खबरे छत्तीसगढ़
*विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद सक्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने ली शपथ*
तपेश शर्मा सक्ती ।नगरपालिका परिषद सक्ती के नवनिर्वाचित कांग्रेस के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत केे मुख्य आतिथ्य में पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था ।इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल ,उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुन्दर अग्रवाल तथा वार्ड के सभी पार्षदों को मंच के माध्यम से शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्ती विधानसभा विधायक व छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, मनहरण राठौर, गुलजार सिंह, धीरेन्द्र बाजपेई, बंटी धंजल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि गबेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी , श्रीमती शेषराज हरबंस , श्रीमती शशीकांता राठौर मंचस्थ थे ।इन सभी की उपस्थिति मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष , उपाध्यक्ष समस्त पार्षद को शपथ ग्रहण कार्यभार सौंपा गया इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उसके पश्चात नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुन्दर अग्रवाल के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल का चरण दास महंत के आग्रह पर उनके पति त्रिलोकचंद (दादु) जायसवाल के द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल के द्वारा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुन्दर अग्रवाल को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर उपस्थित सभी नगरवासियों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल ने कहा कि जिस आशय एवं विश्वास के साथ नगर के विकास के लिए मुझ पर विश्वास कर के अध्यक्ष के पद पर बैठाए हैं उनके हर विश्वास पर खरा उतरूंगी सर्व प्रथम मैं महिलाओं के पीड़ा को समझते हुए नगर के पेयजल व्यवस्था, हास्पिटल में महिला डाक्टर, नगर को स्वच्छ , और नगर के प्रत्येंक सड़के अच्छी रहे साफ सुथरी रहे और महिलाओं के प्रत्येक दुख दर्द के साथ मैं हमेशा खड़ी रहुंगी मैं इस मंच के माध्यम से कहना चांहती हुं कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह मुझसे नगरपालिका मे सुबह 11 बजे से 01 बजे तक मिल सकते है और अपनी समस्या से अवगत करा सकते है अगर मेरे से नगरपालिका संबंधित कार्य होने पर अधिक समय बाद भी मुझसे मिल सकते और उनका समस्या का निराकरण करने का प्रयास करूंगी वही नगर में मातृ शिशु शासकिय अस्पताल में अच्छे महिला रोंग विशेषज्ञ तथा प्रसव के दौरान महिलाओ को होने वाली परेशानियो तथा नवजात शिशुओ के जन्म के समय महिलाओ को उचित ईलाज नही मिलने के कारण उन्हे बाहर ले जाना पड़ता है इसके लिए मैं मंच पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से आग्रह करूंगी कि अच्छे महिला डाक्टर की नियुक्त करने के लिए निवेदन कर रही हुं इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के द्वारा कहा गया कि सूर्य नारायण मकर सक्रांति के दिन उत्तरायण हों चुंके है और आज के दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम जों हो रहा है यह बहुत ही शुभ है क्यांेकि भगवान सूर्य के उत्तरांयण के तरह नगर का विकास होगा और जिस आशा और विश्वास के साथ श्रीमती सुषमा दादु जासवाल के द्वारा निष्ठा एवं महिलाओ के प्रति सजगता के साथ कार्य करने की बात अपने उद्बोधन में कही है यह बहुत ही सराहनीय बात है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर का विकास किस गति से होगा गृहणियां चैंका,चुल्हा से हट कर आज जो नगर की प्रथम नागरीक बनी है वह आम जनता को क्या-क्या सुविधाए मिलनी चाहिए यह बहुत ही सजगता से जान पाएगी और नगर का विकास एवं महिलाओं का दुःख दर्द समझ पाएगी क्योंकि पुरूष वर्ग अनेको कार्य से घिरे रहते है और उनके पास ज्यादा समय नही रह पाता और कई मुलभुत सुविधाओं का उन्हें ज्ञान नही रह पाता और महिला सभी दुःख दर्द को समझ पाती है और निश्चित ही नगर का अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के द्वारा विकास किया जाएगा इस अवसर पर संतोष जायसवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. कांगे्रस कमेटी अल्का जायसवाल , गीता देवांगन ,हाजरा बेगम, रूखसाना खान, मोहन मणी जाटवर , कुसूम यादव, घनश्याम पाण्डे, अनिल राठौर , शम्सतमरेज खान, श्रीमती गोपी जायसवाल, श्रीमती पप्पी जायसवाल, पार्षद गण रामसंजीवन देवांगन , सिध्देश्वरी सिंह, ईश्वर लोधी ,श्रीमती निशा महबूब खान, श्रीमती रजनी संजय रामचन्द्र ,श्रीमती रिंकू अग्रवाल, गजेन्द्र यादव, श्रीमती शकुन सोनी, घनश्याम जायसवाल , श्रीमती विजया देवांगन, गजाधर यादव (नान्हु भांचा), रिक्की संेवक, धनंजय नामदेव,श्रीमती रीना गेवाडीन ,श्रीमती सरला निराला, उमेश गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरीक गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।
बाक्स में शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उस समय पूरा मंच भाव विभोर हो गया जब मंच से नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा यह कहते हुए कि आज मै इस अवसर पर मेरे पिताजी मेरे सम्मान के अवसर पर पहुंचे है और मेरे पिता के दिखाए राह पर मैं चल कर आज इस पद पर आसीन हुई हुं ।और यह सारा श्रेय मैं अपने पिता को देना चाहती हुं जो हमारे बीच पहंच कर मुझे आशीर्वाद प्रदान करने आएं है उनका मैं सम्मान करना चाहती हुं इतना सुनते ही छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंच पर बुलाकर स्वयं अपने हाथो से उनके पिता हरक राम डनसेना का पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया ‘‘
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग