड़ान सेवा हेतु विमान सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से योजना के प्रावधान अनुसार 03 वर्ष के लिए विमान सेवा संचालन का अनुबंध किया गया था, जिसकी अवधि सितम्बर 2023 में पूर्ण हो चुकी है। अतः वर्तमान में अलायंस एयर द्वारा रायपुर जगदलपुर- हैदराबाद आरसीएस उड़ान सेवा बंद कर दी गई है तथा राज्य शासन द्वारा अनुरोध किये जाने पर तदर्थ रूप से रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में सामान्य विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. जिसे अन्य कोई लाभदायक आरसीएस वायुमार्ग / सेक्टर का प्रस्ताव प्राप्त होने पर विमान सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा बंद कर दिया जावेगा। ऐसे में बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्र पुनः सस्ती घरेलु विमान सेवा के लाभ से वंचित हो जायेगी तथा क्षेत्र में पर्यटन एवं वाणिज्यिक गतिविधियों का विकास अवरुद्ध हो जायेगा।
राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C-IFR श्रेणी में विकसित करने हेतु कार्यवाही की जा रही है. इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट में 3C-IFR मापदण्ड अनुसार नाईट लैडिंग सुविधा के लिए लाईटिंग का कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवाओं की सभावना को देखते हुये पूर्व में केन्द्र सरकार से पत्राचार द्वारा बिलासपुर से देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा संचालन प्रारंभ करने तथा बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर बिलासपुर व बिलासपुर भोपाल- बिलासपुर विमान सेवा पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया है।
अंत आरसीएस योजना अंतर्गत बस्तर क्षेत्र में विगत 03 वर्ष से सफलतापूर्वक संचालित हो रही विमानन सेवाओं के भावी संभावनाओं को देखते हुये अनुरोध है कि रायपुर जगदलपुर-हैदराबाद सेक्टर उान सेवा हेतु विमान सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से किये गये अनुबंध की अवधि में पुनः 03 वर्ष के लिए वृद्धि की जावे अथवा नवीन अनुवध किया जाये तथा बिलासपुर से देश के अन्य प्रमुख शहरों हेतु विमान सेवा संचालन प्रारंभ करने एवं बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर बिलासपुर य बिलासपुर भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा पुनः प्रारंभ करने की कार्यवाही पर विचार किया जाये ताकि उड़ान योजनांतर्गत सफलतापूर्वक संचालित हो रहे विमान सेवा के माध्यम से देश-प्रदेश के आग नागरिक सस्ती घरेलू विमान सेवा का लाभ प्राप्त कर सके व वैमानिकी क्षेत्र के माध्यम से स्थानीय विकास को प्रक्रिया निरंतर जारी रह सके।
जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिये विमान सेवा प्रारंभ किये जाने के प्रयास अंतर्गत विमानन सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से अनुरोध करने पर उनके द्वारा संचालित दिल्ली- जबलपुर विमान सेवा का विस्तार जगदलपुर तक किये जाने की सहमति विमान के रिक्त सीटों के कीमत राशि की VGF के रूप में भुगतान करने की शर्त पर दी गयी है।
बस्तर क्षेत्र के विकास के लिये विमान सेवा के विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा दिल्ली – जबलपुर जगदलपुर के विमान सेवा के लिये अलायंस एयर के शर्त अनुसार वीजीएफ के भुगतान हेतु सहमति दी जा रही है किन्तु प्रस्तावित विमान सेवा के वीजीएफ भुगतान पर छूट प्रदान किये जाने बाबत केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाता है ताकि बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य एवं सांस्कृतिक रूप से सम्पन्न क्षेत्र में वैमानिकी सेवा का उत्तरोत्तर विकास समय हो सके।
खबरे छत्तीसगढ़
पीएम मोदी जगदलपुर पहुंचे, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

बस्तर : जगदलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. सभा स्थल में तैयारीया पूरी की जा चुकी हैं.
थोड़ी देर बाद वह लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तर वासियों को देंगे.
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
आस्था4 days ago
पितरों को जल कितने बजे देना चाहिए? घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
गांव अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंसीधर गुप्ता के निधन पर जताया गहरा शोक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान