क्राइम
शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना वाला एक आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार

रायपुर थाना सिविल लाईन थाना क्षेत्रांतर्गत कटोरा तालाब स्थित विदेशी शराब दुकान में हुये चोरी का खुलासा,पुलिस ने किया मामले में पुलिस ने आरोपी विकास यादव सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है ।
घटना 22.03.2020 से 21.04.2020 के मध्य थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कटोरा तालाब स्थित विदेशी शराब दुकान के खिड़की को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।
आरोपी विकास यादव उर्फ गोगा पूर्व में भी नकबजनी/चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्धरह चूका है घटना में शामिल है एक अपचारी बालक आरोपी/अपचारी चोरी करने के बाद कुछ शराब को स्वयं पी गये एवं कुछ शराब की बोतलों को बिक्री कर दिये थे
आरोपी/अपचारी के कब्जे से शराब बिक्री रकम नगदी 12,000/- रूपये जप्त किया गया है ।
आरोपी/अपचारी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 457, 380 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है । बता दें कि प्रार्थी क्रिस्टोफर टोप्पो ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आबकारी नियंत्रण कक्ष सिविल लाईन रायपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है एवं उनके अधिनस्थ कटोरा तालाब रायपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान है। जिले में लकडाउन होने के कारण मदिरा दुकान पिछले एक माह से बंद है। दुकान के समस्त अभिलेख, दुकान के अंदर ही रखे हुये थे। दिनांक 21.04.2020 को शाम 07.00 बजे आवश्यकता पडने पर प्रार्थी द्वारा अपने स्टाफ को उक्त दुकान में जाकर अभिलेख लाने कहा गया था जो दुकान पहुंचने पर बताये कि दुकान के पीछे भाग के गोदाम के रोशन दान की खिडकी टूटी हुई है तब प्रार्थी द्वारा वहां पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर रखे हुये विभिन्न किस्म के मदिरा कुल 153 नग बोतल सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा ब्रेवरेज कार्पोरेशन से खरीदी गई कीमत करीबन 38,895 रूपये नहीं थी। जिसकी आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 22.03.2020 से 21.04.2020 के मध्य उक्त दुकान के पीछे भाग के रोशनदान की खिडकी को तोडकर रात्रि में दुकान अंदर प्रवेश कर कुल 153 नग अलग – अलग ब्राण्ड की शराब की बोतल चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 175/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थी तथा शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही टीम द्वारा पूर्व में शराब दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में तस्दीक कर उनसे भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि लाभांडी तेलीबांधा निवासी विकास यादव उर्फ गोगा जो कि पूर्व में भी नकबजनी/चोरी के प्रकरणों को अंजाम दे चुका है वह अपने दोस्तो को शराब पिला रहा है और नगदी रकम भी रखा है। टीम द्वारा विकास यादव उर्फ गोगा को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर वह किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सका और अपने एक अन्य अपचारी साथी के साथ मिलकर कटोरा तालाब रायपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान में लगे खिड़की को लोहे की राॅड से तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलग – अलग ब्राण्ड की कुल 153 नग विदेशी शराब की बोतल चोरी करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी/अपचारी द्वारा बताया गया कि चोरी करने के बाद कुछ शराब को वे स्वयं पीये एवं अपने दोस्तों को भी पिलाये तथा कुछ शराब की बोतलों को बिक्री कर दिये थे। आरोपी/अपचारी के कब्जे से चोरी किये गये शराब की बिक्री रकम नगदी 12,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया। आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार
01. विकास यादव उर्फ गोगा पिता स्व0 दुर्गेश यादव उम्र 19 साल निवासी लाभाण्डी हाऊसिंग बोर्ड तेलीबांधा रायपुर।
02. अपचारी बालक।
क्राइम
मोमोज खाने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक के गर्दन पर चाकू से किया वार …

अमन पथ :- रायपुर/ मोमोज खाने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर बदमाश ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित अजय दीप पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाने में मनीष पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे मेरा भाई जितेश पटेल और उसके दोस्त अभय यादव एवं किशोर निहाल मोमोज खाने जा रहे थे। टीवी शो रूम के पास लोधीपारा में मोहल्ले का अजय दीप आया और भाई जितेश पटेल से मोमोज खाने के लिए पैसे की मांग करले लगा। पैसा देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे जितेश पटेल के गर्दन और कमर में चाकू से हमला कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान उसके साथियों ने बीच बचाव किया। चाकूबाजी से जितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
क्राइम
पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हुई हत्या…

अमन पथ:- रायपुर। जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजिया में पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हत्या हो गई। दरसल, पिता उसकी मां को धारदार हथियार हाथ में रखकर मारपीट कर रहा था। मां के चिल्लाने पर बेटा अपने साथियों के साथ पिता को समझाने पहुंचा था, लेकिन पिता ने ही बेटे पर हमला कर दिया. नेवरा पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।
नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि, ग्राम पंचायत रजिया निवासी मृतक चोवाराम निषाद रात्रि घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था व धारदार हथियार रखा हुआ था। उसी से अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। मृतक की पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर मृतक का पुत्र नीरज निषाद अपने भाई व दोस्त के साथ झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे, जहां मृतक अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट किया था व अपने हाथ में रखे धारदार हथियार को नहीं दे रहा था. बीच-बचाव करने पहुंचे अपने पुत्र नीरज से भी मृतक ने मारपीट की, जिससे नीरज को भी चोटें आई है, फिर बाद में नीरज ने उसी धारदार हथियार से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, बाद में उसे तिल्दा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
क्राइम
महाराष्ट्र में 3 सिख नाबालिग बच्चों को भीड़ ने जमकर पीटा, 1 की मौत

महाराष्ट्र के परभणी जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के उखलाद गांव में भिड़ ने एक नाबालिग सिख बच्चे को चोर समझ कर मार डाला, जबकि दो सिख बच्चे को पुलिस ने बचा लिया। मॉब लिंचिंग की इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, महाराष्ट्र का परभणी में 27 मई में बकरी चोर समझ कर लोगों ने 3 सिख बच्चों की पिटाई कर डाली, जिसमें एक सिख बच्चे की मौत हो गई है।
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है।
14 साल के नाबालिग की मौत
हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 साल के नाबालिग कृपाल सिंह नाम के सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य नाबालिग सिख युवक अवतार सिंह (16) और अरुण सिंह (15) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
“पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है”
उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें सख्त सजा दी जाए।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर