Connect with us

क्राइम

शराब तस्करी करते दो आरक्षक सपड़ाए ,एसएसपी ने दोनों को किया निलंबित जज ने भेजा जेल

Published

on

SHARE THIS

कृष्णा मेश्राम
गोबरा नवापारा राजिम। खाकी एक बार फिर बदनाम हो गई जिले में शराब तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही ताजा घटना राजिम थाना का है जहाँ अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब ले जाते राजधानी रायपुर के दो पुलिस आरक्षकों को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर गरियाबंद के उपजेल जेल भेज दिया । घटना की सूचना के बाद एसएसपी रायपुर आरिफ शेख ने आरोपी आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है ।बता दें कि गरियाबंद जिले के राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौक के पास राजिम पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाया है. गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब होंडा साइन बाइक क्रमांक सीजी 04 डीवाई 1142 को रोककर जब दोनों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे स्लेटी संतरा रंग के बैग की तलाशी ली गई ,तो उसमें रखे प्लास्टिक जरकीन और 2-2 लीटर के पानी बोतल में कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई मिली. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर थाना ले आई. यहां पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दीपक आडिल निवासी टिकरापारा रायपुर और बलराम सिंह ठाकुर निवासी सिविल लाइन रायपुर बताते हुए खुद को रायपुर में पदस्थ पुलिस आरक्षक बताया दोनों की इस जानकारी से हैरान थाना प्रभारी विकास बघेल ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दोनों आरोपियों के पुलिस आरक्षक होने की तस्दीक की गई. मालूम हुआ कि दोनों में से एक पुलिस लाइन जबकि दूसरा कबीर नगर थाने में पदस्थ है. इसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब परिवहन किए जाने पर आईपीसी आबकारी की धारा 34(2) और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ़्तारी की गई. इधर, गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने मामले से रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को अवगत कराया गया. आज दोनों आरोपियों को राजिम पुलिस ने गरियाबंद जेल भेज दिया है जबकि रायपुर एसएसपी ने दोनों को निलम्बित कर दिया है. जिसकी पुष्टि एस एस पी आरिफ शेख ने की ।

कृष्णा मेश्राम संवाददाता  गोबरा नवापारा राजिम

SHARE THIS

क्राइम

एक युवती से बलात्कार के बाद उसके अपहरण का मामला सामने आया है।

Published

on

SHARE THIS

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके में एक युवती से बलात्कार के बाद उसके अपहरण का मामला सामने आया है। पीडि़ता की बहन ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके माता- पिता व्यवसाय के सिलसिले में महाराष्ट्र रहते हैं। वह अपनी बहन व परिवार के साथ गांव में रहती है। जयपुर में पढऩे के दौरान 20 अप्रेल को वह दुष्कर्म का शिकार हो गई थी। जिसमें पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आरोपी मुकेश पूनिया ने उसके पिता पर राजीनामा करने का दबाव बनाया था। बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। जिसकी भी शिकायत पिता ने सदर थाने में दी थी। इसके बाद सात जून उसका फिर फोन आया तो बहन ने आत्महत्या की कोशिश की। जिसे बड़ी मुश्किल से समझाया। पर इसके बाद देर रात को वह घर से गायब हो गई। आरोप लगाया कि आरोपी मुकेश पूनिया ही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। ऐसे में बहन की तलाश कर उसकी रक्षा की जाए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

पुरानी रंजिश को लेकर ट्रांसपोर्टर से मारपीट … 6 लोगो सहित अन्य पर बलवा का मामला दर्ज

Published

on

SHARE THIS

 

कुडुमकेला की घटना , घरघोड़ा पुलिस जॉच में जुटी

अनिता गर्ग अमन पथ  रायगढ़:घरघोड़ा /थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकेला के रमेश कुमार कुलहड़िया जो ट्रांसपोटिंग का काम करता है ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 09 जून 2023 को खाना खाकर सो रहा था कि रात्रि करीबन 11-12.00 बजे सोनू मेहर फोन किया और बोला की घर से बाहर निकल कुछ जरूरी बात करना है। तो मैं एवं मेरी पत्नि घर से बाहर निकले तो घर के बाहर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव थे। सोनू मेहर अकेले में बात करना है स्कूल मैदान में चलो कहने पर मेरी पत्नि द्वारा रात में बाहर जाने से मना की तो उसे गाली गलौज करते मीनू, सोनू, पवन वगैरह के द्वारा धक्का मुक्का किये और मुझे पकड कर स्कूल मैदान ले गये। वहां पहले से उनके साथी लाठी, डंडा, रॉड लेकर खडे थे। पुरानी रंजिश को लेकर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव एवं अन्य उनके साथियों के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का लात राड, डंडा से मारपीट किये। मारपीट करने से सिर, पीट, दोनो हाथ, दोनो पैर बदन में चोट लगा है। उक्त सभी के द्वारा मारपीट कर वहां से भाग गये। मैं अपने घर आया और फोन से पवन बंजारा, पप्पू जायसवाल को सूचना दिया तब मुझे साथ में लेकर थाना आये है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये। मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसा बताया हूं, वैसा लिखा गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सोनू मेहर पवन मेहर मीनू मेहर भूपेंद साव आर्यन साव चितरंजन साव अन्य के खिलाफ धारा 147 148 294 506 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा क्राइम ,एक युवक की हालत गंभीर ..

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ:–  बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम काफी बढ़ गया है. छोटी छोटी बात पर लोग चाकूबाजी और हत्या करने लगे हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग का भी कोई असर नहीं हो रहा है. बीच बाजार में लोग चाकूबाजी पर उतर आए है. ऐसा ही घटना भाटापारा में भी हुई. चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. कुछ युवाओं के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. हालांकि, चाकूबाजी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद भाटापारा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

SHARE THIS
Continue Reading

Trending