खबरे छत्तीसगढ़
*स्वच्छता के पहल करते नन्हे मुन्नों को दर्शकों ने सराहा, लिटिल मिलेनियम टाटीबंध के बच्चों ने संदेशात्मक नृत्य और संगीत से लोगों के दिलों को लुभाया*

रायपुर । सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर के नारे को जन -जन तक न केवल पहुंचने के लिए बल्कि उसको आदत में शामिल कराने के उद्देश्य से इस चौथे वर्ष में लिटिल मिलेनियम टाटीबंध ने अपने वार्षिक उत्सव को इस थीम में बांध दिया . मंच पर थिरकते नन्हे मुन्नों ने जिस प्रकार लोगों में जागरूकता बढ़ाई वो तारीफ के काबिल था . दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर ये बच्चे बेहतरीन प्रस्तुते के साथ लोगों के दिलों में घर करते दिखे .
स्वच्छ भारत गीत पर ये 2 से 6 साल के बच्चों ने लोगों को ” एक बार इस्तिमाल होने वाली प्लास्टिक ” से दूरी बनाने के लिए विवश कर दिया . इन बच्चो नें ” टिक टिक प्लास्टिक टिक न पाइयेगा ” से प्लास्टिक के होने वाले नुकसानों को गिनाते हुए दर्शकों को अपने सोच बदलने पर मजबूर कर दिया.
लिटिल मिलेनियम टाटीबंध के डायरेक्टर मोना मुसद्दी ने इस अवसर पर कहा ” हमारी कोशिश हमेशा से अपने बच्चों को कल के लिए पूर्ण रूप से तैयार करने की रहे है . पढ़ाई की साथ साथ उन्हें भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की लिए हम आज से उनकी नीव पर मेहनत करने में विश्वास रखते हैं.
नेहा बंसल , डायरेक्टर लिटिल मिलेनियम टाटीबंध ने वही कहा “हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि आप लोगों के विश्वास एवं सहयोग से आज लिटिल मिलेनियम ने सफलता के चार वर्श पूर्ण किये हैं । आज हमारा चैथा वार्षिक उत्सव है इसके द्वारा हमारे स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चे अपनी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा समाज को संदेश दे रहे हैं कि प्लास्टिक का उपयोग ना करे और स्वच्छ भारत अभियान में पूरा सहयोग दें । आप सभी का प्यार एवं विश्वास लिटिल मिलेनियम परिवार पर इसी तरह बना रहेा” लिटिल मिलेनियम की बारे में
लिटिल मिललेनियम नेशनल प्रे-स्कूल चैन है जिसने प्रे-स्कूल के बच्चों के लिए ” एक्लेक्टिक अप्रोच ” का सहारा लिया है . बच्चों को पढ़ने के 5 तरीके बनाए गए थे जिसमे मोंटेसरी मेथड, प्ले वे मेथड थीम बेस्ड मेथड , प्रोजेक्ट बेस्ड मेथड और मल्टीप्ल इंटेलेजन्स आता है – लिटिल मिललेनियम ने सभी पांचों तरीकों में से बेहतरीन बिन्दुओं को मिलते हुए एक्लेक्टिक अप्रोच अपनाई जिससे बच्चों को श्रेष्ठ मिल सके. इस स्कूल को नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर सर्वश्रेष्ठ स्कूल की उपाधि से नवाजा गया है ।देश में इसके 750 से ज्यादा स्कूल संचालित हैं ।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.
बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे

रायपुर : रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. फ़िलहाल मतगणना जारी है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में चल रहे रूझान पर उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत, रमन सिंह बोले- पता नहीं था कि इतना बड़ा अंडरकरंट है

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई है। ऐसे में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था। इतना बड़ा अंडरकरंट है, ये पता नहीं था।
रमन सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। भूपेश बघेल 2 राउंड में पीछे चल रहे हैं। जनता ने उनके सारे मंसूबों को नकारा है। उनकी पूरी सरकार को रिजेक्ट किया है।
जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया: रमन
रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पूरा आशीर्वाद और समर्थन दिया है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और गारंटी पर भरोसा जताया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो समय दिया और बीजेपी सरकार की जो साढ़े 9 साल की उपलब्धियां हैं, जनता ने उस पर भरोसा जताया है।
रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। ये प्रथम चरण के चुनाव में स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित तौर पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
क्या है छत्तीसगढ़ का गणित?
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, इसमें से 10 सीट एससी के लिए और 29 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। अगर मतदाता की बात करें तो प्रदेश में कुल 2,03,80,079 रजिस्टर्ड वोटर हैं। यानी 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा,3 दिन बारिश होने की संभावना