खबरे छत्तीसगढ़
*विधानसभा के बजट सत्र का आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुआ आगाज*
रायपुर। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार से आगाज हो गया है. विधानसभा में अपने अभिभाषण में राज्यपाल अनुसूईया उइके ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने रामवनगमन पथ और विवेकानंद स्मारक बनाकर अच्छा संदेश दिया है. अजा, अजजा और अल्पसंख्यक समेत सभी वर्गों में नई उम्मीद जताई है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पारदर्शिता से सम्पन्न हुए.उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने बस्तर के आदिवासी परिवारों , जस्टिस ए के पटनायक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई, इसकी अनुशंसा में आदिवासी रिहा होंगे. सरकार गठन के एक माह में लोहंडीगुड़ा के किसानों की जमीन वापस किया. सरकार आदर्श पुनर्वास कानून का पालन कर रही है. सरकार द्वारा सामूहिक वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है. बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र की चिंता की है, उस क्षेत्र को वनाधिकार पत्र देने की चिंता कर रही है. सरकार लेमरू एलिफेंट रिजर्व बना रही है. वन, जन परितंत्र की दिशा में सरकार काम कर रही है. प्री मैट्रिक छात्रावास में रहने वाले छात्रों को 1 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दिया जा रहा है. मेरी सरकार शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती कर रही है. बस्तर और सरगुजा सम्भाग में स्थानीय लोगों को भर्ती करने कनिष्क चयन बोर्ड का गठन किया है. मेरी सरकार ने बस्तर , सरगुजा, मध्यक्षेत्र में स्थानीय विधायको को अध्यक्ष बनाकर लोकतंत्र को मजबूत किया है. प्रदेश में 28वें जिले के रूप में गौरेला पेंड्रा मरवाही अस्तित्व में आया है. 704 नई ग्राम पंचायतो का गठन किया गया है. 496 अनुसूचित क्षेत्रो में है.
मेरी सरकार ने सार्वभौम पीडीएस के माध्यम से 65 लाख परिवारों को 35 किलो चावल देने का निर्णय लिया है. वन समितियों को सरकार प्रशिक्षण दे रही है. हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा किया है. 602 करोड़ का भुगतान किया जा रहा है. 1000 स्थानों पर वन धन विकास केंद्र की स्थापना की है जहां वनोपज का संग्रहण किया जा रहा है. प्रदेश में श्रमिकों को सम्मान सुरक्षा और सुविधा के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष किया गया है. पंजिकृत संस्थानों को वार्षिक नवीनीकरण से छूट दी गई है. कवर्धा में इथेनॉल प्लांट लगाने की शुरुआत हो गई है. कोंडागांव जिले कोकोड़ी में 136 करोड़ की लागत से मक्का प्रसंस्करण और सरगुजा बस्तर में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की गई है. नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के माध्यम से गौठानों का विकास किया गया है.
उन्होंने कहा कि जलसंसाधन नीति तैयार की जा रही है, सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है. लघु और उद्वहन सिंचाई योजना के लिए अभियान चलाया जा रहा है. छग पंचायत अधिनियम में संशोधन कर योग्यता का मापदंड कम किया गया. निःशक्तजनों को नामांकित करने का प्रावधान किया गया है. 20210 करोड़ की राशि मे पुल पुलिए के लिए राशि जारी की गई है. ग्रामीण अंचलों में 3000 सखी सेवा शुरू करने का लक्ष्य है, ताकि बैंक को घर तक पहुंचाया जा सके. ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने मेरी सरकार ने मैनपाट में कालीन उत्पादन का काम शुरू हुआ. 175 करोड़ रुपये के हथकरघा उद्योगों से कपड़े की खरीददारी की गई है. गौठान से लेकर छोटे कारखानों को माटी की महक वाले उत्पादों को बनाने प्रोत्साहित किया है.
मेरी सरकार ने युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए 54 कालेज में अधोसंरचना विकास किया है. सहायक प्राध्यापक, ग्रँथपाल, क्रीडा अधिकारी के 1500 पदों पर भर्ती की जा रही है. सरकार ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना शुरू की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए 20 लाख रुपये तक दिए जाने की योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से एक लाख मरीजों को लाभ मिला है. मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान सरकार चला रही है. नई पीढ़ी को स्वस्थ बनाने सुपोषण अभियान शुरू किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में फल, अंडा जैसी प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ मुहैया करा रही है. दस हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को नर्सरी स्कूल में बदलने की कार्यवाही की जा रही है. प्रति माह 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा सरकार ने पूरा किया है. सड़क अधोसंरचना के काम मे तेजी आई है. विभिन्न योजनाओं के तहत दस हजार किलोमीटर सड़क बनाने की कार्ययोजना बनाई है. न्याय दिलाने के स्फूर्त पहल से नक्सल हिंसा में कमी आई है. कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. शराबबंदी के लिए सरकार ने तीन शासकीय कमेटी का गठन किया है. सरकारी प्रयास से लेकर सामाजिक प्रयास की जरूरत है. विकास सबकी सहभागिता से आगे बढ़ेगी।
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग